For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नवरात्रि 2022: पारंपरिक लहंगे छोड़,डांडिया और गरबा नाइट के लिए लहंगे के लेटेस्ट ऑप्शन

|

शानदार कलर्स, लाइट्स, म्यूजिक, और गुड वाइब्स के साथ नौ दिनों तक फैले उत्सवों के साथ, नवरात्रि खास हो जाती है। हालांकि डांडिया नाइट्स के बारे में सोचते समय जो पहला पहनावा दिमाग में आता है, वह है पारंपरिक लहंगा चोली जिसमें ढेर सारे रंग और मिरर वर्क होता है, क्यों न इस नवरात्रि में अपने लुक को निखारने के लिए कुछ ट्रेंडी और अपरंपरागत कोशिश करें? इन मिक्स नवरात्रि लुक्स को न्यू फैशन ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है ताकि आपके आउटफिट के साथ गरबा मूड को बढ़ाया जा सके।

अगर आप ठेठ घाघरा को छोड़ना चाहते हैं, तो अपनी मिरर वाली चोली को डेनिम के साथ पेयर करें और दुपट्टे को एक कंधे के ऊपर से ड्रेप करें और दूसरे छोर पर साड़ी की तरह प्लीट्स को टक करें। अधिक ग्लैमर जोड़ने के लिए, अपनी कमर पर एक बेल्ट बांधें और बहुरंगी झुमके पहनें। लहंगे नवरात्रि में बेस्ट आउटफिट एररलेस ऑप्शन हैं। आजकल लहंगे को एक कैटेगरी में डिफाइन नहीं कर सकते। इसके अलावा, यह सबसे अच्छे भारतीय आउटफिट में से एक है जो किसी भी प्रकार के बॉडी के अनुरूप है। अलग-अलग तरह के लहंगे पहनकर हर आप बेहद खूबसूरतदिखती है।

अनारकली लहंगा

अनारकली लहंगा

अनारकली लहंगा एथनिक पोशाक है जो हमेशा के लिए पसंदीदा और उत्तम दर्जे का नवरात्रि ऑप्शन होती है। कालिदार लहंगे के अलग-अलग डिज़ाइन हैं जैसे 8 काली, 16 काली, 32 काली, और इस पर निर्भर करता है कि आप कितनी चमक चाहते हैं? इसके अलावा अम्ब्रेला स्टाइल फ्लेयर के लिए भी उतना ही लोकप्रिय है। सभी लहंगों में अनारकली लहंगा या अम्ब्रेला लहंगा सबसे अच्छा फ्लेयर देता है। साथ ही यह स्टाइल कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होगा। फेस्टिवल के बाद भी आप इसे किसी भी अवसर पर पहन सकती हैं।

पेप्लम स्टाइल- लहंगे का लेटेस्ट स्टाइल

पेप्लम स्टाइल- लहंगे का लेटेस्ट स्टाइल

पेप्लम लहंगा में एक बड़ा एथनिक फैशन मोमेंट है। आप केवल आधुनिक दिखना चाहती हैं तो यह एक आदर्श विकल्प है। साथ ही, पेप्लम ब्लाउज़ को कमर तक सिलवाया जाता है और कमर के नीचे फ्लेयर किया जाता है। इस फ्लेयर्ड स्टाइल के बारे में और भी खास बात यह है कि यह बेहद आरामदायक है। इसे पहन कर आप कंफर्टेबल महसूस करेंगी साथ ही फेस्टिवल को बिना परेशानी इन्जॉय कर सकेंगी।

जैकेट स्टाइल लहंगा- इंडो-वेस्टर्न लहंगे

जैकेट स्टाइल लहंगा- इंडो-वेस्टर्न लहंगे

जब भारतीय त्योहारों की बात और और उनमें भी दुर्गा पूजा की बात हो तो कुछ अलग ही तरह से तैयार होने का आप को मन करता है। तो विभिन्न प्रकार के लहंगे से भव्य कुछ भी नहीं होता है। जैकेट स्टाइल लहंगा लहंगे के बेहतरीन प्रकारों में से एक है। अगर आप पूजा या फिर गर्बा और डांडिया नाइट में इसे आराम से कैरी कर डांस के मजे ले सकती हैं।

लेयर्ड लहंगा- स्टनिंग स्टाइल

लेयर्ड लहंगा- स्टनिंग स्टाइल

लेयर्ड या रफल्ड लहंगे सबसे ज्यादा चलन में हैं। इसके अलावा, इसने लहंगा चोली के डिफिनेशन को बदल दिया। यह वेस्टर्न गाउन और इंडियन लहंगे का कॉम्बिनेशन है। आजकल फैशन का चलन पूरी तरह बदल चुका है। फेमिनिन लुक देने के लिए महिलाएं रफल्ड लहंगा पहनना पसंद करती हैं। साथ ही, आप इस स्टाइल के साथ रफल्ड दुपट्टा भी चुन सकती हैं।

कुर्ती स्टाइल लहंगा

कुर्ती स्टाइल लहंगा

कुर्ती शैली इन दिनों एक बहुत ही नई और वर्साटाइल स्टाइल है। इसके लिए आप लहंगे के साथ कुर्ती ट्राई कर सकती हैं। उनमें से एक डिजाइन में जोर से होना चाहिए। अगर आप सिंपल कुर्ती पहनती हैं तो एम्बेलिश्ड लहंगे के साथ जरूर जाएं। और अगर आप हैवी कुर्ती ट्राई करती हैं तो सिंपल प्लेन लहंगा पेयर करें।

एसिमेट्रिक लहंगा- फंक्शंस में स्टाइलिश दिखें

एसिमेट्रिक लहंगा- फंक्शंस में स्टाइलिश दिखें

एसिमेट्रिक लहंगा पैटर्न बहुत आधुनिक है। यह परफेक्ट इंडो-वेस्टर्न लुक देता है। दुर्गा पूजा में जाने के लिए एसिमेट्रिक लहंगा स्टाइल आपके लिए परफेक्ट है। साथ ही, इसके साथ ही आप नवरात्रि के बाद भी किसी पार्टी फंग्शन में रिसेप्शन, संगीत या शादी के समय स्टनिंग लुक के साथ कैरी कर सकती है।

English summary

Navratri 2022: latest fashion Lehenga for dandiya and Garba night

With nine days of festivities brimming with spectacular colours, lights, music, and good vibes, Navratri becomes special. Though the first outfit that comes to mind when thinking of dandiya nights is the traditional lehenga choli with lots of colors and mirror work, why not try something trendy and unconventional to flaunt your look this Navratri? These mix Navratri looks are designed keeping in mind the new fashion trends to enhance the garba mood with your outfit.
Story first published: Monday, September 19, 2022, 17:51 [IST]
Desktop Bottom Promotion