For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डायब‍िटीज में रोजाना पीएं प्याज का पानी, कंट्रोल होगा शुगर लेवल

|

डायबिटीज चाहे कोई भी हो आप उसे घरेलू नुस्‍खों से कंट्रोल कर सकते हैं। ऐसा ही एक घरेलू नुस्‍खा है प्‍याज का पानी कई स्‍टडी में यह साफ हो चुका है कि प्‍याज, डायबिटीज को कंट्रोल करने में काफी मदद करता है। रोजाना प्याज के जूस का सेवन करने से खून में शुगर की मात्रा कम हो जाती है। यह प्याज में मौजूद एलिल प्रोपाइल डिसल्फाइड के कारण होता है। इसके साथ ही प्याज में मौजूद क्रोमियम ग्लूकोज की मात्रा को सही रखने में मदद करता है। तो आइए मधुमेह और प्‍याज के संबंध को बारी से समझते हैं।

डायब‍िटीज और प्‍याज का रस

डायब‍िटीज और प्‍याज का रस

एक अध्ययन में पता चला है कि ताजा प्याज के सेवन से टाइप -1 और टाइप -2 डायबिटीज में रक्‍त में से ग्‍लूकोज का स्‍तर कम होता है। ऐसा इसलिए होता है क्‍योंकि प्‍याज में लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है। जिसका अर्थ है कि यह धीरे-धीरे पचता है, जिससे खून में बहुत कम मात्रा में शुगर पहुंचता है।

रात को पैर के तलवे पर इस पत्ते को बांधने से दूर होती है डायब‍िटीज, जाने कैसेरात को पैर के तलवे पर इस पत्ते को बांधने से दूर होती है डायब‍िटीज, जाने कैसे

डाइजेशन करें बेहतर

डाइजेशन करें बेहतर

सुबह प्‍याज का रस पीना ज्‍यादा फायदेमंद हो सकता है, क्‍योंकि सुबह के वक्‍त हमारा डाइजेशन दिनभर की तुलना में उतना एक्टिव नहीं होता है। ऐसे में प्‍याज के रस से शुरुआत करने से आपका ब्‍लड शुगर तो सामान्‍य होगा ही साथ ही अन्‍य कई लाभ भी मिलेंगे।

बालों को बनाए मजबूत

बालों को बनाए मजबूत

प्याज का जूस बालों के लिए काफी अच्छा होता है। प्याज में सल्फर होता है जो बालों की वृद्धि के लिए एसेंशियल पोषक तत्व होता है। एक अध्ययन के अनुसार, दो सप्ताह तक सिर की त्वचा पर प्याज का जूस लगाने से बालों की वृद्धि बढ़ जाती है। प्याज के जूस की बदबू बालों को शैम्पू से धोने से चली जाती है।

जानिए कैसे आंवला खाने से हो सकते है आप डायबिटीज मुक्‍त, पर इन बातों का भी रखे ध्‍यानजानिए कैसे आंवला खाने से हो सकते है आप डायबिटीज मुक्‍त, पर इन बातों का भी रखे ध्‍यान

ऐसे बनाएं प्‍याज का रस

ऐसे बनाएं प्‍याज का रस

प्‍यार का रस बनाने के लिए आपको 2 कटे हुए प्‍याज, 1 कप पानी, 1 चम्‍मच नींबू का रस और 1 चुटकी काला नमक चाहिए। अब एक ब्‍लैंडर में इन सब चीजों को साथ में डालकर ब्‍लेंड करें। अब इसे बिना छाने पी लें। क्‍योंकि इससे आपको रस के साथ फाइबर भी मिलेगा। डायबिटीज को कंट्रोल करने के साथ ही प्‍याज का रस आपकी इम्‍युनिटी को बढ़ाने और स्किन पर ग्‍लो लाने में भी फायदेमंद होता है।

English summary

Onion Water Is A Very Beneficial Remedy To Control Diabetics

The benefits of onion juice are many, but it is not considered less than a panacea to control blood sugar level.
Desktop Bottom Promotion