For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ब्रेस्‍ट कैंसर के मरीज़ को जरुर पता होनी चाहिये ये 7 बातें

By Ruchi Jha
|

स्तन कैंसर विश्व में खतरनाक बीमारियों में दूसरे नंबर पर आता है, चमड़े का कैंसर पहले नंबर पर आता है। स्तन कैंसर के इलाज के बारे में जानने से पहले यह जानना ज़्यादा ज़रूरी है कि असल में स्तन कैंसर है क्या।

कोई भी बिमारी तभी होती है जब जीन (जिसका काम होता है सेल की बढ़ोत्तरी में मदद और उन्हें स्वस्थ्य रखना) में कुछ अजीबोगरीब बदलाव होते हैं।

हमारे शरीर में हर पल नए सेल बनते हैं और पुराने खत्म होते हैं। जब बिना किसी नियंत्रण के ज़्यादा सेल बनने लगते हैं तो यह ट्यूमर बन जाता है।

इसलिए अगर आप स्तन कैंसर के बारे में जानकारी रखते हैं तो आप इससे निजात भी पा सकते हैं। यहाँ पर सात चीज़ें बताई गई हैं जो हर स्तन कैंसर के रोगी के लिए महत्वपूर्ण हैं:

 1. इलाज में खर्च

1. इलाज में खर्च

स्तन कैंसर के इलाज में काफी खर्च आता है और अगर आपका हेल्थ कवर है तब भी आपको यह भारी पड़ सकता है। दवाई का खर्च तो है ही, साथ ही साथ सर्जरी, रेडिएशन और आने जाने का खर्चा भी है। यह भी ज़रूरी है कि आपका खान पान संतुलित हो। अगर आप काम करते हैं तो वहां भी आपको जल्दी थकावट महसूस होने लगती है। आपकी कमाई अगर कम है तो इलाज का खर्च संभालना किसी भी स्तन कैंसर के रोगी के लिए कठिन है।

2. अपनी रोज़मर्रा की जिंदगी में बदलाव लाना

2. अपनी रोज़मर्रा की जिंदगी में बदलाव लाना

अगर आप स्तन कैंसर के शिकार हैं तो यह ज़रूरी हो जाता है कि आप अपनी बिमारी से कैसे लड़ने के लिए तैयार हैं। क्या आप स्वस्थ्य दिनचर्या अपना कर ठीक होना चाहते हैं या आपको अपनी दिनचर्या में बदलाव लाने की ज़रुरत महसूस नहीं होती? अगर देखें तो सही समय यही है जब आप अपनी रोज़मर्रा की दिनचर्या में कुछ बदलाव करें जो आपके शरीर के लिए लाभदायक होगा।

 3. शराब ना पीयें

3. शराब ना पीयें

शराब पीना छोड़ दें क्यूंकि इससे स्तन कैंसर बढ़ता है। दूसरे स्तन कैंसर के रोगियों से बात करें। भले ही आजकल सोशल मीडिया पर हम काफी सक्रीय रहते हैं पर जब आपको पता चलता है कि आपको स्तन कैंसर है तो आप काफी अकेला महसूस कर सकते हैं। इस समय आपको चाहिए कि उन लोगों से मिलें और बात करें जिन्होंने इस बिमारी से डट कर लड़ाई की है और ठीक हुए हैं। आप अपने डॉक्टर से भी पूछ सकते हैं कि अगर वह आपके निवास स्थान के आस पास कोई स्तन कैंसर केयर ग्रुप के बारे में जानकारी दे सकते हैं।

 4. सावधानी बरतना ना छोडें

4. सावधानी बरतना ना छोडें

स्तन कैंसर से उबरने के लिए सावधानी बरतनी ज़रूरी है। कीमोथेरेपी या रेडिएशन ऐसी प्रक्रियाएं हैं जिनके लिए आपको डॉक्टर के पास जाना होगा। यही नहीं ऐसा भी हो सकता है कि आपको 5 से 10 साल तक दवाइयां भी खानी पड़ें ताकि आप फिर से स्तन कैंसर की चपेट में ना आ जाएँ।

5. संतुलित आहार लें

5. संतुलित आहार लें

अगर आपमें स्तन कैंसर पाया गया है तो यह काफी ज़रूरी है कि आप संतुलित आहार लेना शुरू कर दें। जब आप कीमोथेरेपी या रेडिएशन से गुज़रते हैं तो आपका शरीर कमज़ोर हो जाता है और तब आपको संतुलित आहार की ज़रुरत होती है ताकि आपका शरीर इस भयानक बिमारी से लड़ सके।

6. गर्भधारण समस्या से कैसे लड़ें

6. गर्भधारण समस्या से कैसे लड़ें

जब स्तन कैंसर का पता चलता है तो मन के अन्दर कई तरह के ख्याल आते हैं और आपके पास कई उपाय भी होते हैं। दूसरी तरफ आप आगे चलकर गर्भधारण करना चाहते हैं और बच्चे पैदा करना चाहते हैं तो कई बार लम्बे समय तक दवाई खाना समझ से बाहर लगता है।

7. यौन सम्बंधित समस्या को संभालना

7. यौन सम्बंधित समस्या को संभालना

ऐसा पाया गया कि कई महिलाएं जिन्हें स्तन कैंसर था उनकी यौन के प्रति रूचि कम होती दिखी। स्तन कैंसर में कई शारीरिक बदलाव होते हैं। थकान, कीमोथेरेपी और रेडिएशन से चिडचिडापन बढ़ जाता है। इससे यौन की इच्छा ख़त्म हो जाती है। ऐसे में ज़रूरी है कि आप अपनी सारी अस्वास्थ्यकर आदतों से निजात पाएं और अपनी पूरी देखभाल करें। एक बात तय है कि एक बार आप स्तन कैंसर से निजात पा लेते हैं तो यही अच्छी आदतें आगे आपकी जिंदगी में मदद करेंगी।

English summary

7 Things Every Breast Cancer Patient Should Know

Here in this article we have presented you the compilation of seven important things every patient which would be helpful for every patient suffering from breast cancer.
Desktop Bottom Promotion