For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शराब पीने से पहले क्‍या खाएं?

By Aditi Pathak
|
Hangover Home Remedies | ये उपाय भी करते है हैंगओवर को दूर | Boldsky

आजकल की यंग जेनरेशन सिर्फ मजे और मस्‍ती में जीना पसंद करती है, उन्‍हे पता होता है कि वह जो कर रहे है उसका परिणाम क्‍या होता है लेकिन फिर भी करते हैं। अब शराब को ही ले लीजिए, उन्‍हे पता होता है कि ड्रिंक करने से कोई फायदा नहीं होता है बल्कि शरीर को नुकसान पहुंचता है लेकिन फिर भी उन्‍हे पीना अच्‍छा लगता है।

इसी बारे में एक्‍सपर्ट बताते है कि अगर कोई व्‍यक्ति ड्रिंक करने जा रहा है तो उसे आपना ख्‍याल रखते हुए कुछ स्‍पेशल फूड को खाना चाहिए, ताकि उसके शरीर पर एल्‍कोहल का असर कम से कम हो।

इन फूड्स से पेट को फायदा होता है और शराब के कारण होने वाले नुकसान दूर होते हैं। ध्‍यान रखें कि शराब पीने से पहले आपका पेट खाली न हों और आप कुछ हेल्‍दी खाएं। ड्रिंक करने से पहले नीचे दिए फूड्स को खाएं ताकि आपको दिक्‍कत न हों और हैंगओवर की समस्‍या भी दूर हो जाएं :

अचार

अचार

अचार एक सेहतमंद फूड होता है जिसे शराब पीने से पहले खाने पर आराम मिलता है, इससे हैंग ओवर नहीं होता है क्‍योंकि अचार में इलेक्‍ट्रोलाइट्स और सॉल्‍टी ब्राइन होता है।

बादाम

बादाम

बीयर पिएं या वोदका.... एल्‍कोहल लेने से पहले बादाम को खाएं, इससे शरीर में ताकत आएगी। बादाम में भरपूर मात्रा में विटामिन होते है जो पेट को मजबूती प्रदान करते है ताकि शराब पीने के बाद पेट पर पड़ने वाला बुरा असर कम हो सके।

नागफनी

नागफनी

आपको जानकर आश्‍चर्य होगा, लेकिन यह सच है कि शराब पीने से पहले नागफनी का जूस पीने से शराब पीने के बाद, पेट में पड़ने वाली जलन दूर होती है। इसलिए, ड्रिंक करने से पहले आधा ग्‍लास कैक्‍टस का जूस अवश्‍य पिएं।

हम्‍मस

हम्‍मस

जब आप शराब पीते है तो आपके शरीर को विटामिन बी की सबसे ज्‍यादा जरूरत होती है। एक्‍सपर्ट मानते है कि हम्‍मस सबसे हेल्‍दी फूड होता है, इसमें प्राकृतिक रूप से विटामिन बी मिला होता है जो शराब के दुष्‍प्रभावों को दूर कर देता है।

एवोकैडो

एवोकैडो

कई लोगों को नैचुरल क्रीमी वाला यह फूड पसंद नहीं आता है। हालांकि, इसे शराब पीने से पहले खाने पर आराम मिलता है और हैंगओवर की समस्‍या नहीं होती है।

चीज़

चीज़

चीज़ या पनीर, एक अच्‍छा और हेल्‍दी फूड है जिसे शराब पीने से पहले लेने से हैंगओवर नहीं होता है, फिर चाहें आप कितने भी पैग चढ़ा लें।

ऐस्‍परागस

ऐस्‍परागस

ऐस्‍परागस एक हेल्‍दी फूड है जिसमें भरपूर मात्रा में अमीनो एसिड होता है। यह अमीनो एसिड एल्‍कोहल का मेटाबोल्जिम को करने में मदद करता है और पेट को सुरक्षित रखता है। इसे ट्राई करके देखें।

ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल

अगर आप शराब पीने से पहले एक चम्‍मच ऑलिव ऑयल पी लेते है तो शराब पीने के बाद होने वाला हैंगओवर नहीं होगा। ऑलिव ऑयल, शरीर में जाकर आंत के ऊपर एक मोटी परत जमा देता है जो शराब के पेट में पहुंचकर होने वाली जलन को रोकता है।

मिल्‍क

मिल्‍क

एक ग्‍लास मिल्‍क या आधा ग्‍लास ठंडा मिल्‍क भी, शराब पीने से पहले लेना फायदेमंद होता है। इससे शरीर को ताकत मिलती है और एल्‍कोहल लेने से पहले हेल्‍दी फूड लेने से सही रहता है।

फ्रूट

फ्रूट

फलों में विटामिन और प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इनमें पौटेशियम भी भरपूर मात्रा में होता है जो शरीर में फ्लूएड्स को संतुलित रखता है। इनके सेवन से एल्‍कोहल पीने के कारण होने वाले हैंगओवर को भी दूर किया जा सकता है।

English summary

Foods To Eat Before Drinking Alcohol

Healthy foods to eat before drinking alcohol will protect the stomach and not cause the alcohol to burn the thin layer in the intestine. So, if you love to drink, here are some of the healthy foods to eat before drinking alcohol. Take a look:
Desktop Bottom Promotion