For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मिक्स वेजिटेबल ब्रेड वड़ा आपके स्नैक्स को बनाएंगा टेस्टी

इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप रमजान के दिनों टेस्टी स्नैक्स के साथ स्वस्थ भी रह सकते हैं

By Shipra Tripathi
|

इन दिनों रमजान का पवित्र महीना चल रहा है जिसमें रोजेदार पूरे दिन व्रत रखते हैं, लेकिन सेहरी और इफ्तार का समय ऐसा होता है, जिसमें आप ये सोचते हैं कि आखिर ऐसा क्या बनाकर खाया जाए जो आपको स्वादिष्ट भी लगे और शरीर को कमजोरी भी महसूस ना हो, वैसे तो रमज़ान के दौरान बनाए जाने वाले सभी व्यंजन काफी लजीज और पौष्टिक होते हैं, जो शरीर को कमजोर नहीं पड़ने देते, लेकिन फिर भी आपके शरीर को प्रोटीन, विटामिन और अन्य पोषक तत्वों की भी जरूरत होती है, इसलिए आज हम आपको एक ऐसी ही रेसिपी बताने जा रहे हैं, जो आपके इफ्तार स्नैक्स को और भी टेस्टी बना देगी साथ ही इससे आपके शरीर को भरपूर मात्रा में एनर्जी भी मिलेगी, तो चलिए आज बनाते है मिक्स वेजिटेबल ब्रेड वड़ा।

Mix Vegetable Bread Vada

सर्व- 4 लोगों के लिए

कुकिंग का समय-30 मिनट

प्रीपेरेशन टाइम-20 मिनट

आवश्यक सामग्री:

  • ब्रेड स्लाइस- 3
  • ग्रेट किए गए गाजर - आधा कप
  • आलू उबला हुआ और मैश्ड - 1/2 कप
  • प्याज बारीक कटा हुआ - 1 कप
  • हरी मिर्च कटा हुआ - 2 चम्मच
  • कटा हुआ मिंट - एक मुट्ठी
  • कटा हुआ धनिया - एक मुट्ठी
  • गरम मसाला - 1 चम्मच
  • नमक - स्वादानुसार
  • जीरा - आधा चम्मच
  • चावल का आटा - 2 बड़े चम्मच
  • पानी - 1 कप
  • तेल - फ्राइंग के लिए

बनाने की विधि-
एक बड़े बाउल में पहले ब्रेड स्लाइसेस के टुकड़े कर लें और उसमें कसा हुआ गाजर, मैश्ड आलू, कटा हुआ प्याज और हरी मिर्च डालकर उसे अच्छी तरह से मिला लें, जिसके बाद इसमें चावल का आटा, गरम मसाला और जीरा पाउडर के साथ स्वादानुसार नमक मिलाकर इसे गूंथ लें, और नरम हो जाने पर उसके वड़े बना लें, अब कड़ाही लें और उसमें तेल डालकर उसे गर्म करें, जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें वड़े डालकर उन्हें तब तक तलें जब तक वो कुरकुरे ना हो जाएं, अच्छी तरह से तलने के बाद अब आप गर्मा-गर्म वड़ों को निकाल कर, पुदीने की चटनी या केचप के साथ सर्व कर सकती हैं।

Read more about: snacks
English summary

Mixed Vegetable Bread Vada

Through this article, we will tell you how you can stay healthy even with Tasty Snacks on Ramadan,
Story first published: Saturday, June 17, 2017, 14:00 [IST]
Desktop Bottom Promotion