For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चटपटे जंक फूड : जायका संग देते बीमारियां भी

|

(आईएएनएस/आईपीएन)। इस चिलचिलाती गर्मी में शाम होते-होते शहरों की सड़कों पर हर चौराहा खाने-पीने की चीजों के ठेलों से गुलजार होने लगा है। इन पर मिलने वाले किफायती एवं चटपटे जंक फूड या फास्ट फूड के कद्रदानों में हर आयुवर्ग के लोग शामिल हैं, लेकिन ठहरिये! ये चीजें जायके से ज्यादा बीमारियां दे सकती हैं।

2 मिनट में बनने वाली मैगी ले सकती है 1 मिनट में आपकी जान2 मिनट में बनने वाली मैगी ले सकती है 1 मिनट में आपकी जान

डॉ. आरसी शर्मा कहते हैं कि नूडल्स में पड़ने वाले मसाले लोगों को लती बना देते हैं। इसमें अजीनोमोटो का मिश्रण होता है, जो स्वाद ग्रंथियां कमजोर करता है। लगातार सेवन करने से

मुँह में पानी लाने वाले 20 स्ट्रीट फ़ूडमुँह में पानी लाने वाले 20 स्ट्रीट फ़ूड

कुछ समय बाद साधारण नमक का भी पता नहीं चलता। इसी तरह पेटीज, मोमोज, पिज्जा, बर्गर आदि खाने से भी तमाम बीमारियां जन्म लेती हैं।

पेटीज को बेकरी से ग्राहक तक पहुंचने में कम से कम तीन दिन तक लगते हैं। ऐसे में उसमें भरे गए आलू जल्द खराब होने की पूरी आशंका है। मोमोज का उबला मैदा भी पाचन तंत्र के लिए नुकसानदेह है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

 चिकित्सकों की सलाह :

चिकित्सकों की सलाह :

गर्मी में फास्ट फूड या जंक फूड के अलावा तली-भुनी चीजों से भी परहेज करना चाहिए।

 चिकित्सकों की सलाह :

चिकित्सकों की सलाह :

पानी खूब पिएं। पानी के साथ नींबू का इस्तेमाल भी बेहतर रहता है।

 चिकित्सकों की सलाह :

चिकित्सकों की सलाह :

खरबूजा एवं तरबूज खाने से पहले उसे कम से कम तीन घंटे पानी में जरूर डालना चाहिए।

 चिकित्सकों की सलाह :

चिकित्सकों की सलाह :

अगर कहीं फास्ट फूड खाना भी पड़े तो नामी कंपनी की सॉस का ही इस्तेमाल करें।

 चिकित्सकों की सलाह :

चिकित्सकों की सलाह :

समोसा खाने से पहले यह जरूर जान लें कि उसमें भरा गया आलू कब उबाला गया।

 चिकित्सकों की सलाह :

चिकित्सकों की सलाह :

धूप से आकर तुरंत कच्ची बर्फ के इस्तेमाल से बचें। रंगदार शर्बत कतई न पिएं।

 चिकित्सकों की सलाह :

चिकित्सकों की सलाह :

खाने में तेल एवं तेज मसालों का प्रयोग न करें।

 चिकित्सकों की सलाह :

चिकित्सकों की सलाह :

मौसमी फलों का अधिकाधिक सेवन करें, लेकिन पहले से कटे हुए फल-सब्जियां न खाएं

 चिकित्सकों की सलाह :

चिकित्सकों की सलाह :

कच्चा आम, आम का पना, पुदीना व सौंफ का इस्तेमाल फायदेमंद रहता है।

 चिकित्सकों की सलाह :

चिकित्सकों की सलाह :

पहले से निकाल कर रखा गया गन्ने का जूस कतई न पिएं। लस्सी एवं दही फायदेमंद है।

English summary

Ways to Avoid the Summer Junk Food Trap

The health problems that junk food can cause affect every part of your body. It can lead to brain damage in children and cause serious conditions like fatty liver syndrome in adults. So saying no to junk food is not a choice anymore.
Desktop Bottom Promotion