For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दिलाए ठंडक का एहसास कोकोनट वॉटर लेमोनेड

|

अगर आप चिन्‍नई या बगलुरू में रहते हैं तो आपको नारियल पानी का महत्‍व काफी अच्‍छी तरह से पता होगा। नारियल पानी ना केवल गले की प्‍यास बुझाता है बल्‍कि यह पोषण से भी भरा होता है। अगर आपको नारियल पानी पीना काफी पसंद है तो आप उससे लेमोनेड बना कर हर किसी का दिल खुश कर सकते हैं।

READ: लेमोनेड पी कर भगाइये गर्मी को

जी हां, कोकोनट वॉटर लेमोनेड पीने में काफी टेस्‍टी होता है। यह चटपटा कूल ड्रिंक बच्‍चे क्‍या बड़ों को भी काफी भायेगा। आइये जानते हैं इस टेस्‍टी रेसिपी को बनाने की विधि।

Coconut Water Lemonade

कितने- 2 सदस्‍यों के लिये

सामग्री-

  • ताजा नींबू का जूस- 2 चम्‍मच
  • ताजा नारियल पानी- 500 एमएल
  • नमक- 1/4 चम्‍मच
  • काली मिर्च-1/2 चम्‍मच
  • शक्‍कर- 4 चम्‍मच
  • थोड़ी सी पुदीने की पत्‍तियां और नींबू की स्‍लाइस- गार्निश करने के लिये
  • आइस क्‍यूब्‍स- 6-8

विधि -

  1. एक जार में नारियल पानी, नींबू जूस, शक्‍कर, नमक, काली मिर्च को एक साथ मिक्‍स कर के कुछ देर के लिये फ्रिज में ठंडा होने के लिये रख दें।
  2. फिर इसे आइस क्‍यूब डाले गए ग्‍लास में उडे़लें।
  3. ऊपर से नींबू की स्‍लाइस और पुदीने की पत्‍तियों से गार्निश करें।
  4. आपका कूल ड्रिंक दोस्‍तों को सर्व करने के लिये बिल्‍कुल तैयार है।

* अगर आप भी इस तरह की कोई रेसिपी शेयर करना चाहती हैं तो, हमें कमेंट बॉक्‍स में लिखना ना भूलें।

English summary

Coconut Water Lemonade

Here we are sharing an ultimate summer drink recipe which is called Coconut Water Lemonade.
Story first published: Tuesday, September 1, 2015, 16:17 [IST]
Desktop Bottom Promotion