For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सावधान! बाजार में आ गई है जहरीली अदरक... देखने में लगती है साफ और चमकदार

|

हम सभी जानते हैं कि हमारे खाने में और खासकर हमारी सुबह की चाय में अदरक का कितना ज्‍यादा महत्‍व है। यह ना केवल खाने का स्‍वाद बढ़ाती है बल्‍कि सेहत के लिये भी काफी फायेमंद है।

कैसे पहचाने खाद्य पदार्थ में मिलावटी समान है या नहीं?कैसे पहचाने खाद्य पदार्थ में मिलावटी समान है या नहीं?

लेकिन अगर आपको पता चले कि इन दिनों बाजार में हमें जहर से भरी हुई अदरक महंगे दामों में बेची जा रही है तो?? सब्‍जी मंडी या ठेलों पर से जो आप अदरक लेते हैं, वह दिखने मे काफी साफ-सुथरी और चमकदार दिखती है, जिसको देख कर आप उसे खरीदने से खुदको नहीं रोक पाते।

Acid-soaked ginger back in market

क्‍या आप जानते हैं कि इन अदरकों को साफ और सुंदर बनाने के लिये इन्‍हें तेजाब से धोया जाता है। ऐसा करने का मकसद इन्‍हें चमकाना होता है, ताकि इसके दाम बढाए जा सके।

घी में मिलावट: इसे पढने के बाद आप अविश्वसनीय स्थानों से घी नहीं खरीदेंगे!!घी में मिलावट: इसे पढने के बाद आप अविश्वसनीय स्थानों से घी नहीं खरीदेंगे!!

यह चौंकाने वाली बात तब सामने आई जब दिल्ली प्रशासन ने देश की सबसे बड़ी मंडी, आजादपुर मंडी के आसपास 6 अदरक गोदामों पर छापे मारकर इस बात का खुलासा किया है। इन गोदामों में सड़ी और पुरानी अदरक को तेजाब से धो कर चमकाने का काम किया जाता था।

ginger

चमकदार अदरक देखने में साफ सुथरी लगती है और लोग इसे आराम से खरीद भी लेते हैं। खुलासे में पता चला है कि एक लीटर तेजाब से करीब 400 किलो अदरक धोकर चमका दी जाती है। शायद आपको अंदाजा भी नहीं होगा कि तेजाब हमारे शरीर के लिये कितना जानलेवा हो सकता है।

यदि आप अगली बार अदरक खरीदने जाएं तो हमेशा मिट्टी लगी हुई अदरक ही खरीदें क्‍योंकि वही सेहतभरी है। साफ और चमकदार अदरक देख कर कभी धोखे मे ना रहे।

English summary

Acid-soaked ginger back in market

The raids revealed that rotten and old ginger was washed with acid to brighten them up because the customer chooses only those who look attractive.
Story first published: Monday, October 9, 2017, 11:07 [IST]
Desktop Bottom Promotion