For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अगर पीतें हैं हर्बल चाय तो उसे बनाते वक्‍त ना करें ये गलतियां, नहीं तो असर हो जाएगा खतम

हम में कई लोग हर्बल टी बनाते समय गलतियां करते हैं केवल इन गलतियों को दूर करके आप हर्बल टी से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

By Lekhaka
|

क्या आप वज़न कम करना, कोलेस्ट्रोल कम करना, सर्दी का इलाज या सिरदर्द दूर करना चाहते हैं? तो स्वस्थ्य की इन सभी तथा अन्य समस्याओं एक उत्तम घरेलू उपचार है - हर्बल टी।

पढ़ें- रात को नींद नहीं आती तो पियें ये वाली हर्बल चाय

सामग्री अलग अलग हो सकती है - तुलसी, रोज़मेरी, कैमोमाइल, अदरक या लेमन ग्रास टी। परन्तु इससे मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ आश्चर्यजनक है।

Rosemary tea

हालाँकि हर्बल टी बनाते समय हम में से अधिकाँश लोग गलतियां करते हैं और इनके बारे में हम अभी भी अनजान हैं। हमारी इन गलतियों के कारण हम इनसे अधिकतम स्वास्थ्य लाभ नहीं ले पाते। इसके अलावा बनाने की विधि गलत होने के कारण इसके कुछ दुष्परिणाम भी हो सकते हैं।

पढ़ें- जानिये ग्रीन टी पीने का सही तरीका क्‍या है

तो आज इस लेख में हम आपको उन गलतियों के बारे में बताएँगे जिन्हें हर्बल टी बनाते समय नहीं करना चाहिए। जब हर्बल टी को सही तरीके से बनाकर पीया जाता है तभी हमें इसका पूरा फायदा होता है।

green tea

हर्बल टी में विटामिन्स और मिनरल्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं। विश्व भर में किये गए अध्ययनों और खोजों में विभिन्न हर्बल टी से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताया गया है। यहाँ कुछ उन गलतियों के बारे में बताया गया है जो अक्सर हम हर्बल टी बनाते समय करते हैं। आइये देखें।

Let's Welcome The CASH-FREE SHOPPING MONTH! Winter Wear Upto 60% cashback

milk

#1. दूध न मिलाएं:
जब वज़न घटाने के लिए हर्बल टी बनाई जाती है और उसमें दूध मिलाया जाता है तो यह प्रभावकारी नहीं होती। दूध में उपस्थित पोषक तत्वों के कारण वज़न कम करने में बाधा आती है। इसके अलावा दूध और तुलसी का प्रयोग एक साथ नहीं करना चाहिए क्योंकि इसके दुष्परिणाम भी हो सकते हैं।
sugar

#2. कभी भी शक्कर न मिलाएं:
हर्बल टी में शक्कर मिलाने से उसमें कैलोरीज़ बहुत बढ़ जाती हैं। इस कारण हर्बल टी पीने का उद्देश्य पूरी तरह ख़तम हो जाता है। अत: इसमें कभी भी शक्कर न मिलाएं बल्कि स्वाद के लिए आप शहद और गुड मिला सकते हैं।
herbal tea

#3. इसे फिर से गर्म न करें: हर्बल टी को पुन: गर्म करने से उसमें उपस्थित प्राकृतिक हर्बल गुण ख़त्म हो जाते हैं। अच्छा होगा कि आप ताज़ी बनी हुई चाय पीयें तभी इसे पीने का उद्देश्य पूरा होता है।
tea

#4. इसे हमेशा न पीते रहें: हर्बल टी इसलिए नहीं है कि जब भी आपका दिल करे आप इसे पी लें। इसके सेवन का एक निश्चित समय होता है। उदाहरण के लिए तुलसी की चाय सुबह पीने से पाचन अच्छे से होता है। किसी भी हर्बल टी का उपयोग करने से पहले अच्छा होगा कि आप डॉक्टर की सलाह ले लें।
tea1

#5. चाय बनाते समय कभी ढक्कन न लगायें: हरबल टी बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि ढक्कन खुला हुआ हो और पानी भाप बनकर उड़ रहा हो। आयुर्वेद के अनुसार ऐसा करने से हर्बल टी से स्वास्थ्य को मिलने वाले लाभ बढ़ जाते हैं।

English summary

Avoid These Mistakes With Herbal Tea If You Want Its Health Benefits

Here are few mistakes that one can make with herbal tea. Read to know more about it.
Desktop Bottom Promotion