For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

संजय लीला भंसाली की नॉन पीरियड से लेकर पीरियड फिल्‍मों का फैशन विश्‍लेषण

|

संजय लीला भंसाली अपनी हर फिल्‍म से बॉलीवुड और बॉक्‍स ऑफिस पर धमाका कर देते हैं। भंसाली अपनी पहली फिल्‍म से लेकर अब तक की सभी फिल्‍मों में अलग-अलग रंगों को दिखाते हैं।

रंगों और कलाकारों के संगम से संजय लीला भंसाली की फिल्‍मों ने बॉलीवुड में फिल्‍मों के लिए एक अलग ही ट्रेंड सैट कर दिया है जिसका मुकाबला किसी और के लिए कर पाना बेहद मुश्किल है। भंसाली की अधिकतर फिल्‍में ऐतिहासिक कहानियों पर बनी हैं और इनमें पहने गए कॉस्‍ट्यूम भी उन कहानियों से ही जुड़े होते हैं।

fashion analysis on bhansali movies

इन फिल्‍मों में कपड़ों और कॉस्‍ट्यूम में कला निर्देशक और डिज़ाइनर्स का भी काफी योगदान रहता है। आज हम आपको भंसाली की कुछ ऐसी फिल्‍मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्‍होंने दर्शकों के दिल पर गहरी छाप छोड़ दी थी और इनके किरदारों को आज भी याद किया जाता है।

पद्मावती

पद्मावती

अभी तक ये फिल्‍म रिलीज़ नहीं हुई है लेकिन दर्शकों के बीच इसने अभी से ही धूम मचा रखी है। दीपिका के घूमस डांस से लेकर शाहिद का राजपूताना अंदाज़, सभी कुछ दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस फिल्‍म के कॉस्‍ट्यूम को डिज़ाइनर नीता लुल्‍ला ने बनाया है और तनिष्‍क की खूबसूरत ज्‍वेलरी ली गई है।

बाजीराव मस्‍तानी

बाजीराव मस्‍तानी

पेशवा बाजीराव, मस्‍तानी और काशीबाई की अनोखी प्रेम कहानी को दिखाने के लिए भंसाली असल में पेशवाओं के दौर में चले गए। महाराष्‍ट्रीयन कॉस्‍ट्यूम से लेकर ज्‍वेलरी और कपड़ों ने फिल्‍म को और भी ज्‍यादा खूबसूरत बना दिया था। दीपिका, रणवीर और प्रियंका तीनों ही अपने लुक में बेहद दमदार लग रहे थे।

गोलियों की रासलीला, रामलीला

गोलियों की रासलीला, रामलीला

संजय लीला भंसाली की अन्‍य पीरियड फिल्‍म थी रामलीला। इस फिल्‍म ने भी स्‍टाइल और कई अन्‍य कारणों से स्‍क्रीन पर अपना जादू बिखेरा था। पारंपरिक गुजराती कॉस्‍ट्यूम और ज्‍वेलरी में रणवीर, दीपिका और सुप्रिया पाठक सच में ही असली किरदार जैसे लग रहे थ। भंसाली की ये दूसरी गुजराती फिल्‍म थी।

गुज़ारिश

गुज़ारिश

भंसाली की इस फिल्‍म की कहानी उनकी बाकी फिल्‍मों से काफी अलग थी। इसमें शाही और राजसी लुक नहीं था। इसमें एक एंग्‍लो इंडियन की कहानी को दिखाया गया था। ऋतिक रोशन और ऐश्‍वर्या राय दोनों ही इसमें एंग्‍लो इंडियन के किरदार और कॉस्‍ट्यूम में नज़र आए थे। एंग्‍लो इंडियन ट्रेडिशन के अनुसार ऐश के बालों में फ्लोरल एसेसरीज़ भी लगाई गई थी।

देवदास

देवदास

भारत के प्रसिद्ध उपन्‍यासकार शरत् चंद्र चट्टोपाध्‍याय की रचना देवदास से भंसाली ने देवदास फिल्‍म का निर्माण किया था। ये फिल्‍म भंसाली की सबसे बेहतरीन फिल्‍मों में से एक है। इसमें बंगाल की एक प्रेम कथा को दिखाया गया था जिसमें देवदास, पारो और चंद्रमुखी के किरदार में शाहरुख खान, ऐश्‍वर्या राय और माधुरी दीक्षित नज़र आए थे।

हम दिल दे चुके सनम

हम दिल दे चुके सनम

इस फिल्‍म में सलमान खान, ऐश्‍वर्या राय और अजय देवगन सभी का अभिनय काफी दमदार था। गुजराती थीम पर बनाई गई भंसाली की ये पहली फिल्‍म थी। इसमें 90 के दशकी की पारंपरिक गुजराती परिवार को दिखाया गया था।

English summary

Fashion Analysis On Period And Non-Period Movies By Sanjay Leela Bhansali

From Padmavati to Devdas, SLBs movies have taught us the period and non-period style factors. Have a detailed look.
Story first published: Monday, November 13, 2017, 10:47 [IST]
Desktop Bottom Promotion