For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रोज एक ग्लास हरे धनिया का पानी पीए, डायबिटीज से पाए छुटकारा

|

हरे धन‍िये की पत्तियां और बीज दोनों ही खाने का स्‍वाद बढ़ाने का काम करता है। खाने में धनिया पत्ती से गार्निश‍िंग न सिर्फ खाने की खूबसूरती बढ़ाती है बल्कि स्‍वाद में बढ़ोत्तरी कर देती हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि धनिया सिर्फ खाने की खूबसूरती और स्‍वाद ही नहीं बढ़ाता बल्‍कि इसका पानी आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बेहद गुणकारी है।

भारतीय रसोई में कई वर्षों में इस्‍तेमाल किया जा रहा धन‍िया डायब‍िटीज जैसी बीमारी के ल‍िए रामबाण की तरह काम करता है। धन‍िया के पानी में पोटैश‍ियम, कैल्‍श्यिम, विटामिन सी और मैग्‍नीशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है और ये सभी तत्‍व बीमारियों को कोसों दूर रखते हैं। धनिये का पानी पीने के ढेरों फायदे हैं जिनमें से कुछ के बारे में हम आपको यहां पर जानकारी दे रहे हैं।

डायबिटीज के ल‍िए दवा

डायबिटीज के ल‍िए दवा

धनिए को मधुमेह नाशी यानी कि डायबिटीज को दूर भगाने वाला माना जाता है। इसका पानी पीने से खून में इंसुलिन की मात्रा नियंत्रित रहती है।

धनिया के पत्तियों या बीज को रातभर पानी में भिगोकर रख दें और सुबह के वक्त इसका पानी पीएं। धनिया में एंटीऑक्सीडेंट होने के कारण वह आपके इम्यून सिस्टम को बढ़ावा देता हैं। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन में इस बात पर शोध किया गया। इस मे इस बात का पता चला हैं कि, धनिया में इथेनॉल मौजूद होते हैं जो सीरम ग्लूकोज या ब्लड शुगर को कम करने के लिए प्रभावी माना जाता हैं।

Most Read :डायबिटीज के मरीजों को घी खाना चाहिए या नहीं? जानें सही जवाबMost Read :डायबिटीज के मरीजों को घी खाना चाहिए या नहीं? जानें सही जवाब

वजन कम करने में असरदार

वजन कम करने में असरदार

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो धनिये के बीज का इस्‍तेमाल करने से फायदा होगा। इसके लिए आप तीन बड़े चम्‍मच धनिये के बीज एक गिलास पानी में उबालें। जब पानी आधे से कम हो जाए तो इसे छान लीजिए। इसे पीने से आपके वजन में कुछ कटौती होने लगेगी।

Most Read :मेथी दाना के फायदे तो आपको मालूम होंगे नुकसान भी जान लें, पुरुष इस स्थिति में खाने से बचेंMost Read :मेथी दाना के फायदे तो आपको मालूम होंगे नुकसान भी जान लें, पुरुष इस स्थिति में खाने से बचें

 बढ़ाए डाइजेशन

बढ़ाए डाइजेशन

हरा धनिया पेट की समस्याओं को दूर कर पाचनशक्ति बढ़ाता है. धनिए के ताजे पत्तों को छाछ में मिलाकर पीने से बदहजमी, मतली, पेचिश और कोलाइटिस में आराम मिलता है।

नकसीर की दवा

नकसीर की दवा

हरे ताजे धनिया की लगभग 20 ग्राम पत्तियों के साथ चुटकी भर कपूर मिला कर पीस लें और रस छान लें। इस रस की दो बूंदें नाक के छेदों में दोनों तरफ टपकाने से और रस को माथे पर लगा कर हल्का-हल्का मलने से नाक से निकलने वाला खून बंद हो जाता है।

Most Read :नाश्‍ते में एवोकाडो खाने के है कई फायदे, ब्‍लड शुगर को करता है कंट्रोलMost Read :नाश्‍ते में एवोकाडो खाने के है कई फायदे, ब्‍लड शुगर को करता है कंट्रोल

पीर‍ियड में ज्‍यादा ब्‍लीडिंग को रोकें

पीर‍ियड में ज्‍यादा ब्‍लीडिंग को रोकें

धनिया महिलाओं में पीरियड्स संबंधी समस्याओं को दूर करता है। अगर पीरियड्स साधारण से ज्यादा हो तो आधा लीटर पानी में लगभग 6 ग्राम धनिए के बीज डालकर उबालकर इसमें चीनी डालकर पीने से फायदा होता है।

English summary

Coriander Seeds and Leaves Water - Magical Drink for Diabetes

Coriander Water For Diabetes: How To Use The Wonder Drink To Manage Blood Sugar.
Desktop Bottom Promotion