For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पकड़ में आया कैंसर के लिए जिम्मेदार प्रोटीन

By Super
|

Protein
टोरंटो। आस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने एक ऐसे नए प्रोटीन की खोज की है, जो कोशिकाओं में डीएनए को नष्ट नहीं होने देता है और इस प्रकार से विभिन्न प्रकार के कैंसर को फैलाने में मदद करता है। इस नए प्रोटीन ओटीयूबी1 को नियंत्रित करके कैंसर सहित अन्य आनुवांशिक बीमारियों के इलाज में मदद मिल सकती है।

विश्वविद्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए वक्तव्य के मुताबिक इस खोज से स्तन और अंडाशय कैंसर को समझने में मदद मिली। शोध में स्पष्ट हुआ है कि नया प्रोटीन ओटीयूबी1 एक अन्य प्रोटीन बीआरसीए1 को काम करने से रोकता है, यह प्रोटीन डीएन की मरम्मत का काम करता है। इस प्रोटीन में उत्परिवर्तन के बाद ही कैंसर की समस्या होती है।

टोरंटो विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं डेनियल डुरोचर, एनी-क्लॉडे गिंग्रास और फ्रेंक सिचेरी ने अपने शोध में बताया है कि कोशिकाएं उनके आनुवांशिक पदार्थ को किस तरह नियंत्रित करती हैं। यह खोज कैंसर के इलाज की दिशा में महत्वपूर्ण हो सकती है।

Desktop Bottom Promotion