For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

केवल एक दवा से बढ़ाएं अपनी दृष्‍टि और मेमोरी, जानें इसे बनाने की विधि

यदि आप केवल एक दवा से अपनी दृष्टि और मेमोरी दोनों में सुधार लाना चाहते हैं तो आपको इस आसान होममेड सिरप का अवश्य उपयोग करना चाहिए।

By Radhika Thakur
|

जैसे जैसे हम बड़े होते जाते हैं हमारे ब्रेन की कोशिकाएं खराब होने लगती हैं जिसके कारण कई कार्य जैसे मेमोरी आदि प्राकृतिक रूप से खराब होने लगते हैं।

30 ब्रेन फूड जो बढ़ा दे दिमाग की पावर30 ब्रेन फूड जो बढ़ा दे दिमाग की पावर

इसी प्रकार यदि हम इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का अधिक मात्रा में उपयोग करते हैं और उम्र के साथ भी हमारी दृष्टि भी प्रभावित होती है और खराब होने लगती है।

तो यदि आप केवल एक दवा से अपनी दृष्टि और मेमोरी दोनों में सुधार लाना चाहते हैं तो आपको इस आसान होममेड सिरप का अवश्य उपयोग करना चाहिए।

 Easy Homemade Syrup To Improve Memory And Vision

आवश्यक सामग्री:

. ताज़ी मूली का रस - 1/2 कप

. अदरक का रस - 2 टेबलस्पून

 Easy Homemade Syrup To Improve Memory And Vision1

यदि आप इस उपचार का सेवन नियमित तौर पर करते हैं तो यह आपकी मेमोरी और दृष्टि दोनों में सुधार लाता है। इन दवा को लेने के अलावा प्रतिदिन पौष्टिक खाना खाएं और प्रतिदिन आँखों का व्यायाम करें।

आपकी सोचने की शक्ति को खत्म करते हैं ये खाद्य पदार्थआपकी सोचने की शक्ति को खत्म करते हैं ये खाद्य पदार्थ

मूली में विटामिन बी6 प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो आपके ब्रेन की कोशिकाओं को पोषण देता है और आपके ब्रेन की गतिविधि, मेमोरी और अनुभूति को स्वस्थ रखता है।

अदरक में बीटा कैरोटीन पाया जाता है जो आँखों को पोषण प्रदान करता है क्योंकि यह आँखों की मांस पेशियों को पोषित और मज़बूत बनाता है।

 Homemade Syrup

बनाने की विधि

• पदार्थों की दी गयी मात्रा को एक कप में मिलाएं।

• अच्छे से मिलाकर मिश्रण बनायें।

• अब हमारी दवा सेवन के लिए तैयार है।

• इस पेय को तीन महीनों तक सुबह नाश्ते के बाद पीयें।

• आप इस का स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें शहद भी मिला सकते हैं।

English summary

Easy Homemade Syrup To Improve Memory And Vision

If you want to improve both your vision and your memory, with just one remedy, then there is an amazing homemade syrup that you must try!
Desktop Bottom Promotion