For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

स्वेटर को ऑफिस में करना है कैरी तो इन स्टाइलिंग टिप्स की लें मदद

|

अब धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है और ऐसे में आपने भी स्वेटर पहनना शुरू कर दिया होगा। स्वेटर एक ऐसा विंटर वियर है, जिसे आमतौर पर केजुअल्स में ही पहना जाता है। हालांकि अगर आप चाहें तो बढ़ती ठंड में इसे ऑफिस में भी पहन सकती हैं। अमूमन घर से बाहर निकलते समय अधिक ठंड लगती है और इसलिए ठंड से बचने का एक बेहतर उपाय है स्वेटर पहनना। हालांकि ऑफिस में स्वेटर पहनते समय आपको इस बात का भी ध्यान रखना होता है कि आप अपने प्रोफेशनल लुक को यूं ही बरकरार रख सकें। तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि ऑफिस में स्वेटर को किस तरह करें कैरी-

करें लेयरिंग

करें लेयरिंग

ऑफिस में स्वेटर पहनने का एक बेहतरीन तरीका है इसकी लेयरिंग करना। मसलन, आप शर्ट विद जींस लुक के साथ स्वेटर की लेयरिंग कर सकती हैं। यह एकदम चिक लुक देता है। हालांकि स्वेटर की लेयरिंग करते हुए एक स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप शर्ट की स्लीव्स को हल्का सा बाहर निकालकर उसे स्वेटर से मोड़ लें।

थ्री फोर्थ पैंट के साथ करें स्टाइल

थ्री फोर्थ पैंट के साथ करें स्टाइल

यह भी स्वेटर को स्टाइल करने का एक बेहतरीन तरीका है। इस लुक में आप प्रिंटेड स्वेटर के साथ थ्री फोर्थ पैंट को स्टाइल करें। इस तरह की पैंट आपके आउटफिट में लेंथ को एड करते हैं। साथ ही आपको एक रिलैक्स्ड लुक देते हैं। इस तरह से स्वेटर को स्टाइल करते हुए आप ऑफिस में तो कैरी कर ही सकती हैं, वहीं आउटिंग के लिए भी यह स्वेटर को स्टाइल करने का अच्छा ऑप्शन है।

स्वेटर विद जैकेट लुक

स्वेटर विद जैकेट लुक

इस तरह स्वेटर को स्टाइल करने का लाभ यह है कि यह आपको प्रोफेशनल लुक तो देता है ही, साथ ही कड़कड़ाती ठंड से भी बचाता है। इसके लिए आप प्लेन व्हाइट स्वेटर को बेस की तरह पहनें और फिर उसके उपर आप कलर्ड जैकेट को पहन सकती हैं। आप शार्ट जैकेट से लेकर लॉन्ग जैकेट को स्टाइल कर सकती हैं। यह आपको एक मॉडर्न व स्टाइलिश लुक देगा। ऑफिस में स्टाइलिश लुक पाने का यह अच्छा ऑप्शन है।

ओवरसाइज्ड स्वेटर विद कूलाट्स

ओवरसाइज्ड स्वेटर विद कूलाट्स

कूलाट्स वर्क फैशन में एसेंशियल है और आप इन्हें शर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। लेकिन जब ठंड का मौसम हो तो आप कूलाट्स को शर्ट की जगह ओवरसाइज्ड स्वेटर के साथ पेयरअप करके पहनें और एक स्टाइलिश प्रोफेशनल लुक पाएं।

स्वेटर विद स्कर्ट

स्वेटर विद स्कर्ट

अगर आप ऑफिस में स्वेटर पहनकर एक एलीगेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो आपको यह स्टाइल ट्राई करना चाहिए। इसके लिए आप व्हाइट या रेड स्वेटर पहनकर उसके उपर स्कर्ट पहनें। स्वेटर के उपर आप पेंसिल स्कर्ट या स्कर्ट टीमअप कर सकती हैं। वहीं आप इसके साथ स्टॉकिंग्स को भी टीमअप कर सकती हैं।

English summary

Style Tips For Women to Wear Sweater at Work

Here are the styling tips for women to wear sweater at work. Read on.
Story first published: Thursday, December 24, 2020, 14:35 [IST]
Desktop Bottom Promotion