For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक के लिए कैरी करें पापा और भाई के कपड़े

|

कोरोना काल में लड़कियां घर में आरामदायक कपड़े पहनना पसंद करती हैं। आप भी घर पर कंफर्टेबल और क्यूट लुक के लिए भाई या फिर पापा के कपड़े पहन सकते हैं।

Women Fashion

आप अपने पति, भाई और पापा के कपड़े से स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक कैरी कर सकते हैं। चलिए जानते हैं पापा, भाई और पति के कपड़ों को स्टाइलिश अंदाज में कैरी करने का तरीका।

जींस के साथ कैरी करें लूज टी शर्ट

जींस के साथ कैरी करें लूज टी शर्ट

कूल और स्टाइलिश लुक के लिए आप जींस के साथ लूज टीशर्ट कैरी कर सकती हैं। इन दिनों लूज टी शर्ट काफी ट्रेंड में भी हैं। कंफर्टेबल और स्टनिंग अंदाज के लिए जींस के साथ आप भाई या फिर पापा की लूज टीशर्ट कैरी कर सकते हैं।

जींस नहीं लेदर पैंट्स का है ट्रेंड, स्टाइलिश लुक के लिए इस तरह करें कैरीजींस नहीं लेदर पैंट्स का है ट्रेंड, स्टाइलिश लुक के लिए इस तरह करें कैरी

व्हाइट शर्ट

व्हाइट शर्ट

पापा या भाई की व्हाइट शर्ट से आप स्टाइलिश लुक कैर कर सकती हैं। आप व्हाइट शर्ट को स्कर्ट के साथ कैरी कर सकती हैं। आप व्हाट शर्ट के साथ क्रॉप स्वेटर और व्हाइट स्नीकर कैरी कर सर्दियों में स्टाइलिश लग सकती हैं।

सर्दियों में दिखना है स्टाइलिश तो इस तरह कैरी करें स्वेटर और जैकेटसर्दियों में दिखना है स्टाइलिश तो इस तरह कैरी करें स्वेटर और जैकेट

डेनिम शर्ट

डेनिम शर्ट

आप अपने भाई और पापा की डेनिम शर्ट को जैकेट की तरह कैरी कर सकती हैं। आप व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस के साथ जेनिम शर्ट को जैकेट की तरह कैरी कर सकती हैं। आप लूज शर्ट के साथ भी डेनिम शर्ट कैरी कर सकते हैं।

हनीमून को एक्साइटेड बनाने के लिए पैकिंग के दौरान इन बातों का रखें ध्यानहनीमून को एक्साइटेड बनाने के लिए पैकिंग के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

Winters में Sweater पहन कर सोने से हो सकती है Heart Problem ? | Boldsky
लूज शर्ट को बनाएं ड्रेस

लूज शर्ट को बनाएं ड्रेस

स्टनिंग और खूबसूरत लुक के लिए आप ओवर साइज टी शर्ट की टॉप की तरह कैरी कर सकती हैं। ओवर साइज टी शर्ट के साथ आप ओवर साइज शर्ट कैरी कर सकती हैं। इससे ना केवल आपको स्टाइलिश बल्कि कंफर्टेबल लुक भी मिलेगा। इस लुक को आप हाउस पार्टी के दौरान भी कैरी कर सकती हैं।

कर्वी फिगर की महिलाएं स्लिम दिखने के लिए इन ज्वेलरी का कर सकती हैं इस्तेमालकर्वी फिगर की महिलाएं स्लिम दिखने के लिए इन ज्वेलरी का कर सकती हैं इस्तेमाल

English summary

Wear Mens Clothes for a stylish and comfortable look

Women Fashion Tips: Wear Mens Clothes for a stylish and comfortable look. Have A look.
Story first published: Tuesday, January 4, 2022, 16:26 [IST]
Desktop Bottom Promotion