For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

तरबूज के बीजों का उबला पानी देगा इन बीमारियों से राहत

इस लेख में हम आपको तरबूज और उसके बीजों के लाभ के बारे में बताएंगे, साथ ही इसके बीजों को उबालकर उस पानी के सेवन के आश्चर्यजनक लाभ के बारे में भी बताएंगे।

By Super Admin
|

इन दिनों गर्मी परवान पर है और ऐसे में हर कोई अपने शरीर को हाईड्रेट बनाएं रखने की जद्दोजहद में लगा हुआ है। वैसे इन दिनों तरबूत सीज़न वाला फल है जो कि रस से भरपूर होता है।

इस लेख में हम आपको तरबूज और उसके बीजों के लाभ के बारे में बताएंगे, साथ ही इसके बीजों को उबालकर उस पानी के सेवन के आश्चर्यजनक लाभ के बारे में भी बताएंगे।

क्या आपको लाल तरबूज के छोटे-छोटे काले बीज याद हैं जो कि पोषक तत्वों से भरपूर हैं। जी हां, इन बीजों के कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं।

कई लोग इन बीजों को सूखाकर ड्राई फ्रूट्स की तरह इस्तेमाल करते हैं और कई लोग इसे भूनकर खाते हैं। इनमें मिनरल्स व अन्य पोषक तत्व ज्यादा मात्रा में होते हैं; इसका लाभ उठाने के लिए आप इन बीजों को छील लें और इन्हें दो गिलास पानी में उबाल लें।

ये पानी एक गिलास रह जाने पर आप इस पानी को पी जाएं। जिससे रक्त चाप संतुलन, ब्रेन को एक्टिव करना, किडनी की क्रियाविधि को दुरूस्त बनाएं रखना, आदि से सम्बंमधी दिक्कितें आसानी से दूर हो जाती हैं।

मधुमेह को नियंत्रित करना -

मधुमेह को नियंत्रित करना -

तरबूज के बीजों वाला पानी पीने से डायबटीज में राहत मिलती है। इसे तीन दिन तक एक-एक बार अवश्य पिएं और परि‍णाम देखें। आपको खुद ही फर्क महसूस होगा।

स्वास्थ्य ह्दय

स्वास्थ्य ह्दय

अगर आप स्वास्थ्य ह्दय पाना चाहते हैं तो ये पेय लाभकारी साबित हो सकता है। एक बार इसका स्वाद अवश्य लीजिए।

सुंदर बाल -

सुंदर बाल -

अगर आप सुंदर बाल पाना चाहती हैं तो इस पेय का सेवन करें। इसे पीने से बालों को मजबूती और चमक मिलेगी।

दमकदार त्वचा -

दमकदार त्वचा -

चूंकि इस पेय में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा काफी ज्यादा होती है ऐसे में आपकी त्वचा को तरबूज के बीजों वाला ये पेय दमकदार बना देगा।

बेहतर इम्यूनिटी के लिए -

बेहतर इम्यूनिटी के लिए -

अगर आपके शरीर की इम्यूनिटी बहुत स्ट्रांग नहीं है तो आपको इस पेय का सेवन करना चाहिए। इससे आपकी प्रतिरोधक और प्रतिरक्षक दोनों ही प्रकार की क्षमता में इज़ाफा होगा।

रक्तचाप को नियंत्रित करना -

रक्तचाप को नियंत्रित करना -

इस पेय को पीने से शरीर का रक्तचाप नियंत्रित रहता है। इसमें आर्जिनिन होता है जो रक्तचाप को संतुलित रखता है।

English summary

Boil Watermelon Seeds & Drink The Water; The Result Will Shock You!

Not just the fruits, but even watermelon seeds are known to be very healthy. Know how watermelon seeds help in controlling diabetes.
Story first published: Friday, May 5, 2017, 10:32 [IST]
Desktop Bottom Promotion