For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इस बेशकीमती औषधि का आधा गिलास पीने से दूर होगी दिल की बीमारी

अगर आप नैचुरली अपनी धमनियों को साफ करना और दिल के स्वास्थ्य में सुधार करना चाहते हैं, तो हम आपको एक आसान और असरदार घरेलू उपाय बता रहे हैं।

By Super Admin
|

नियमित रूप से बाहर के चीजें खाने, स्ट्रेसफुल जॉब, फिजिकल एक्टिविटी नहीं करने से आपके दिल को नुकसान हो सकता है। वास्तव में मानव शरीर एक्टिव होना चाहिए ताकि सभी महत्वपूर्ण अंग उचित रूप से काम कर सकें और लंबे समय तक स्वस्थ बने रह सकें। हार्ट, लंग्स, किडनी, ब्रेन और लीवर मानव शरीर के महत्वपूर्ण अंग हैं। इनमें से किसी भी एक अंग के खराब होने से आपको विभिन्न स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

कई बार अन्हेल्दी खाने, एक्सरसाइज़ की कमी, मोटापा और दवाओं के साइड इफेक्ट्स से धमनियों में गंदगी और कोलेस्ट्रॉल जमा होने से रक्त प्रवाह में बाधा आती है। इसलिए अगर आप नैचुरली अपनी धमनियों को साफ करना और दिल के स्वास्थ्य में सुधार करना चाहते हैं, तो हम आपको एक आसान और असरदार घरेलू उपाय बता रहे हैं।

home remedy for healthy heart

सामग्री:

ताजा पालक का रस - आधा गिलास

रोस्टेड फ्लैक्स सीड्स - 1 बड़ा चमचा

home remedy for healthy heart

बनाने का तरीका

फ्लैक्स सीड्स को पालक का रस में डाल दें।

इन्हें अच्छी तरह मिक्स कर लें।

इस ड्रिंक को दो महीनों तक रोजाना सुबह नाश्ते के बाद पिएं।

इसे पीने से धमनियां साफ होती हैं और आपका दिल व अन्य अंग स्वस्थ रहते हैं। इस रस को पीने के साथ-साथ जीवनशैली को बेहतर रखें और फैट वाली चीजों से बचें, क्योंकि ऑयली फूड्स खाने से बॉडी में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ सकता है। इसके अलावा मोटापे से बचने के लिए रोजाना एक्सरसाइज़ करें और ब्लड सर्कुलेशन को हेल्दी रखें।

home remedy for healthy heart

आपको बता दें कि पालक के अनगिनत स्वास्थ्य लाभ होते हैं। इसमें आयरन, पोटेशियम, मैग्नीशियम और यहां तक कि कैल्शियम जैसे पोषक तत्व होते हैं पालक में स्वस्थ रक्त कोशिकाओं के उत्पादन में सुधार करने की क्षमता है और दिल की दीवारों को भी मजबूत करता है, इस प्रकार यह संचार प्रणाली को स्वस्थ रखता है।

फ्लैक्स सीड्स फाइबर और विटामिन ई पाए जाते हैं, जो धमनियों से गंदगी और कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं।

English summary

2 Kitchen Ingredients That Can Cleanse Your Arteries & Keep Your Heart Healthy!

There are certain natural ingredients that helps in keeping the heart healthy. Know about how to use these ingredients on Boldsky.
Story first published: Monday, June 12, 2017, 18:08 [IST]
Desktop Bottom Promotion