For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

'मेकअप बिना घर से निकलती नही'

By Super
|

लंदन। ब्रिटेन में हर तीन में से एक महिला बिना मेकअप के घर से बाहर नहीं निकलती। एक नए अध्ययन के मुताबिक पता चला है कि ब्रिटेन की 30 प्रतिशत महिलाएं घर से बाहर निकलने से पहले मेकअप जरूर करती हैं। शोधकर्ताओं के मुताबिक, महिलाओं के मेकअप का सीधा संबंध उनके आत्मविश्वास से होता है। महिलाएं मेकअप के बाद खुद को पहले के मुकाबले काफी आत्मविश्वासी पाती हैं। अध्ययन में पाया गया है कि एक तिहाई से ज्यादा महिलाएं मानती हैं कि यदि वे अपने प्रेमियों के सामने बिन मेकअप जाएंगी तो वे उन्हें पसंद नहीं करेंगे।

समाचार पत्र 'डेली एक्सप्रेस' के मुताबिक 10 में से 6 महिलाएं हर दिन मेकअप करती हैं जबकि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे क्या करने जा रही हैं, कहां जा रही हैं या उन्हें कौन देख रहा है। करीब 3000 महिलाओं पर किए गए एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है। 3में से एक महिला हमेशा अपने चेहरे पर मेकअप लगाए रखती है। और तो और ब्रिटेन की 10% की महिलाओं में मेकअप की दीवानगी इस कदर है कि वे सोते समय भी मेकअप नहीं हटाती हैं।

सर्वेक्षण करने वाली कम्पनी 'सुपरड्रग' की सौंदर्य निदेशक कहती हैं कि ज्यादातर महिलाओं के लिए मेकअप करना उनकी दिनचर्या का एक अहम हिस्सा होता है। इसके पीछे उनकी मानसिकता यह होती है कि लोगों का उन्हें बिना मेकअप के देखना डरावना हो सकता है।
सारा कहती हैं कि मेकअप चेहरे के दाग-धब्बे छुपाकर महिलाओं के आत्मविश्वास को बहुत बढ़ा देता है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

English summary

Survey reveals startling makeup habits | 'मेकअप बिना घर से निकलती नही'

A new study has revealed that one in three women refuse to leave home without putting makeup on her face. 3000 women were interviewed by UK. chain store Superdrug.
Desktop Bottom Promotion