For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ब्राइडल फैशन: शादी के जोड़े के साथ खूब जचेगी ऐसी नथ

By Super Admin
|

दुल्‍हन के श्रृंगार में नथ यानि नथुनिया को सबसे आकर्षक और अह्म माना जाता है। हर दुल्‍हन को वहां के परिवेश और समुदाय के हिसाब से नथ पहनाई जाती है और ये आन-बान-शान की निशानी माना जाता है।

Flipkart Sale! 80% Off on Fashion, 10% additional Savings With SBI Card (Only from Aug 10th to 12th)

आजकल दुल्‍हनें अपनी ड्रेस और ज्‍वैलरीके लेकर बहुत कर्न्‍सन हो गई हैं। ऐसे में वह नथ भी पैर्टन और स्‍टाइल के हिसाब से पहनती हैं।

ब्राइडल फैशन: साड़ी पहनने पर बनाएं इस तरह के गज़रे

मांगटीका और नेकलेस के अलावा, नथ भी श्रृंगार के दौरान बहुत महत्‍वपूर्ण होती है। नथ कई प्रकार की होती हैं जिनके बारे में आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे। आइए जानते हैं नथों के प्रकार:

बंगाली स्‍टाइल की नथ

बंगाली स्‍टाइल की नथ

अगर दुल्‍हन बांगली है तो उसे हल्‍के क्रॉफ्टवर्क वाले और चैन से जुड़ी हुई नथ को पहनना चाहिए।

रिंग वाली नथ

रिंग वाली नथ

अगर आप बहुत सिम्‍पल सी नथ पहनना चाहती हैं तो इसे ट्राई कर सकती हैं। ये काफी आकर्षक लेकिन सिम्‍पल है।

जड़ाऊ नथ

जड़ाऊ नथ

जड़ी हुई नथ शादी के दिन बेहद खास लुक देती है। आप इसे जड़े हुए लंहगे के साथ पहन सकती है।

मल्‍टीपल चेन वाली नोज़ रिंग

मल्‍टीपल चेन वाली नोज़ रिंग

तीन चैन वाली नथ को पहनकर देखिए, आपके चेहरे का लुक ही बदल जाएगा। यह एक ट्रेडीशनल लुक देता है और इसके साथ हैवी मांगटीका भी बहुत अच्‍छा लगता है।

सिर्फ एक रिंग वाली नथ

सिर्फ एक रिंग वाली नथ

अगर आप बहुत हैवी गेटअप में नहीं है तो इस तरीके की नथ को पहन सकती हैं। शादी के छोटे कार्यक्रमों में भी इसे पहना जा सकता है।

ब्रांज नोज़ रिंग

ब्रांज नोज़ रिंग

राजस्‍थानी लुक देने के लिए आप ब्रांज नोज़ रिंग को पहन सकती है। यह प्‍योर गोल्‍ड शेड की होती है और हल्‍का सा डल लुक देती है। इसके साथ हैवी झुमका बहुत सुंदर लगते हैं।

मराठी स्‍टाइल की नथ

मराठी स्‍टाइल की नथ

कई लड़कियों को मराठी नथ बहुत सुंदर लगती है। यह सफेद रंग की होती है जिसमें पर्ल होते हैं। आप इसे भी अपनी शादी के दिन पहन सकती हैं।

छोटी सी हूप नोज़ रिंग

छोटी सी हूप नोज़ रिंग

बड़ी सी नथ पहनने से अच्‍छा है कि आप छोटी सी ही नोज रिंग पहनें। यह पहनने और कैरी करने में आसान रहती है।

English summary

Types Of Bridal Naths To Flaunt At Your Wedding

Check out our list of bridal nath for the brides-to-be. Amp up your bridal jewellery with tip from here.
Desktop Bottom Promotion