For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जन्माष्टमी पर बाल गोपाल को पहनाएं ये लेटेस्ट ड्रेस और मुकुट, रंग बिरंगे कपड़ो में सुंदर दिखेंगे कान्हा जी

|

जन्माष्टमी का त्योहार देशभर में धूम धाम के साथ मनाया जाता है। जन्माष्टमी के दिन महिलाएं व्रत रखती है और भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करती है। जन्माष्टमी के दिन नन्हे कान्हा का श्रृंगार किया जाता है। भगवान श्रीकृष्ण के लिए नए कपड़े और आभूषण लगाएं जाते है और उसके बाद बाल गोपाल को सजाया जाता है।

Janmashtami

आजकल के मॉडर्न लाइफस्टाइल में श्रीकृष्ण के कपड़े और आभूषण में बहुत बदलाव आ गया है। आजकल बाल गोपाल के कपड़े भी काफी डिजाइनर हो गए है। मार्केट में कृष्ण भगवान के डिजाइनर कपड़े आसानी से मिल जाते है। इस जन्माष्टमी आप अपने कान्हा जी को डिजाइनर कपड़े और ज्वैलरी से सजा सकते है। चलिए देखते हैं भगवान श्रीकृष्ण के लिए ट्रेंडी और डिजाइनर कपड़े।

जयपुरी प्रिंट में कान्हा जी की ड्रेस

जयपुरी प्रिंट में कान्हा जी की ड्रेस

जन्माष्टमी पर कान्हा जी आप ट्रेंडी और खूबसूरत आउटफिट पहनाकर सजा सकते है। इस जन्माष्टमी आप कान्हा जी की जयपुरी प्रिंट वाला ये आउटफिट पहना सकते है। मैरुन कलर की जयपुरी प्रिंट ड्रेस के साथ राजस्तानी पगड़ी में बाल गोपाल खूबसूरत लग रहे हैं। इस जन्माष्टमी आप अपने कान्हा को जयपुरी प्रिंट वाला आउटफिट पहना सकते है।

जन्माष्टमी पर बच्चे को बनाना है श्रीकृष्ण तो, ऐसे तैयार करें घर के नन्हे कान्हा जी कोजन्माष्टमी पर बच्चे को बनाना है श्रीकृष्ण तो, ऐसे तैयार करें घर के नन्हे कान्हा जी को

गुजराती ड्रेस में बाल गोपाल

गुजराती ड्रेस में बाल गोपाल

आजकल मार्केट में बाल गोपाल के लिए ट्रेंडी और खूबसूरत आउटफिट आसानी से मिल जाते है। इस जन्माष्टमी आप अपने बाल गोपाल को गुजराती कढ़ाई और गुजराती प्रिंट वाला आउटफिट पहना सकते है। गुजराती ड्रेस के साथ बाल गोपाल को मैचिंग गुजराती स्टाइल मुकुट और ज्वैलरी पहनाएं। मोर पंख और बांसुरी कान्हा के रुप में चार चांद लगा देता है।

Janmashtami 2021: इस जन्माष्टमी पर करें राशिनुसार मंत्र का जाप, होगी अनन्य कोटि फल की प्राप्तिJanmashtami 2021: इस जन्माष्टमी पर करें राशिनुसार मंत्र का जाप, होगी अनन्य कोटि फल की प्राप्ति

गोटा पट्टी पीताम्बर

गोटा पट्टी पीताम्बर

श्रीकृष्ण को पीले कपड़े बहुत पसंद है। इसलिए अधिकतर लोग श्रीकृष्ण को पीले कलर कपड़े पहनाते है। जन्माष्टमी के दिन आप अपने बाल गोपाल को पीला गोटा पट्टी वाला ड्रेस से नया रुप दे सकते है। इसके साथ आप व्हाइट मोती वाली माला और मुकुट से कान्हा का श्रृंगार कर सकते हैं।

56 भोग में सबसे पहले कान्‍हा को क्‍यों चढ़ती है धन‍िए की पंजीरी, जानिए इसका वैज्ञान‍िक कारण56 भोग में सबसे पहले कान्‍हा को क्‍यों चढ़ती है धन‍िए की पंजीरी, जानिए इसका वैज्ञान‍िक कारण

फूलों वाली ड्रेस

फूलों वाली ड्रेस

बाल गोपाल के लिए आप कलरफुल ड्रेस भी ले सकते है। आजकल लोगों में कलरफुल ड्रेस लेने का ट्रेंड काफी पॉपुलर है। लोग अपने कान्हा का श्रृंगार करने के लिए फूलों वाली ड्रेस लें। भगवान श्री कृष्ण को फूलों की ड्रेस के साथ फूलों की माला पहनाएं। इसके बाद उन्हें फुलों वाला मुकुट जरुर लगाएं । अंत में मोर पंख से अपने बाल गोपाल का श्रृंगार करें।

जन्माष्टमी के दिन खूबसूरत लुक महिलाएं पहनें ये आउटफिट्स, जानें स्टाइलिंग टिप्सजन्माष्टमी के दिन खूबसूरत लुक महिलाएं पहनें ये आउटफिट्स, जानें स्टाइलिंग टिप्स

मोरपंख ड्रेस

मोरपंख ड्रेस

आजकल श्रीकृष्ण के लिए मार्केट में मोरपंख ड्रेस काफी ट्रेंड में है। बाल गोपाल को मोर पंख बहुत ही पसंद है। बिना मोरपंख श्रीकृष्ण का श्रृंगार अधुरा माना जाता है। आप अपने बाल गोपाल को मोरपंख ड्रेस पहना सकते है। मोरपंख ड्रेस के साथ व्हाइट मोती की माला और स्टोन वर्क वाला मुकुट से श्रीकृष्ण का श्रृंगार करें।

English summary

Latest Bal Gopal Dress Design For krishna On Janmashtami

Janmashtmi Special 2021: Best Kanha Dress Design For krishna On Janmashtmi. Have A Look.
Story first published: Saturday, August 28, 2021, 13:53 [IST]
Desktop Bottom Promotion