For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पेट भरने के बाद भी भूंख का एहसास दिलाते हैं ये 6 आहार

|

भूख लगने के दौरान हमारे पास जो कुछ भी मौजूद होता है हम उसी से अपना काम चलाते हैं। अगर आप बाहर हैं तो फास्‍ट फूड या जूस पर निर्भर रहते हैं और अगर घर पर हैं तो फ्रिज आदि में जो भी पड़ा होता है उसे खा कर अपनी पेट की भूंख मिटाते हैं।

पर क्‍या आपको खाना खाने तुरंत बाद ही फिर से भूख लगने लगती है? अगर भोजन करने के आधे या एक घंटे के बाद फिर से पेट खाली लगने लगे तो समझ जाइये कि आपने सही चीज़ नहीं खाई है।

भूंख लगने की प्रक्रिया आपके पेट, आंत, दिमाग, पाचन ग्रंथि और रक्‍तप्रवाह से जुड़ी हुई है। अगर आपका खाया गया आहार आपके दिमाग को पेट भरने का संकेत नहीं पहुंचा रहा है, तो वह आहार आपके लिये अच्‍छा नहीं है।

READ: गर्मियों में जरुर खाएं ये 10 सेहतमंद सब्‍जियां

यहां पर कुछ ऐसे आहार और पेय पदार्थों की बात की जा रही है जो आप के पेट भरने के बाद भी आपको भूख लगने का एहसास पैदा करेंगे।

पेट भरने के बाद भी भूंख का एहसास दिलाते हैं ये 6 आहार

chinese

चाइनीज़ फूड
चाइनीज़ फूड मोनोसोडियम ग्‍लूटामेट एमएसजी डाल कर बनाया जाता है, जिससे इसका स्‍वाद निखरता है। यह रसायन आपकी भूख को भी बढ़ाने का काम करता है। चाइनीज़ फूड खाने के तुरंत ही एक घंटे के बाद भूख लग जाती है क्‍योंकि इसमें एमएसजी होता है, वहीं दूसरे भोजन में इसका प्रयोग नहीं होता इसलिये पेट लंबे समय तक भरा महससू होता है।

READ: चाइनीज डिश खाइये पर जरा संभल कर

bread

ब्रेड
हमें भूख लगने पर तुरंत ही ब्रेड का नाम याद आ जाता है। लेकिन सफेद ब्रेड जो कि मैदे से बनी होती है, उसमें कार्बोहाइड्रेट और वसा की मात्रा ज्‍यादा होती है, जिससे पेट तुरंत ही खाली हो जाता है।

liqor

शराब
शराब पीते वक्‍त लोग उसमें इतना मदहोश हो जाते हैं कि वह खाने के बारे में भूल ही जाते हैं। शराब हमारी स्‍वाद ग्रंथी को भी उत्‍तेजित कर देती है, जिससे हमें ज्‍यादा जंक फूड खाने की भूख लगने लगती है। इसी कारण से हमें शराब पीने के कुछ ही देर बाद भूख लगने लगती है।

READ: ऐसे आहार जिन्‍हें आपको रोज खाना चाहिये

जूस
जूस एक हेल्‍दी ड्रिंक माना जाता है मगर यह शक्‍कर से भरा होता है। इसमें बिल्‍कुल भी पल्‍प या फिर फाइबर नहीं होता, जिससे हमें इसे पीने के बाद भूख लगती है। इसमें मिली शक्‍कर आपके शुगर लेवल को बढ़ा देती है और झट से डाउन कर देती है, जिस कारणवश हमें भूख लगती है। जूस की जगह पर आपको स्‍मूदी पीनी चाहिये।

fast food

फास्‍ट फूड
फास्‍ट फूड बनाने के लिये कई ऐसी सामग्रियों जैसे, ट्रांस फैट का प्रयोग किया जाता है जो पेट को तुरंत ही भर देते हैं और बाद में भूंख लगने का एहसास पैदा करते हैं। फास्‍ट फूड में ढेर सारा नमक भी मिला होता है जिससे बहुत ज्‍यादा प्‍यास लगती है।

pizza

पिज्‍जा
आप कभी भी पिज्‍जा का केवल एक स्‍लाइस भर नहीं खा सकते क्‍योंकि आपका पिज्‍जा मैदे, हाइड्रोजिनेटिड तेल, प्रोसेस्‍ड चीज़ और प्रिजर्वेटिव से तैयार किया जाता है। यह भी मिल कर ब्‍लड शुगर लेवल को बढ़ाते हैं, हार्मोन का उत्पादन, और भूख खतम होने का सिगनल दिमाग तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। बेहतर है कि आप घर पर ही गेहूं के आटे से पिज्‍जा तैयार करें।

English summary

6 Foods That Make You Hungry

Feeling hungry? You should eat. But what if the foods you're eating actually make you hungrier than you were before you dug in? Here are 6 foods that can make you feel like you're running on empty—even when your stomach is stuffed.
Desktop Bottom Promotion