For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रीढ़ की हड्डी को मजबूत बनाए भुजंग आसन

|

इस आसन का नाम कोबरा सांप के आकार को देखते हुए रखा गया है। जिस प्रकार सर्प का शरीर लचीला होता है उसी प्रकार यह आसन शरीर को लचीला और फुर्तीला बनाये रखने में सक्षम होता है। इस आसन का अभ्यास किस प्रकार करना चाहिए एवं इसके स्टेप कैसे हैं आइये इसे देखें।

लाभ-
इस आसन से रीढ़ की हड्डी सशक्त होती है और पीठ में लचीलापन आता है। यह आसन फेफड़ों की शुद्धि के लिए भी बहुत अच्छा है और जिन लोगों का गला खराब रहने की, दमे की, पुरानी खाँसी अथवा फेंफड़ों संबंधी अन्य कोई बीमारी हो, उनको यह आसन करना चाहिए। इससे पेट की चर्बी घटाने में मदद भी मिलती है।

 Bhujangasana or Cobra Pose

योग क्रिया

1 ज़मीन पर उलटा लेट जाएं। पैर और हिप्स को समान रूप से फैलाकर रखें।
2 हथेलियों को ज़मीन पर कंधों के सामने रखें।
3 उंगलियों को बाहर की ओर फैलाएं, मध्यमा उंगली बीच में होनी चाहिए।
4 सांस छोड़ते हुए पेड़ु को बाहर की ओर दबाएं।
5 सांस लेते हुए धीरे धीरे मेरूदंड को अंदर की ओर मोड़ें।
6 धीरे धीरे सिर, नाक और ठुड्डी को ज़मीन से उठाएं। सिर को छत की ओर रखकर सामने देखें।
7 इसी पोजीशन में करीब 10 सेकेंड तक रहें।

सावधानियां
अगर पीठ या कमर में किसी प्रकार की कोई परेशानी अथवा तकलीफ है तो भुजंग आसन का अभ्यास नहीं करना चाहिए।

English summary

Bhujangasana or Cobra Pose

Bhujangasana may strengthen the spine, stretch the chest, shoulders, and abdomen, firm the buttocks, and relieve stress and fatigue. Traditional texts say that Bhujangasana increases body heat, destroys disease.
Story first published: Tuesday, July 9, 2013, 10:05 [IST]
Desktop Bottom Promotion