For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोकना है तो डाइट में शामिल करें ये 20 चीजें

By Lekhaka
|

कैंसर और डाइट में क्या संबंध है इसका बड़े पैमाने पर अध्ययन हो चुका है। कई सारे ऐसे फूड्स हैं जिनमें कैंसर से लड़ने और कैंसर सेल्स के प्रसार को कम करने वाले गुण और न्यूट्रीयेंट्स होते हैं। अगर आप हेल्दी हैं तो आप अपने डाइट में कैंसर से लड़ने वाले फूड्स को शामिल जरुर करें।

20 Foods That Fight Cancer Cells Growth

एंटी-कैंसर डाइट को इस्तेमाल करके आप कैंसर से होने वाले खतरे को आसानी से कम कर सकते हैं। रिसर्च में यह बताया गया है कि कुछ खाद्य-पदार्थ ऐसे है जो केवल कैंसर से लड़ने के लिए ही उपयोगी होते हैं क्योंकि आपके जीवनशैली और आपके खान पान की वजह से भी आपको कैंसर होने का खतरा हो सकता है।

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे खाद्य पदार्थों के बारे में बताने जा रहें हैं जो कैंसर को रोकने के लिए उपयोगी हैं।

1- हरी पत्तेदार सब्जियां:

1- हरी पत्तेदार सब्जियां:

हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक और सलाद आदि में बहुत अच्छी मात्रा में एंटी-आक्सीडेंट जैसे बीटा-कैरोटीन और लुटिन पाया जाता है। लैब स्टडी में यह पाया गया कि इनमें जो केमिकल पाए जाते हैं वो कैंसर को रोकने में मदद करते हैं।

2- क्रुसीफेरस सब्जियां:

2- क्रुसीफेरस सब्जियां:

इन सब्जियों में ग्लुकोसाइनोलेट्स नामक एक ऐसा पदार्थ होता है जिसमे सल्फर की मात्रा ज्यादा होती है और वह कैंसर सेल्स के निर्माण को रोकने का काम करता है। यह कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकने के लिए अच्छे खाद्य-पदार्थों में से एक है।

3- टमाटर:

3- टमाटर:

टमाटर में लाइकोपीन नाम का एक फाईटोकेमिल्कल होता है जो ऐंडोमेट्रिअल कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकता है।

4- लहसून:

4- लहसून:

लहसून में कुछ ऐसे केमिकल पाए जाते हैं जो पेट से सम्बंधित कैंसर को रोकने का काम करते हैं।

5- गाजर:

5- गाजर:

गाजर में बीटा-कैरोटीन पाया जाता है जो बड़े पैमाने पर हर तरह के कैंसर में कैंसर सेल्स को रोकने में मदद करता है।

6- बीन्स यानी फलियाँ:

6- बीन्स यानी फलियाँ:

हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार ऐसी डाइट जिनमे लेगुम्स होता है, वह फैटी एसिड ब्यूटीरेट लेवल को बढाते हैं जिससे कि कैंसर सेल्स के निर्माण को रोकने में मदद मिलती है।

7- सन का बीज:

7- सन का बीज:

सन के बीज में लाइगेन नामक एक हॉर्मोन होता है जिसमे एंटी-आक्सीडेंट गुण होते हैं जो कैंसर को बढ़ने से रोकने में मदद करता है।

8- अंगूर:

8- अंगूर:

इसमें एंटी-आक्सीडेंट के अलावा बहुत अधिक मात्रा में रेसवेराट्रोल पाया जाता है जो शरीर में कैंसर को बढाने वाले एंजाइम को ब्लाक करने का काम करता है।

9- सोया प्रोडक्ट्स:

9- सोया प्रोडक्ट्स:

सोया में जेनिसटिन पाया जाता है जो कैंसर को बढ़ने से रोकता है।

10- जीरा:

10- जीरा:

जीरे में एंटी-इन्फ्लामेट्री गुण होने की वजह से यह कैंसर सेल्स से लड़ने में मदद करता है। कैंसर सेल्स को रोकने के लिए यह एक अच्छा खाद्य-पदार्थ माना जाता है।

11- मीठा आलू:

11- मीठा आलू:

इसके कॉम्प्लेक्स नेचर की वजह से इसमें ढेर सारे ऐसे गुण होते हैं जो कैंसर को रोकने में मदद करते हैं। इसमें बहुत अधिक मात्रा में बीटा-कैरोटीन होता है जो कैंसर सेल्स के प्रसार को रोकता है।

12- हल्दी:

12- हल्दी:

हल्दी में करक्यूमिन होता है जो कैंसर या ट्यूमर सेल्स के प्रसार को रोकता है।

13- सम्पूर्ण अनाज:

13- सम्पूर्ण अनाज:

सम्पूर्ण अनाज में ऐसे कई घटक होते हैं जो कैंसर के खतरे को कम करते हैं। अध्ययन में यह पाया गया है कि इन अनाजों को खाने से कोलोरेक्टल कैंसर होने का खतरा कम रहता है।

14- ग्रीन टी:

14- ग्रीन टी:

ग्रीन टी में कैटेचिंस होता है जो कैंसर सेल्स के प्रसार को कई तरीकों से रोकने का काम करता है। क्योंकि यह फ्री रेडिकल डैमेज को रोकता है।

15- बेरी:

15- बेरी:

बेरी में बहुत अधिक मात्रा में एंटी-आक्सीडेंट पाए जाते हैं जो फ्री रेडिकल को बनने से रोकते हैं।

16- ब्राज़ील नट्स:

16- ब्राज़ील नट्स:

इसमें भरपूर मात्रा में सेलेनियम पाया जाता है जो कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकता है। यह भी कैंसर सेल्स को रोकने का एक अच्छा फ़ूड होता है।

17- नींबू:

17- नींबू:

नींबू का रोजाना सेवन करने से मुंह, गला और पेट के कैंसर होने का खतरा लगभग आधा हो जाता है।

18- आर्टीचोक:

18- आर्टीचोक:

यह सिलीमैरीन का अच्छा स्रोत है जोकि एक एंटी-आक्सीडेंट है और स्किन कैंसर के खतरे को कम करने का काम करता है।

19- सालमन:

19- सालमन:

शोधकर्ताओं का कहना है कि जो लोग हफ्ते में कम से कम चार बार इसका सेवन करते हैं उनमें ब्लड कैंसर होने की सम्भावना कम होती है।

20- किवी फ्रूट्स:

20- किवी फ्रूट्स:

इसमें बहुत अधिक मात्रा में कैंसर से लड़ने वाले एंटी-आक्सीडेंट, विटामिन सी, विटामिन E, लुटिन और कॉपर पाये जाते हैं।

अगर आपको कैंसर की सम्भावना को कम करना है तो आपको अपनी लाइफस्टाइल और अपना खान-पान बदलना होगा। आपको ऊपर बताये गये खाद्य-पदार्थों का सेवन करना चाहिए जिससे कैंसर का खतरा कम हो।

English summary

20 Foods That Fight Cancer Cells Growth

Check out these top 40 foods that can fight the growth of cancer cells. Read to know about the foods that stop cancer cell growth.
Desktop Bottom Promotion