For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वर्कआउट के बाद अगर खायेंगे ये 10 चीजें तो नहीं बनेगी बॉडी

By Lekhaka
|

वर्कआउट करने के बाद हम लोगों को खुश होना चाहिए कि हमने लाइफ में अपने लिए कुछ किया है। इससे हमारा शरीर अच्छा और स्वस्थ रहता है और हमें एक अलग तरह की संतुष्टि भी होती है।

एक्सरसाइज करने के बाद हम लोग अच्छी चीजें ही खाना चाहते है और हमारी आँखे भी उस खाने वाली चीज पर ही जाकर रुक जाती है।

foods to avoid after a workout

जी हाँ हमें बेशक वर्कआउट करने के बाद कुछ खाना चाहिए जिससे कि हमारे शरीर को जरूरी ऊर्जा मिल सके और हमारी बॉडी मसल्स मजबूत हो सके और साथ ही हमारा मेटाबोलिज्म भी दुरुस्त रहे।

लेकिन इसके लिए ध्यान रहे कि हम ऐसी चीजें ना खाएं जिससे हमारा किया गया वर्कआउट व्यर्थ ही चला जाए। इसलिए हम यहाँ आपको उन चीजों के बारे में बताने जा रहें है जिनसे विशेषकर आपको दूर रहना है।

1. सोडा:

1. सोडा:

आपको एक्सरसाइज करने के बाद सोडा का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि एक्सरसाइज करने के बाद ज्यादा मात्रा में पानी शरीर से बाहर निकल जाता है और एक्सरसाइज के बाद आपको हाइड्रेटेड रहने की जरुरत होती है। सोडा आपको हाइड्रेटेड नहीं रख पाता है इसलिए आप इससे दूर रहें।

2. मसालेदार खाना:

2. मसालेदार खाना:

आपको रोजाना एक्सरसाइज करने के बाद यह कोशिश करनी चाहिए कि आप मसालेदार खाने से दूर ही रहें क्योंकि इस तरह का खाना पचने में दिक्कत करता है जिससे आपका हाजमा ख़राब हो सकता है।

3. हाई प्रोटीन फूड्स:

3. हाई प्रोटीन फूड्स:

ऐसा नहीं है कि मसालेदार खाने की तरह आप प्रोटीन भी ना खाएं क्योंकि मसालेदार खाना खाने से आपके पेट को उतना आराम नहीं मिलता है जितना उसको एक्सरसाइज करने के बाद जरुरत होती है। यदि आप अपने वजन को कम करने के लिए रोजाना एक्सरसाइज करते हैं तो आप अपने डाइट में कार्बोहाइड्रेट युक्त खाद्य पदार्थ का ही इस्तेमाल करें या फिर आसानी से पचने वाले प्रोटीन युक्त पदार्थों का इस्तेमाल करें।

4. चॉकलेट्स:

4. चॉकलेट्स:

एक्सरसाइज करने के बाद चॉकलेट्स का इस्तेमाल करना ठीक नहीं है। खासतौर पर तब जब आप अपने वजन को लेकर चिंतित हैं। चॉकलेट्स में बहुत अधिक मात्रा में फैट होता है और अगर हम इनका सेवन करते हैं तो हमारे शरीर द्वारा प्रोटीन का अवशोषण कम हो जाता है जो हमारे स्वास्थय के लिए अच्छा नहीं है।

5. साल्टी फूड्स:

5. साल्टी फूड्स:

साल्टी फूड्स यानी चटपटे पदार्थ जैसे कि चिप्स, निश्चित रूप से आपके लिए अच्छा नहीं है अगर आप रोजाना वर्कआउट करते हैं। बाज़ार में बनने वाली ये चटपटी चीजें हमेशा ही एक आसान चॉइस होती हैं कुछ खाने के लिए। कोशिश करें कि एक्सरसाइज करने के बाद आप इन चीजों से दूर रहें क्योंकि ये आपके शरीर को अच्छी क्वालिटी का फैट और साल्ट नहीं देते हैं जो आपके शरीर के लिए जरुरी होते हैं।

6. शुगरी स्नैक्स:

6. शुगरी स्नैक्स:

एक्सरसाइज करने के बाद आपको कार्बोहाइड्रेट से भरपूर और फाइबर युक्त चीजों का ही इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि ये आपको शरीर के लिए जरुरी ग्लाइकोजन देते हैं। शुगरी स्नैक्स जैसे पेस्ट्री आदि जिसमे कि बेकार कार्बोहाइड्रेट, फैट और शुगर होते हैं जो आपके शरीर पर बुरा असर डाल सकते हैं।

7. फ्राई अंडे:

7. फ्राई अंडे:

फ्राई अंडे हमेशा ऐसे तेल या बटर में बनाए जाते हैं जोकि सैचुरेटेड फैट से भरे हुए होते हैं। इनका सेवन आपके स्वास्थय को खराब कर सकता है। अगर एक्सरसाइज करने के बाद आप अंडे खाना ही चाहते हैं तो आप उबला हुआ अंडा या उसको प्रोटीन शेक के साथ मिलाकर खाएं जिससे आपको भरपूर ऊर्जा मिले।

8. एल्कोहल:

8. एल्कोहल:

वैसे तो एल्कोहल किसी को नहीं इस्तेमाल करना चाहिए लेकिन अगर आप एक्सरसाइज करने के बाद इसका इस्तेमाल करते हैं तो यह आप पर बुरा असर डाल सकता है। जानना चाहते हैं कैसे तो सुनिए एल्कोहल एक डाईयूरेटिक एजेंट होता है जो आपको किसी तरह का लाभ नहीं देता बल्कि आपके मसल्स बनने की प्रोसेस को खराब कर देता है।

9. कच्ची सब्जियां:

9. कच्ची सब्जियां:

वैसे तो कच्ची सब्जियां स्वास्थय वर्धक और संतुलित डाइट होती हैं लेकिन एक्सरसाइज करने के बाद ये सही चॉइस नहीं होती हैं। इसका कारण है कि एक्सरसाइज करने के बाद आपके शरीर को भरपूर मात्रा में विटामिन, मिनरल्स और न्यूट्रीयेंट्स की जरुरत होती है जो कच्ची सब्जियां पर्याप्त नहीं हैं ये सब देने के लिए। इसलिए ऐसा करने से बचें।

10. हाई फैटी फूड्स:

10. हाई फैटी फूड्स:

फैटी खाद्य पदार्थ आपके पाचन क्रिया को कम करते हैं और आपके शरीर को सुचारू रूप से चलाने के लिए जरुरी न्यूट्रीयेंट्स भी इन पदार्थों से नहीं मिलते हैं। इसलिए आप एक्सरसाइज करने के बाद ऐसे खाद्य पदार्थों को खाने से बचें।

कुल मिलाकर हमारा कहने का मतलब है कि आप सही खाद्य पदार्थों का चुनाव करें जिससे कि आपको वर्कआउट करने के बाद सही रिजल्ट मिल सके। ऊपर बताये गये पदार्थों को आप बिल्कुल भी इस्तेमाल ना करें।

English summary

10 Foods You Should Strictly Avoid After A Workout

We at Boldsky have compiled a list of foods which should be certainly avoided after a workout. Reckless eating or in other words mindless munching of food after exercise will in the long run wreck your health.
Story first published: Thursday, October 26, 2017, 9:32 [IST]
Desktop Bottom Promotion