For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

माइग्रेन के सिरदर्द से छुटकारा पाने के लिये आजमाएं ये 20 घरेलू उपचार

|

Yoga for Migraine | Yoga poses to cure headaches | माइग्रेन है तो करें ये योग | Boldsky

बहुत से लोंगो को माइग्रेन की समस्‍या होती है जो कि लंबे समय से चली आ रही होती है। माइग्रेन का कोई इलाज नहीं है लेकिन इसे कंट्रोल जरुर किया जा सकता है। जिसे माइग्रेन होता है उसे काफी तेज का सिरदर्द होता है, यह सिरदर्द आधे सिर में होता है।

इस बीमारी में मतली आना, तेज रौशनी का बढ़ जाना, धुंधले धब्‍बे, गर्दन में दर्द आदि महसूस होने लगता है। इस मे मरीज ना तो चैन से सो पाता है और ना ही आराम से बैठ भी पाता है।

माईग्रेन अटैक से बचना चाहते हैं तो भूल कर भी न खाएं ये फूडमाईग्रेन अटैक से बचना चाहते हैं तो भूल कर भी न खाएं ये फूड

माइग्रेन में सिर के नीचे वाी धमनी बड़ी होने लगती है और जहां सिर दर्द हो रहा होता है वहां की नस सूज जाती है। माइग्रेन के दर्द को ठीक करने के कई तरीके हैं जैसे दवाइयां या फिर कुछ खाघ पदार्थ।

क्‍या आप जानते हैं कि ऐसे कई खाद्य पदार्थ हैं जिन्‍हें खा कर आप माइग्रेन के दर्द से तुरंत ही छुटकारा पा सकते हैं। इसका इलाज आसानी से कुछ घरेलू उपचार से किया जा सकता है, आइये जानते हैं इसके बारे में :

 1. पिपरमिंट

1. पिपरमिंट

पिपरमिंट आपके सिरदर्द को दूर करने में सहायक हो सकता है। आप चाहे तो पिपरमिंट की बनी हुई चाय को पी कर अपना सिर दर्द दूर भगा सकते हैं।

2. एक्‍यूपंक्‍चर

2. एक्‍यूपंक्‍चर

एक्‍यूपंक्‍चर सिरदर्द और माइग्रेन को ठीक करने के लिये बहुत लाभकारी है। इस तेज सिरदर्द को दूर करने के लिये जबड़े वाला प्‍वाइंट दबाइये।

 3. मसाला चाय पिएं

3. मसाला चाय पिएं

मसाला चाय पीने से दिमाग उत्‍तेजित हो जाता है। इसे बनाते वक्‍त इसमें अदरक, लौंग और इलायची डालना ना भूलें।

4. नारियल तेल से मसाज

4. नारियल तेल से मसाज

नारियल तेल से 10-15 मिनट मसाज करने से भी आपको सिर दर्द से राहत मिलेगा। अगर आप गर्मी के समय में सिर दर्द से जूझ रहे हैं तो यह नुस्खा प्रभावी तरीके से काम करेगा। यह सिर को ठंडक पहुंचाता है और दर्द कम करता है।

5. लहसुन का रस पीएं

5. लहसुन का रस पीएं

लहसुन को पीस कर उसका रस निकालें। आपको कम से कम एक चम्‍मच का रस निकालना होगा। फिर इस रस को पी लें। दरअसल लहसुन एक पेनकीलर के रूप में काम करता है, जिससे सिर दर्द से राहत पहुंचता है।

6. लौंग और नमक का पेस्ट

6. लौंग और नमक का पेस्ट

सिर दर्द के लिए यह एक प्रभावी उपचार है। इसके लिए आप लौंग पाउडर और नमक का पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को दूध में मिलाकर पीएं।

नमक में हाइग्रस्कापिक गुण पाया जाता है, जिससे यह सर में मौजूद सभी द्रव्य पदार्थ को सोख लेता है।

7. सिर की मसाज करें

7. सिर की मसाज करें

जैसे ही सिर में भारीपन लग रहा हो आपको तुरंत ही सरसों के तेल को हल्‍का गुनगुना कर के सिर की मसाज करनी चाहिये। या देसी घी लें और उसे हल्‍के हाथों से सिर की मसाज करें। इससे दर्द में राहत मिलती है और उल्‍टी आदि की समस्‍या भी दूर हो जाती है।

 8. अंधरे कमरे में बैठे

8. अंधरे कमरे में बैठे

माईग्रेन के पेशेंट को रौशनी काफी चुभ सकती है। ऐसे में हल्‍की रोशनी वाले कमरे में शांत होकर बैठ जाएं और मसाज करें। इससे आराम मिलेगा। कनपटी पर भी तेल लगाकर थोड़ा दबाएं, इससे काफी रिलेक्‍स महसूस होगा।

9. लैवेंडर का तेल लगाएं

9. लैवेंडर का तेल लगाएं

आप चाहें तो नहाने के समय अपने पानी में लैवेडर का तेल मिला लें। इससे आपको काफी आराम मिलेगा पर हां, अगर आपको इससे किसी भी प्रकार की एलर्जी है तो इसका इस्‍तमाल ना करें।

 10. बर्फ से मसाज लें

10. बर्फ से मसाज लें

तेज दर्द होने पर आप बर्फ का सेंक भी ले सकती हैं। इससे राहत मिलती है। घर पर आइस पैक या एलोवेरा पैक रखें और दर्द होने पर आंखों पर रख लें। बर्फ को कूटकर किसी रूमाल में रखकर भी सेंक लिया जा सकता है।

 11. गुनगुने पानी से नहाएं

11. गुनगुने पानी से नहाएं

दर्द होने पर गुनगुने पानी से शॉवर लेने पर भी काफी आराम मिलता है। इससे सिर दर्द तुरंत दूर हो जाता है।

 12. योगा करें

12. योगा करें

योग करने से हार्मोन संतुलित रहता है। साँस लेने और अन्य योग मुद्राओं की मदद से आप माइग्रेन के दौरों की आवृत्ति को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

13. मैग्नीशियम बढाएं

13. मैग्नीशियम बढाएं

अपने खाने में मैग्‍नीशियम का डोज़ बढाएं। मैग्नीशियम प्रभावी ढंग से विभिन्न माइग्रेन सक्रियताओं का मुकाबला कर सकता है क्योंकि यह रक्त शर्करा और रक्तचाप के स्तर को नियंत्रित करता है। अपने आहार में 500 मिलीग्राम मैग्नीशियम की खुराख शामिल करें।

14. कैफीन ज्‍यादा लें

14. कैफीन ज्‍यादा लें

ब्लैक कॉफी, जो कैफीन का एक अच्छा स्रोत है, माइग्रेन के इलाज के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। लेकिन बहुत ज्‍यादा कैफीन की आदत ना डालें क्‍योंकि अगर आप को इसकी लत लग गई तो यह आपका माइग्रेन कभी ठीक नहीं कर पाएगी। पूरे दिन में आप 100 एम जी कैफीन ले सकते हैं।

 15.अदरक

15.अदरक

आयुर्वेद के अनुसार अदरक आपके सिर दर्द को ठीक कर सकता है। भोजन बनाते वक्‍त उसमें थोड़ा सा अदरक मिला दें और फिर खाएं। आप चाहें तो अदर की चाय भी बना कर पी सकते हैं। यह आपको तुंरत ही आराम दिलाने में मदद करेगी।

 16. केनाइन पेपर

16. केनाइन पेपर

केनाइन पेपर माइग्रेन को तुरंत ठीक करने में मदद करता है क्‍योंकि यह ब्‍लड फ्लो को बढाता है। यह एक नेचुरल पनकिलर है। 1 कप गरम पानी में आधा चम्‍मच केनाइन पेपर डालें। आप इचों तो इसके थोड़ा सा नींबू का रस भी मिक्‍स कर सकते हैं। फिर इसे पी लें।

17. फीवरफ्यू

17. फीवरफ्यू

यह पौधो पुराने माइग्रेन को दूर कर सकता है। इसमें एक प्रकार का कंपाउन्‍ड होता है जो मासपेशयो में से स्‍पाज्‍म को दूर कर के सूजन को रोकता है। आप इसकी चाय तैयार कर सकती है, जिसमें 1 टीस्‍पून सूखी पिपरमिंट और फीवरफ्यू मिला कर पकाएं और पिएं।

 18. वसा रहित दूध

18. वसा रहित दूध

वसा रहित दूध या उससे बने प्रोडक्‍ट्स माइग्रेन को ठीक कर सकते हैं। इसमें विटामिन बी होता है जिसे राइबोफ्लेविन बोलते हैं और यह कोशिका को ऊर्जा देती है।

19. काली मिर्च और पुदीने की चाय

19. काली मिर्च और पुदीने की चाय

यदि बहुत तेज माइग्रेन का अटैक आ गया हो तो काली मिर्च और पुदीने की चाय का सेवन करना भी बहुत फायदेमंद होता है। आप चाहें तो ब्लैक टी में पुदीने की कुछ पत्तियां मिलाकर भी ले सकते हैं।

 पान का पत्ता खाएं

पान का पत्ता खाएं

पान अपने दर्दनाशक गुणों के लिए जाना जाता है। इससे सिर दर्द को भी काफी जल्दी आराम पहुंचता है। आप कुछ पान के पत्ते लें और उसका पेस्ट बना लें। जब आप इसे अपने ललाट पर लगायेंगे तो सिर दर्द से बहुत आराम मिलेगा।

English summary

20 Amazing Home Remedies To Treat Migraine Headache

Your search for the best headache cure ends here. Here are 20 natural home remedies for headaches that really work. We've also included tips from doctors on how to get rid of the pain at home.
Desktop Bottom Promotion