For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मानसून में भूल कर भी ना खाएं ये जानलेवा चीजें

|

मौनसून जहां एक ओर खुशियां लाता है वहीं दूसरी ओर ढेर सारी बीमारियां भी ले कर आता है। अगर आप मौनसून को अच्‍छी तरह से व्‍यतीत करना चाहते हैं तो भूल कर भी सड़क किनारे बिक रहे जानलेवा आहार ना खाएं। इसके अलावा तली-भुनी चीजें और मसालेदार व्‍यंजन कम से कम खाने की कोशिश करें क्‍योंकि आप नहीं चाहते कि इस सुहाने मौसम में आपका पेट खराब हो जाए और आप डॉक्‍टर के चक्‍कर लगाते फिरें!

मानसून के 10 सबसे आम रोग

मौनसून में कई लोगों को बारिश देख कर गरमा गरम पकौड़े खानी की इच्‍छा होती है, लेनिक हय आपके स्‍वास्‍थ्‍य के लिये अच्‍छा नहीं हो सकता। ऐसा नहीं है कि मौनसून का इससे कुछ खास लेना-देना है बल्‍कि मौनसून में कोई भी चीज स्‍वच्‍छ नहीं रहती। इन दिनों पानी में भी काफी गंदगी होती है इसलिये अगर आप सड़क किनारे पानी पूरी खा रही हैं, तो आपको उसके पानी की जांच जरुर कर लेनी चाहिये।

आप किस जगह पर कौन सी चीज खा रहे हैं, यह बात मौनसून के सीज में काफी अहम हो जाती है। आइये जानते हैं कि मौनसून में हमें किन-किन चीजों के खाने से बचना चाहिये।

तीखे और मसालेदार पकौडेः

तीखे और मसालेदार पकौडेः

मौनसून के समय रोड साइड पर बिकने वाले पकौड़ो को ना खाएं। इन पकौडो को तलने के लिये जो तेल प्रयोग किया जाता है वह अच्छा नहीं होता। मौनसून आपके पेट की खाना पचाने की छमता कम हो जाती है इसलिये इन्हें ना खाएं।

चाट और पानी पूरी:

चाट और पानी पूरी:

गंदे पानी के प्रयोग से चाट और गोलगप्पे बनाए गए हैं, तो आपको इन्हें खा कर सीधा डॉक्टर के पास जाना पडे़गा।

कचैडी और समोसाः

कचैडी और समोसाः

कचैड़ी और समोसे का नाम सुनते ही आपके मुंह में कब का पानी आ चुका होगा लेकिन इन्हें बनाने के लिये जो तेल प्रयोग किया जाता है, वह आपके पाचन तंत्र पर भारी पड़ सकता है इसलिये इसे ना खाएं।

सड़क किनारे चाइनीज फूडः

सड़क किनारे चाइनीज फूडः

इसे बनाने के लिये जो पानी प्रयोग किया जाता है वह साफ नहीं होता। इस मौसम में अगर आप गंदा पानी पियेगें तो आपका पेट जवाब दे जाएगा।

पत्तेदार सब्जियांः

पत्तेदार सब्जियांः

इस मौसम में पत्तेदार सब्जियों में कीटाणु और कीडे़ आदि होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। इसलिये साग तो बिल्कुल भी ना खाएं।

सड़क किनारे बिक रहे फलो के रसः

सड़क किनारे बिक रहे फलो के रसः

सड़क किनारे बिक रहे फल के रस में गंदा पानी भी मिला हो सकता है।

सी फूडः

सी फूडः

मौनसून में मछलियां और छीगें बच्चों को जननते हैं, इसलिये हमें इन्हें किसी कीमत पर नहीं खाना चाहिये, नहीं तो तबियत खराब हो सकती है।

कटे हुए फलः

कटे हुए फलः

सड़क किनारे बिकने वाले कटे हुए फलों को तो बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिये। दुकानदार इन्हें खुला छोड़ देते हैं, जिससे इन पर मक्खियां बैठती हैं।

चावल ना खाएंः

चावल ना खाएंः

इस मौसम में चावल नहीं खाना चाहिये नहीं तो बॉडी में सूजन आ जाती है और पेट में भी खाना ठीक से हजम नहीं होता है।

English summary

Foods Not To Eat During Monsoon

Monsoons are the time when you are tempted to have the spicy snacks being served at the roadside corners, but 
 it is also the time of the year when you should avoid these things most.
Desktop Bottom Promotion