For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पालक खाइये, सुंदरता बढ़ाइये

By Super
|

PALAK
लंदन। जीं हां दोस्तो, पालक खाइये और आप अपनी सुंदरता और ताक बढ़ाइये। पालक में पाए जाने वाले नाइट्रेट आपको बढ़ाते और मजबूत बनाते हैं। आम धारणा यह है कि लौह तत्व के कारण पालक लाभकारी होता है लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि इसमें पाए जानने वाले नाइट्रेट इससे भी ज्यादा लाभकारी हैं।

वैज्ञानिकों के मुताबिक पत्तेदार सब्जियों में प्रचुर मात्रा में पाए जाने वाले नाइट्रेट जीवकोषों को मजबूत बनाते हैं। इन्हीं से हमें ऊर्जा प्राप्त होती है।
पालक हमारे शरीर को उन जरूरी तत्वों से संचित करता है, जिनके माध्यम से हमारे शरीर का विकास होता है। यह हमारे शरीर की कोशिकाओं को जरूरी ईंधन देता है।

'मेटाबॉलिज्म' नामक जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी कुछ समय पहले तक यह समझा जाता था कि नाइट्रेट में शरीर को फायदा पहुंचाने सम्बंधी कोई गुण नहीं होता है। स्वीडन के वैज्ञानिकों का मत है कि अकार्बनिक नाइट्रेट का तीन दिनों तक थोड़ी मात्रा में भी सेवन करना बेहद फायदेमंद रहता है। वैज्ञानिकों का मत है कि पथ्य नाइट्रेट शरीर में नाइट्रिक ऑक्साइड की मात्रा बढ़ाता है। इसका काम रक्त नलिकाओं को खोलना और रक्तचाप की संभावना को कम करना है। इससे हमारे शरीर में रक्तसंचार बेहतर होता है।

English summary

Nitrates in spinach make you big, strong | पालक खाइये, सुंदरता बढ़ाइये

Scientists say nitrates, found abundantly in green leafy vegetables, boost cellular powerhouses that provide energy.
Desktop Bottom Promotion