For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

घर पर बनाएँ स्वादिष्ट इंदोरी पोहे

By Gauri Shankar Sharma
|

हालांकि हर घर में स्नेक्स बनाए जाते हैं पर इंदोरी पोहा की बात ही कुछ और है। लोगों में यह नाश्ता बहुत प्रसिद्ध है। वाकई में, आप पोहा बेचने वालों को कहीं भी यहाँ-वहाँ देखा सकते हैं और लोग भी इन्हें खाना पसंद करते हैं।

खास बात यह है कि यह नाश्ता ना केवल स्वादिष्ट है बल्कि स्वास्थ्यवर्धक भी है। इसलिए, शाम की चाय और इंदोरी पोहा का साथ हो, तो क्या बात है! हम आपको बताते हैं, इंदोरी पोहा को घर पर बनाने का तरीका।

 Yummy Teatime snack recipe: Indori Poha

सामग्री

  • एक कप चाँवल/पोहा
  • 2 टेबल स्पून कुकिंग ऑयल
  • 1 टी स्पून सरसों के दाने
  • 1 टी स्पून जीरा
  • 1 टी स्पून सौंफ के बीज/सौंफ
  • 1 टेबल स्पून कच्ची मूँगफली के दाने
  • ½ टी स्पून अदरक (कटी हुई)
  • 2 हरी मिर्च (अच्छी तरह कटी हुई)
  • 7-8 करी पत्ते
  • ½ टी स्पून हल्दी पाउडर
  • ½ टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • स्वादानुसार नमक और एक टेबल स्पून चीनी।

ऊपर से डालने के लिए

  • 2 टेबल स्पून धनिया पत्तियाँ (कटी हुई), 1 प्याज (कटा हुआ), ¼ कप अनार के दाने)

कैसे बनाएँ?

सूखे पोहे साफ कर लें और फिर पानी छिड़ककर गीला कर लें। जब पोहा पूरी तरह पानी सोख ले तो चीनी और नमक डालकर सही तरह मिलाएँ। अब कढ़ाई में तेल गरम कर सरसों के दाने डालें। जब ये तड़क जाएँ तो मूँगफली डालकर एक मिनट तक भूनें। एक मिनट बाद इसमें हरी मिर्च और करी पत्ते डालें और प्याज के भूरा होने तक पकायें।

अब इसमें सौंफ, अदरक, हल्दी, लाल मिर्च पाउडर डालकर कुछ मिनट और पकायें। पोहा डालें और अच्छी तरह मिलाएँ। कढ़ाई को किसी चीज से ढक दें और 5 मिनट दीमी आंच तक पकायें। आंच को बंद कर दें और इस पर कटे प्याज, हारा धनिया और अनार के दाने डालें।

आपका स्वादिष्ट इंदोरी पोहा तैयार है। आप इस पर नमकीन सेव भी बुरक सकते हैं। इंदोरी पोहा का चाय या कॉफी के साथ लुत्फ़ उठाएँ।

English summary

Yummy Teatime snack recipe: Indori Poha

This snack is very popular amongst people. In fact, you can see poha seller every here and there and people really love to eat this yummy snack.
Story first published: Thursday, June 29, 2017, 11:20 [IST]
Desktop Bottom Promotion