For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डायब‍िटीज की औषध‍ि है अमरुद के पत्तो का काढ़ा, जानें इसके अन्‍य फायदों के बारे में

|

अमरूद एक बहुत ही मीठा फल होता है। खाने में स्वादिष्ट होने के साथ यह हरी सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। अमरुद के साथ साथ अमरूद के पत्ते भी सेहत के लिए बहुत लाभकारी होते है। पेट से संबंध‍ित रोगों में अमरुद के पत्ते बहुत फायदेमंद होते है। अमरूद की पत्तियों में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल गुण और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण पाए जाते हैं, जिसके कारण यह कई तरह की बीमारियों में लाभदायक है। डायब‍िटीज वालों को अमरुद की पत्तियों का काढ़ा पीना चाह‍िए इससे उन्‍हें फायदा मिलता है।

आइये जानते है अमरुद के पत्तो के फायदे-

शुगर को रखें दूर

शुगर को रखें दूर

शुगर की बीमारी में अमरूद के पत्ते का काढ़ा पीना बना कर पिए। इसमें इंसुलीन की भरपूर मात्रा होने के कारण ग्लूकोज को नियंत्रित करता है।

मुंह के छालों से दे मुक्ति

मुंह के छालों से दे मुक्ति

अगर मसूड़ों घाव या मुंह में छाले हो गए हो तो अमरुद की पत्तियों को चबाने से ठीक हो जाते है।

हाई ब्लड प्रेशर

हाई ब्लड प्रेशर

हाई ब्लड प्रेशर की समस्या के अमरुद के पत्ते बहुत फायदेमंद होते है। अगर सुबह खाली पेट अमरुद के पत्तो को पानी में उबाल कर इस पानी का सेवन किया जाए तो हाई ब्लड प्रेशर की समस्या समाप्त हो जाती है।

पिंपल्स को करें दूर

पिंपल्स को करें दूर

अमरूद के पत्ते आपकी सेहत के साथ-साथ सौंदर्य का भी उतना ही ख्याल रखते हैं। मसलन, अगर आपको पिंपल्स हैं और आप महंगी क्रीम का इस्तेमाल कर रही हैं तो उसकी जगह आप अमरूद के पत्तों को पीसकर पेस्ट बनाएं और उसे प्रभावित जगह पर लगाएं। रातभर इस पेस्ट को ऐसे ही रहने दें। कुछ दिन लगातार यह उपाय करने से आपके पिंपल्स जल्द ही खत्म हो जाएंगे। ठीक इसी तरह, अगर आप ब्लैकहेड्स को दूर करना चाहती हैं तो अमरूद की पत्तियों से स्किन को स्क्रब करें।

पेट के कीड़ों को मारे

पेट के कीड़ों को मारे

अक्सर छोटे बच्चो को पेट में कीड़े हो जाते है। पेट में कीड़े होने पर अमरुद के पत्ते को चबाने से शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले पेट के कीड़े नष्ट हो जाते हैं।

कैंसर की बीमारी

कैंसर की बीमारी

इसमें एंटीऑक्सीडेंट और लाइकोपीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जिसके ये कैंसर की बीमारी से लड़ने में हमारी मदद करते है।

English summary

Try this guava leaf remedy to control diabetes and blood cholesterol level

Guava leaf extract can help reduce blood glucose level and cholesterol without any side effects!
Story first published: Thursday, February 11, 2021, 17:41 [IST]
Desktop Bottom Promotion