For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लंबा जीवन चाहिए? एक दिन में पिएं 4 कप कॉफी- स्टडी

By Lekhaka
|

अगर आपको कॉफी पीने का चस्का है तो ये आपको लंबी जिंदगी दे सकती है। एक स्टडी के दावे की मानें तो रोजाना चार कप कॉफी आपकी लंबी उम्र का कारण हो सकती है।

ये खुलासा किया है स्पेन के डी नवार्रा हास्पिटल के शोधकर्ताओं ने। उन्होंने शोध के दौरान पाया कि जो व्यक्ति रोजाना चार कप कॉफी पीते हैं ऐसे लोगों को उन लोगों के मुकाबले जो कॉफी का सेवन नहीं करते हैं 64 फीसदी मृत्यु का खतरा कम होता है। इसके अलावा रोजाना 2 कप कॉफी पीने वाले लोगों को 22 फीसदी मृत्यु का खतरा कम होता है।

Four cups of coffee a day may help you live longer

डी नवार्रा हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट नवारो का कहना है कि दुनियाभर में कॉफी को बहुत पसंद किया जाता है । अस्पताल के शोधकर्ताओं ने इस ग्रुप में मृत्यु दर का पता लगाया। यह अध्ययन औसत 10 वर्षों तक किया गया। कुल 337 लोग इस अध्ययन के दौरान मर गए। लेकिन जो लोग रोजाना कॉफी पीते थे उनकी मृत्युदर कम थी।

इस रिसर्च में 19,986 लोगों को शामिल किया गया था। गौरतलब है कि इससे पहले कॉफी को लेकर कई और स्टडी हो चुकी हैं। एक स्टडी में पाया गया था कि कॉफी व्यक्ति के लीवर सिस्टम को और बेहतर बनाती है। इसके अलावा यह सूजन को कम करती है और इम्यून सिस्टम को भी बेहतर बनाती है।

English summary

Four cups of coffee a day may help you live longer

Drinking coffee, over four cups everyday will help one to live longer. Know the details here on Boldsky.
Story first published: Wednesday, August 30, 2017, 10:50 [IST]
Desktop Bottom Promotion