For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

प्लास्टिक के चावल की पहचान करने के 5 आसान तरीके

अगर आप चावल खाने के शौकीन हैं, तो आपको यह जानना जरूरी है कि प्लास्टिक के चावल की पहचान कैसे की जाती है।

By Super Admin
|

आजकल आपने समाचारों में सुना होगा कि बाजार में नकली यानि प्लास्टिक के चावल मिल रहे हैं जोकि स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होते हैं। जब आप इन नकली चावल को देखेंगे, तो आप यह नहीं जान पाएंगे कि प्लास्टिक के चावल कौन से हैं और नियमित रूप से खाए जाने वाले चावल कौन से हैं। खबर सच हो या झूठ लेकिन प्लास्टिक चावल से दूर रहना ही बेहतर है क्योंकि इससे गंभीर पाचन समस्या हो सकती है।

प्लास्टिक में फैथालेट्स (phthalates) रसायन होता है, जो आपके हार्मोन पर असर डालता है और प्रजनन प्रणाली को बाधित कर सकता है। इसके अलावा इनसे आपको पेट की विभिन्न समस्याएं हो सकती हैं।

अगर आप चावल खाने के शौकीन हैं, तो आपको यह जानना जरूरी है कि प्लास्टिक के चावल की पहचान कैसे की जाती है। हम आपको कुछ आसन टिप्स दे रहे हैं, जिनसे आप इसकी पहचान कर सकते हैं।

(1)

(1)

थोड़े चावल लेकर उनमें माचिस की तिल्ली से आग लगाएं। अगर उनमें से जलने की स्मेल आती है, तो हो सकता है वो प्लास्टिक के हों।

(2)

(2)

एक चम्मच में तेल गर्म करें और उसमें चावल डाले। प्लास्टिक के चावल पिघलना शुरू हो जाएंगे।

(3)

(3)

एक चम्मच चावल को एक गिलास पानी में डाल दें और मिक्स कर लें। अगर चावल प्लास्टिक के होंगे, तो वो पानी के ऊपर तैरने लग जाएंगे।

(4)

(4)

थोड़े चावल पका लें। उबलते चावल पर नजर डालें। अगर कंटेनर के ऊपर कोई मोटी परत जमी नजर आती है, तो यह प्लास्टिक के चावल की वजह से हो सकती है।

(5)

(5)

एक तरीका यह भी है चावल को पकाने के बाद कुछ दिनों के लिए छोड़ दें। अगर इनमें बदबू नहीं आती या यह सड़ते नहीं हैं, तो समझ लें कि यह प्लास्टिक के चावल हैं।

English summary

Beware Of Plastic Rice: How To Identify Plastic Rice

Is plastic rice real? How to identify plastic rice? Read on to know the answers.
Desktop Bottom Promotion