For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

प्रोटीन और टेस्‍ट से भरी ओट्स टिक्‍की

|

आलू की टिक्‍की तो आपने बहुत ही खाई होगी लेकिन अगर आप वेट को लेकर हमेशा सतर्क रहती हैं, तो आलू की नहीं बल्‍कि अब ओट्स की टिक्‍की खाइये।

सेहतमंद ओट्स लेमन राईससेहतमंद ओट्स लेमन राईस

इस ओट्स की टिक्‍की को आप चटनी या दही के साथ सर्व कर सकती हैं। या फिर इन टिक्‍कियों को बर्गर के बीच में डाल कर शाम का नाश्‍ता तैयार कर सकती हैं।

पौष्टिकता से भरा ओटमीलपौष्टिकता से भरा ओटमील

जैसा की आप सब जानते हैं कि ओट्स में बहुत ही पोषण होते हैं। अगर आप जिम जाती हैं तो आपको प्रोटीन के लिये ओट्स जरुर खाने चाहिये। तो अगर आपको भी ये ओट्स टिक्‍की बनानी है तो यहां उसकी आसान सी रेसिपी पढ़ना ना भूलें।

Oats Tikkis Recipe

सामग्री -

  • 1 कप ओट्स
  • 1/2 कप दरदरा पिसा हुआ ओट्स
  • 1/4 कप घिसी पनीर
  • 1/2 कप उबला और मैश किया आलू
  • मटर
  • 1 बड़ा प्‍याज
  • कार्न
  • अदरक लहसुन और हरी मिर्च का पेस्‍ट
  • नमक
  • नींबू का जूस
  • गरम मसाला
  • अमचूर पावडर
  • 1/2 कप दूध
  • तेल

विधि -

  1. सभी सामग्रियों को (दूध, दरदरा पिसा ओट्स और तेल को छोड़ दें) अच्‍छी प्रकार से एक साथ मिक्‍स कर लें।
  2. अब इससे छोटी छोटी टिक्‍कियां बनाएं, लगभग 2 इंच की।
  3. अब इन टिक्‍कियों को दूध में डुबोएं और फिर इन्‍हें दरदरे पिसे ओट्स में अच्‍छी प्रकार से लपेट लें।
  4. एक पैन में तेल गरम करें, उसमें टिक्‍कियों को तल लें। टिक्‍कियों के साइड में थोड़ा तेल डालें जिससे वह अच्‍छी प्रकार से पक जाएं।
  5. इन्‍हें तब तक पकाएं जब तक कि ये गोल्‍डन ब्राउन ना हो जाएं।
  6. एक बार पक जाने पर इन्‍हें टिशू पेपर पर निकालें।
  7. फिर इन्‍हें प्‍लेट पर सजाएं और दही या हरी चटनी के साथ सर्व करें।

टिप: टिक्‍की को टेस्‍टी बनाने के लिये टिक्‍की को बनाते वक्‍त उसके बीच में चीज़ का एक छोटा क्‍यूब रख दें। जब बीच में रखा यह चीज़ का टुकड़ा दबाया जाएगा तो इसका टेस्‍ट बड़ा ही अच्‍छा लगेगा।

English summary

Oats Tikkis Recipe

Oats tikkis are very healthy and full of protein. Serve it with green chutney or curd and enjoy it.
Desktop Bottom Promotion