For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अपने दिवाली के हेयरस्टाइल को दें गजरे के साथ स्टनिंग लुक

|

गजरा एक फूलों की माला है जिसे भारत में महिलाओं द्वारा उत्सव के अवसरों पर खास तौर से पहना जाता है। और अगर उत्सव दिवाली का हो तो इसकी बात ही निराली हो जाती है। आम तौर पर विभिन्न प्रकार के चमेली के फूलों से गजरे बने होते हैं लेकिन गुलाब, कैसेंड्रा और बारलेरिया भी गजरों में काफी यूज किए जाते हैं।

दिवाली पर जब आप खास तौर से अपने बालों को स्टाइल करती हैं तो अपने बालों को गजरा से सजाना भी पसंद करती हैं। बदलते चलन के साथ आप अपने बालों को गजरे से सजाने के लिए तरह-तरह के ट्रिक्स अपना सकती हैं। गजरा हेयर स्टाइल की खासियत यह है कि ये पूरे लुक को ट्रेडिशनल और एथनिक में बदल सकते हैं। ट्रेडिशनल और एथनिक लुक हर महिला को पसंद होता है।

गजरे से अपने बालों को कैसे स्टाइल करें?

गजरे से अपने बालों को कैसे स्टाइल करें?

नवरात्रि के साथ ही त्यौहारों का मौसम आ गया है। हमें यकीन है कि आप में से अधिकांश लोग अपने कपड़े और गहने तैयार करने में बिजी होंगी। अक्सर, हम अपने लुक्स के साथ सही हेयरडू के बारे में सोंचना भूल जाते हैं और फिर अंत में कुछ भी कर लेते हैं। हालांकि, अगर आप पूजा के लिए तैयार हो रहे हैं तो आपको अपने हेयर स्टाइल पर बहुत ध्यान देना होगा। गजरे कभी भी फैशन से बाहर नहीं जाते हैं और ये आपके बालों को अलग दिखाने का एक शानदार तरीका हैं। यहां हमने कुछ दिलचस्प गजरा हेयर स्टाइल सेलेक्ट किये हैं जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।

यहां सही गजरा हेयरडू के लिए कुछ टिप्स दिए गए हैं-

यहां सही गजरा हेयरडू के लिए कुछ टिप्स दिए गए हैं-

गजरे के रंग को अपनी ड्रेस के कलर से मिलाने की कोशिश करें या इसके अपोजिट चुनें।

स्टाइल स्टेटमेंट को बढ़ाने के लिए गजरा के साथ हेयर एक्सेसरीज कैरी करें।

छोटे बालो के लिए,अगर आप गजरे संग चोटी बनाना चाहती हैं तो बाल एक्सटेंशन जरूर करें।

गीले बालों में गजरा स्टाइल न करें।

हमेशा अच्छी तरह से मॉइस्चराइज़्ड बाल रखें।

गजरा चोटी - लंबे बालों के लिए बेस्ट

गजरा चोटी - लंबे बालों के लिए बेस्ट

ये नवरात्रि और दिवाली फेस्टिवल के लिए एकदम परफेक्ट हैं। लहराते और घुंघराले बालों के लिए इस हेयर स्टाइस के साथ परफेक्ट मैच है। इस लुक को पाने के लिए अपने लहराते बालों की एक ढीली चोटी बनाएं और उसके चारों ओर गजरा बांधें, जिससे ट्विस्टेड पैटर्न बन जाए। सामने के बालों और वोइला से सिंपल ट्विस्ट बनाएं, आप इस लुक को 15 मिनट में सेट हो जाएंगे।

लूज कर्ल्स के साथ ट्रेंडिंग हेयरस्टाइल

लूज कर्ल्स के साथ ट्रेंडिंग हेयरस्टाइल

लूज कर्ल के साथ इसमें गजरा आपके स्टाइल को अलग लुक दे देता है। ढीले कर्ल को खुले बालों के साथ फ्लॉन्ट कर सकते हैं। हालांकि, जब आप लूज कर्ल कहते हैं, तो यह ट्विस्ट और नॉट्स, और मिनी ब्रैड्स भी अधिक आकर्षण जोड़ नजर आता है।

गजरे के साथ स्लीक बन

गजरे के साथ स्लीक बन

गजरा आपके फेस्टिवल लुक के हेयरस्टाइल को सजाने का एक शानदार तरीका है। ये बीच के बालों के साथ एक स्लीपी बन है और चारों ओर सुंदर मोगरा आंखों को भाता है। हमारा विश्वास करो, गजरे असली शो स्टीयर हैं।

मोगरा गजरा के साथ मेसी हाफ अपडू हेयरस्टाइल

मोगरा गजरा के साथ मेसी हाफ अपडू हेयरस्टाइल

ये एक हाफ अपडू हेयरस्टाइल है। गजरा को दोनों तरफ लेयर्ड में जोड़ता है। ये हेयरडू लहंगे के लिए और यहां तक कि गोल चेहरे या शॉर्ट हेयर वाली महिलाओं के लिए भी एक आदर्श गजरा हेयर स्टाइल है।

गॉर्जियस हाफ मून बन

गॉर्जियस हाफ मून बन

खूबसूरत गजरे से बने इस हाफ मून बन के साथ अपने ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट करें। यह हेयरडू पारंपरिक और सेमिट्रेडिशनल पोशाक के साथ अच्छी तरह से काम करता है। यह हाफ मून आपके बन को क्लासिक लुक देगा। आप या तो सामने के बालों के लिए छोटी चोटी बना सकते हैं या कुछ अच्छे ट्विस्ट भी कर सकते हैं।

गजरा के साथ लो बन

गजरा के साथ लो बन

अगर आप अपने लुक्स के साथ ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहती हैं, तो आप गजरा को सिंपल बन के चारों ओर गोल घेरे में पहन सकती हैं। यह भव्य दिखता है। गजरा पहनने का यह तरीका कभी भी आउट ऑफ स्टाइल नहीं हो सकता। अपने सामने के बालों में परतें बनाकर अपने बालों को और गहराई दें।

English summary

Most Beautiful Gajra Hairstyles for Diwali festival

Gajra is a flower garland that is worn by women in India especially on festive occasions. And if the festival is of Diwali, then its talk becomes unique. Gajras are generally made from different types of jasmine flowers but roses, Cassandra and Barleria are also used extensively in Gajras.
Story first published: Tuesday, September 20, 2022, 12:41 [IST]
Desktop Bottom Promotion