For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शादी के दिन बिना डाइटिंग स्लिम दिखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

|

शादी हर लड़की के लिए खास होती हैं। शादी के समय लड़किया अपनी फिटनेस को लेकर काफी कॉन्शियस हो जाती है। पतली दिखने के लिए लड़कियां कई महीने पहले ही डाइटिंग शुरू कर देती हैं। कुछ लड़किया बिना जिम जाएं पतली दिखना चाहती है।

Tips To Look Slim In Wedding

अगर आप भी बिना जिम जाएं पतली दिखना चाहती है तो हम आपको टिप्स बताने जा रहे है, जिससे की मदद से आप स्लिम दिखेंगी। चलिए जानते हैं टिप्स।

लहंगे का फ्रैबिक

लहंगे का फ्रैबिक

दुल्हन को अपना ब्राइडल लहंगे का चुनाव सोच समझ चयन करें। लहंगे के फैब्रिक आपको स्लिम दिखाने में मदद करता है। पतला दिखने के लिए आप जॉर्जेट, सॉटन और क्रेप फ्रैबिक वाला लहंग लें। सिल्क और नेट जैसे फ्रैबिक बिल्कुल ना लें क्योंकि इससे आप मोटी नजर आएंगी।

वेडिंग सीजन: सब्यसाची मुखर्जी का लेटेस्ट लहंगे का कलेक्शन, इन डिजाइन से लें टिप्सवेडिंग सीजन: सब्यसाची मुखर्जी का लेटेस्ट लहंगे का कलेक्शन, इन डिजाइन से लें टिप्स

लहंगे का डिजाइन

लहंगे का डिजाइन

शादी में लड़िकयां अक्सर भारी भरकम लहंगा पसंद करती है। जो कि सही नहीं है। जब आप पतला दिखना चाहती है तो आप छोटे डिजाइन वाले लहंगा लेना चाहिए। पतले दिखने के लिए पतले बार्डर वाला लहंगा लेना चाहिए।

गणेश चतुर्थी पर महाराष्ट्रीयन साड़ी लुक और मेकअप के लिए ट्राई करें ये टिप्सगणेश चतुर्थी पर महाराष्ट्रीयन साड़ी लुक और मेकअप के लिए ट्राई करें ये टिप्स

स्लीव डिजाइन

स्लीव डिजाइन

स्लिम दिखने के लिए लहंगे का फ्रैबिक जितना जरुरी होता है उतना जरुरी लहंगा का डिजाइन भी होता है। ब्लाउज के फ्रैबिक और स्लीव का खास ध्यान रखना होता है। लहंगा का ब्लाउज नेट या फिर शी थ्रू फ्रैबिक का होना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि उनकी बाजू की लंबाई कोहनी तक हो जिससे आप स्लिम दिख सकें।

हरतालिक तीज पर इन मेहंदी के डिजाइन को लगाकर बढ़ाएं हाथों की खूबसूरतीहरतालिक तीज पर इन मेहंदी के डिजाइन को लगाकर बढ़ाएं हाथों की खूबसूरती

लहंगे का कलर

लहंगे का कलर

आजकल लड़कियां मल्टीकलर का लहंगा पहनती हैं। लेकिन स्लिम दिखने के लिए आप एक ही कलर का लहंगा लेना चाहिए। स्लिम दिखने के लिए आप एक ही कलर जैसे रेड, वाइन कलर के लहंगे का यूज कर सकती हैं।

सिल्क की साड़ी की चमक बनाए रखने के लिए इस तरह से करें वॉशसिल्क की साड़ी की चमक बनाए रखने के लिए इस तरह से करें वॉश

ज्वैलरी

ज्वैलरी

शादी में पतला दिखने के लिए आपकी ज्वैलरी भी बहुत जरुरी है। आप अपने चेहरे के आकार और गर्दन को ध्यान में रखकर अपने ब्राइडल ज्वैलरी का चुनाव करें। अगर आपक चेहरा फैटी है तो आप गोल माग टीका लेने से बचे। इसके बदले आप डिफरेंट डिजाइन वाले मांग टीका का यूज कर सकती हैं। शानदार लुक के लिए आप रानी हार का चयन कर सकती हैं।

सिल्क की साड़ी की चमक बनाए रखने के लिए इस तरह से करें वॉशसिल्क की साड़ी की चमक बनाए रखने के लिए इस तरह से करें वॉश

दुपट्टा

दुपट्टा

लहंगा का दुपट्टा आप कैसे करती हैं ये भी बहुत जरुरी होता है। पतला दिखने के लिए आप दुपट्टा ऐसे लें जिससे लहंगे पर ट्रैंगल आकार में गिरे और प्लीट्स को हमेशा पतला रखें।

इस रक्षाबंधन हाथों पर लगाएं ये सिंपल मेहंदी डिजाइन, देखें फोटोइस रक्षाबंधन हाथों पर लगाएं ये सिंपल मेहंदी डिजाइन, देखें फोटो

English summary

Tips To Look Slim In Your Wedding Day in Hindi

Here We Are Talking About Beauty Tips Use These Tips To Look Slim In Wedding. Read On.
Desktop Bottom Promotion