For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पेटीकोट पहनते समय न करें ये गलतियां, जानें साड़ी में खूबसूरत लुक के लिए पेटीकोट पहनने का सही तरीका

|

साड़ी पहनना हर महिला को पसंद होता है। स्पेशल और खूबसूरत लुक के लिए महिलाएं साड़ी पहनती है। आजकल की लड़कियों में साड़ी पहनने का क्रेज तो है लेकिन लड़कियों को साड़ी बांधनी नहीं आती है। बता दें कि जब तक साड़ी को सही से ड्रेप ना किए जाए साड़ी का लुक निखरकर नहीं आता है। कई बार महिलाएं साड़ी तो सही से ड्रेप करती है लेकिन इसके बाद भी साड़ी सहीं नहीं लगती है, अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है तो इसका मतलब आपने सही तरीके से पेटीकोट कैरी नहीं किया है। सही तरीके से पेटीकोट ना पहनने से सारा लुक खराब हो सकता है। साड़ी में खूबसूरत लुक के लिए पेटीकोट को सही तरीके से पहनना जरुरी है। चलिए जानते हैं पेटीकोट पहनने का सही तरीका।

Wear Petticoat In A Right Way

कितनी हाइट पर पेटीकोट पहनें
पेटीकोट पहनते समय इस बात खास ध्यान रखना चाहिए कि आप पेटीकोट को किस हाइट पर पहन रहे हैं। ज्यादा लंबा और छोटा पेटीकोट आपके साड़ी लुक को खराब कर सकता है। जब भी आप पेटीकोट लेने जाए तो अपनी हाइट के अनुसार पेटीकोट लें। पेटीकोट को नाभि से ज्यादा ऊपर नहीं बाधना चाहिए इससे साड़ी की फिटिंग खराब हो सकती है। बता दें कि अगर आपकी लोअर बॉडी की हाइट कम है तो आप नाभी के नीचे साड़ी बांधे। अगर आपकी लोअर बॉडी की हाइड ज्यादा है तो आप नाभी के ऊपर साडी ड्रेप कर सकते है। पेटीकोट की लंबाई हमेशा एकल तक होनी चाहिए। ज्यादा लंबा पेटीकोट पहनने से चलने में दिक्कत आती है वहीं छोटा पेटीकोट साड़ी लुक को खराब करता है।

Wear Petticoat In A Right Way

किस तरफ बांधे पेटीकोट
पेटीकोट के साइज तय करने के बाद पेटीकोट को सही तरीके से बाधना जरुरी है। आजकल की महिलाओं को पता नहीं होता है कि पेटीकोट की डोर किस तरफ बांधनी है। पेटीकोट का डोर साड़ी के पल्लू के हिसाब से बांधना होता है। उल्टे पल्ले की साड़ी पहनने के लिए आप राइट साइड पर पेटीकोट बांधे। अगर आप सीधे पल्ले की साड़ी पहनती है तो पेटीकोट को लेफ्ट साइड में बांधे। पेटीकोट का डोरी हमेशा कॉटन वाला होना चाहिए। कॉटन वाली डोरी की गांठ जल्दी नहीं खुलती है वहीं सॉटन और सिल्क की डोरी की गांठ धीरे धीरे खुलने लग जाती है जिससे पेटीकोट ढीला पड़ जाता है।

खूबसूरत लुक के लिए फेसकट के अनुसार पहले ऑक्सिडाइज्ड झुमके, जानें आपके फेस कट के लिए कौन से झुमके है बेस्टखूबसूरत लुक के लिए फेसकट के अनुसार पहले ऑक्सिडाइज्ड झुमके, जानें आपके फेस कट के लिए कौन से झुमके है बेस्ट

English summary

How To Wear Petticoat In A Right Way In Hindi

Fashion Tips: Learn How To Weare right way petticoat In Hindi. Read On.
Desktop Bottom Promotion