For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

किडनी की पथरी का इलाज होगा इन 4 चीज़ों से

|

किडनी की पथरी जिसे होती है केवल उसे ही इसके गंभीर दर्द का पता चलता है। यह दर्द काफी असहनीय होता है। किडनी स्‍टोन जितना ही ज्‍यादा बड़ा होता है यह उतना ही दर्दनाक भी होता है।

सावधान! पालक को इस तरह खाने से आपको हो सकती है किडनी की पथरीसावधान! पालक को इस तरह खाने से आपको हो सकती है किडनी की पथरी

पर ऐसा नहीं है कि इसका कोई इलाज मौजूद नहीं है। बहुत से लोग इसके इलाज के लिये घरेलू उपचारों पर भी भरोसा करते हैं।

4 Remedies to Dissolve Kidney Stones

डॉक्‍टर की दवाइयों के साथ साथ आप कुछ नेचुरल चीजों का भी सेवन कर सकते हैं, जिससे आपकी पथरी कुछ ही दिनों में गल जाएगी। इनमे से कई पदार्थ ऐसे हैं जो भविष्‍य में दुबारा किडनी बनने से रोकेंगे।

गुर्दे की पथरी में रामबाण का इलाज करेगा एप्‍पल साइडर वेनिगरगुर्दे की पथरी में रामबाण का इलाज करेगा एप्‍पल साइडर वेनिगर

5 Food to remove kidney stone | 5 फूड जो किडनी से स्टोन कर देंगे खत्म | Boldsky

पथरी को ठीक करने के लिये हमने 4 घरेलू चीजे नीचे दी हुई हैं, इसलिये पढ़ना ना भूलें....

 तरोई

तरोई

यदि आप तरोई की बेल को गाय के दूध या ठंडे पानी के साथ रोज सुबह 3 दिनों तक सेवन करते हैं तो किडनी स्‍टोन गलकर खत्‍म हो सकती है।

वीट ग्रास पावडर

वीट ग्रास पावडर

यदि आप रोज सुबह एक गिलास दूध में वीट ग्रास पावडर मिला कर जूस बना कर पीते हैं तो आपकी पथरी खत्‍म हो सकती है।

 तुलसी

तुलसी

तुलसी के पत्‍ते को यदि शहद या फिर दूध के साथ मिला कर रोजाना अगर पिया जाए तो यह बहुत फायदा करता है। यही नहीं बल्‍कि तुलसी के पत्‍ते को चबा कर खाने से भी लाभ मिलता है।

तरबूज

तरबूज

तरबूज का सेवन आप पथरी को गलाने के लिये इस्‍तमाल कर सकते हैं। यदि आप रोजाना तरबूज खाएंगे तो आपकी पथरी कुछ ही दिनों में पिघल जाएगी।

English summary

4 Remedies to Dissolve Kidney Stones

A number of alternative remedies have been acknowledged for the treatment of kidney stones. We will present these below and discuss their likelihood in success.
Story first published: Friday, October 6, 2017, 12:18 [IST]
Desktop Bottom Promotion