For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानिये क्‍यूं खाने चाहिये रोज़ केले, फायदे ही फायदे

By Lekhaka
|

अगर हम स्‍वास्‍थ्‍य लाभ की बात करें तो केला को पीछा छोड़ना मुश्किल है। हर मायने में, केले का सेवन स्‍वास्‍थ्‍य के लिए लाभकारी होता है।

दक्षिण भारत में केला, प्रमुख होता है जिसे लगभग हर प्रकार की सब्‍जी में डाला जा सकता है। केले का हलवा भी बहुत फायदेमंद होता है।

Why You Should Eat More Bananas

फ्रूट चाट में केले का सेवन भी अच्‍छा रहता है। अगर कोई बॉडी बनाने का शौकीन है तो उसे केले का मिल्‍कशेक बनाना चाहिए।

Also Read: 12 दिनों तक इस महिला ने सिर्फ खाए केले, देखिये क्‍या हुआ इसके साथ

चूंकि केले में मिनरल और पौटेशियम की मात्रा काफी ज्‍यादा होती है, इसलिए इसका सेवन और अधिक फायदेमंद होता है। साथ ही केले में सुगर, फाइबर और विटामिन बी6 भी होता है, इसमें पाया जाने वाला मैग्‍नी‍शियम भी बेहद फायदेमंद होता है।

Why You Should Eat More Bananas

एक केले में लगभग 105 कैलोरी होती है जो शरीर को इंस्‍टेंट एनर्जी प्रदान करता है। साथ ही इसके सेवन से शरीर में ग्‍लूकोज की मात्रा बढ़ जाती है। वर्कआउट के बाद इसका सेवन बेहद फायदेमंद होता है।

अगर आपको रात में पैरों में ऐंठन या दर्द होता है तो आप उठकर केले का सेवन करें। यह बिल्‍कुल सही उपचार होता है। केले के सेवन से मांसपेशियों में होने वाली ऐंठन सही हो जाती है। इसमें मैग्‍नीशियम और पौटेशियम की उच्‍च मात्रा, मांसपेशियों को मजबूत बनाती है और उन्‍हें दर्दरहित बना देती है।

Why You Should Eat More Bananas

केले के सेवन से शरीर में पानी की मात्रा भी नियंत्रित रहती है और शरीर की विषाक्‍तता भी समाप्‍त हो जाती है। पेट में पाचनक्रिया सम्‍बंधी समस्‍या भी समाप्‍त हो जाती है और अल्‍सर आदि में भी राहत मिलती है।

Also Read: चमकती त्‍वचा के लिये लगाएं बनाना फेस मास्‍क

पेट में संक्रमण आदि में भी केला राहत प्रदान करता है। अगर किसी को डायरिया हुआ है तो केले के सेवन से उसे आराम मिलता है और केले में पाये जाने वाले फ्रुक्‍टो-ओलिगोसाच्‍चारीडेस की मदद से शरीर को पुन: उसी ऊर्जा भरे रूप में आने में समय नहीं लगता है।

Why You Should Eat More Bananas

केले के पेड़ में बहुत फाइबर और पेक्टिन होता है जो पेट के दर्द और मलत्‍याग व कब्‍ज में होने वाली समस्‍या को दूर भगा देता है। कुछ रोगों में केले के पेड़ के तने का रस भी दिया जाता है। इससे रक्‍तचाप उच्‍च होने पर आराम मिलता है।

English summary

Why You Should Eat More Bananas

Read to know the amazing health benefits of eating bananas. As there are several benefits of eating bananas everyday.
Story first published: Wednesday, November 16, 2016, 10:56 [IST]
Desktop Bottom Promotion