For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ढीले ब्लाउज को इस तरह कैरी कर खुद को दें स्टाइलिश लुक, हर कोई करेगा तारीफ

|
Blouse Design

भारत में साड़ी एक ऐसा पहनावा है जो हर भारतीय महिला का मुख्य परिधान माना जाता है। साड़ी को महिलाएं छोटे से लेकर बड़े अवसर, यहां तक की ऑफिस भी पहन कर जाती है। साड़ी पहनने के बाद हर महिला का लुक ही बदल जाता है। कई बार साड़ी के साथ कैरी किया गया ब्लाउज महिला की सुंदरता को और बढ़ा देता है। ब्लाउज भी कई स्टाइल के होते हैं। सिर्फ साड़ी ही नहीं लहंगा के साथ भी ब्लाउज कैरी किया जाता है। साड़ी का फैशन कभी जाता नहीं। आज भी लड़कियां कई अवसर पर अपनी मम्मी की साड़ी पहनना पसंद करती हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आप साड़ी के साथ का मेचिंग ब्लाउज कैरी नहीं कर पाते। क्योकि आपके डाइटिंग करने या अन्य कारणों की वजह से वो ढीला हो जाता है। और आपके पास इतना समय भी नहीं होता कि आप बाहर जाकर उसकी फिटिंग करवा सकें। ऐसे में आप ब्लाउज को अलग-अलग तरह से भी कैरी कर सकती हैं, जो आपके लुक को एक नया स्टाइल देगा। साथ ही लोग आपकी तारीफ करते नहीं रुकेंगे।

कोटी के साथ करें कैरी

आपको कहीं जाना है और आपके पास इतना समय नहीं है कि आप इसकी परफेक्ट फिटिंग करवा सकें। ऐसे में आप ब्लाउज को किसी कोटी के साथ कैरी कर सकती हैं। कोटी कैरी करने पर आपका लूज ब्लाउज दिखाई नहीं देगा। इतना ही नहीं आपका लुक भी काफी स्टाइलिश लगेगा। लेकिन ध्यान रखें कोटी साड़ी और ब्लाउज के रंग और डिजाइन के अनुसार ही होना चाहिए। प्रिंटेड ब्लाउज के साथ हमेशा कोशिश करें की सिंपल कोटी ही चुने। साड़ी और ब्लाउज सिंपल हो तो प्रिंटेड कोटी या थोड़ी स्टाइलिश कोटी कैरी करें।

Blouse Design

हुक से करें ब्लाउज की फिटिंग

ब्लाउज को अपनी फिटिंग का बनाने के लिए आप हुक की मदद भी ले सकती हैं। ब्लाउज के पीछे या साइड में आप हुक लगाकर कम समय में अच्छी फिटिंग पा सकती हैं। इससे आपके ब्लाउज को थोड़ा स्टाइलिश लुक भी मिलेगा। ब्लाउज में हुक से फिटिंग करने पर आपके ब्लाउज का डिजाइन भी खराब नहीं होगा। ना ही ये दिखने में बेकार लगेगा। वहीं गले का साइज बड़ा होने पर भी आप हुक लगाकर इसको प्रफेक्ट फिटिंग दें सकती हैं।


ब्लाउज को दें ऑफ शोल्डर लुक

ऑफ शोल्डर ड्रेस टॉप का ट्रेंड काफी तेजी से चल रहा है। कई महिलाएं अपने ब्लाउज को भी ऑफ शोल्डर सिलवाती हैं। अगर आपका ब्लाउज लूज हो गया है, तो आप इसे ऑफ शोल्डर लुक के साथ कैरी कर सकती हैं। ब्लाउज के गले को दोनों कंधों की तरफ से नीचे करके आप इसे पहन सकती हैं। ये साड़ी औऱ लहंगा दोनों के साथ अच्छा लुक देगा। अपने इस लुक को औऱ स्टाइलिश बनाने के लिए आप इसके साथ चोकर, नेकलेस कैरी कर सकती हैं।


डोरी से दें परफेक्ट फिटिंग

Blouse Design

कई ब्लाउज ऐसे होते हैं, जो लूज होने पर फिटिंग भी नहीं हो सकते। क्योकि फिटिंग करवाने पर ब्लाउज का डिजाइन और लुक खराब हो जाता है। ऐसे ब्लाउज को आप डोरी लगाकर यूज कर सकती हैं। डोरी लगाने से आपके ब्लाउज का लुक भी खराब नहीं होगा। और आपको एक परफेक्ट लुक भी मिल जाएगा। आप चाहें तो डोरी में लटकन का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

Read more about: fashion फैशन
English summary

Give yourself a stylish look by carrying a oversize blouse like this, everyone will praise in hindi

Saree fashion never goes away. Even today girls like to wear their mother's saree on many occasions. But many times it happens that you are not able to wear the matching blouse with the saree, because it becomes loose due to your dieting or other reasons. And you don't even have enough time to go out and get it fitted. In such a situation, you can carry the blouse in different ways.
Story first published: Wednesday, September 14, 2022, 14:19 [IST]
Desktop Bottom Promotion