For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रोज़ सुबह खाइये तुलसी की पत्‍तियां... दवाइयां जाएंगे भूल

|

तुलसी एक औषधीय पौधा है जिसका प्रयोग सर्दी, जुखाम, खासी, दांत रोग और सांस की बीमारी में होता है। तुलसी की पत्तियां शरीर में कफ से होने वाली बिमारियों से बचती हैं साथ ही इसका रोज़ सेवन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। आमतौर पर घरों में दो तरह की तुलसी देखने को मिलती है। एक जिसकी पत्त‍ियों का रंग थोड़ा गहरा होता जिसे श्यामा कहते हैं और दूसरी जिसकी पत्तियों का रंग हल्का होता है जिसे रामा बोलते हैं।

 Health Benefits of Eating Tulsi Leaves in Early Morning

दोनों ही तुलसी का बहुत महत्व है। लेकिन एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए कि तुलसी के पत्तों को कभी भी चबा कर नहीं खाना चाहिए। क्यों कि इन्हे चबा कर खाने से दांत खराब हो जाते हैं। तो आइये जानते हैं इससे होने वाले फायदों के बारे में।

1. मधुमेह के खतरे को कम करे

1. मधुमेह के खतरे को कम करे

तुलसी की पत्तिओं के तेल में यूजीनोल, मिथाइल यूजेनॉल और कैरियोफिलिन पाया जाता है जिससे पैन्क्रीऐटिक बीटा सेल्स सही से काम करते हैं। जिसकी वजह से शरीर में इन्सुलिन की मात्रा बनी रहती है, और ब्लड शुगर लेवल का स्तर भी ठीक रहता है। जो मधुमेह को होने से रोकता है।

2. तनाव से छुटकारा दिलाएं

2. तनाव से छुटकारा दिलाएं

सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट लखनऊ, ने एक शोध में यह पाया है की तुलसी की पत्तियों में तनाव को करने वाले हार्मोन यानी कोर्टिसोल पाया जाता है। तुलसी की रोज़ 12 पत्तियां खाने से आपको तनाव छुटकारा मिल जाएगा।

3. कैंसर के खतरे को कम करें

3. कैंसर के खतरे को कम करें

तुलसी में एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी-कार्सिनोजेनिक गुण पाए जाते हैं। जो स्तन कैंसर और मुँह के कैंसर को बढ़ने से रोकता है।

4. गुर्दे की पथरी हटाता है

4. गुर्दे की पथरी हटाता है

किडनी की पथरी को हटाने के लिए सुबह तुलसी के रस में शहद मिला कर पीएं। इसे छह महीने तक पीएं, इससे ना केवल किडनी से पथरी हटेगी बल्कि उससे होने वाले दर्द में भी आराम मिलेगा।

5. पेट की समस्याओं को कम करे

5. पेट की समस्याओं को कम करे

तुलसी के रस से पेट के कीड़े, उल्टी, हिचकी, भूख अच्छी लगना, लीवर की कार्यशक्ति बढ़ाना, ब्लड कोलेस्ट्रॉल कम करना, पेट की गैस , दस्त, कोलाइटिस, आदि सभी बिमारियों में लाभ होता है। आधा चम्मच रस या दस पत्ते तुलसी के रोजाना लें।

6. सांस की बदबू को दूर करे

6. सांस की बदबू को दूर करे

सांस की बदबू को दूर करने में भी तुलसी के पत्ते काफी फायदेमंद होते हैं और नेचुरल होने की वजह से इसका कोई साइडइफेक्ट भी नहीं होता है। अगर आपके मुंह से बदबू आ रही हो तो तुलसी के कुछ पत्तों को चबा लें। इससे सांस की बदबू दूर हो जायेगी।

 7. सिर दर्द ठीक करे

7. सिर दर्द ठीक करे

अगर आपको साइनसिस, एलर्जी, सिरदर्द और सर्दी की शिकायत रहती है तो तुलसी की पत्तियों को पानी में अच्छे से उबाल लें। अब इसे छान लें। छाने के बाद इसे थोड़ा थोड़ा करके पीएं। इससे आपको सर दर्द में आराम मिलेगा।

8. आँखों को आराम दे

8. आँखों को आराम दे

श्यामा तुलसी के पत्तों का दो-दो बूंद रस 14 दिनों तक आंखों में डालने से रतौंधी ठीक हो जाती है। आंखों का पीलापन ठीक होता है। आंखों की लाली दूर करता है। तुलसी के पत्तों का रस काजल की तरह आंख में लगाने से आंख की रौशनी बढ़ती है।

9. बुखार ठीक करे

9. बुखार ठीक करे

सभी प्रकार के बुखार को जड़ से खत्म करने के लिए तुलसी कारगर साबित होती है। 20 तुलसी की पट्टी और 10 काली मिर्च मिलाकर बनाए गए काढ़े को पीने से पुराने से पुराना बुखार छू-मंतर हो जाता है। तुलसी की मदद से किसी भी तरह के बुखार को बगैर पैरासिटामॉल और एंटीबायोटिक के उपयोग के भी ठीक किया जा सकता है।

 10. सर्दी ठीक करे

10. सर्दी ठीक करे

10 पत्ते तुलसी के और 4 लौंग लेकर एक गिलास पानी में उबालें। जब पानी आधा बचे, तब थोड़ा-सा सेंधा नमक डालकर गर्म चाय की तरह पी जायें। इस काढ़े से सर्दी और ज़ुखाम तुरंत ठीक हो जायेगा।

11. त्वचा रोग ठीक करे

11. त्वचा रोग ठीक करे

किसी भी तरह के त्वचा रोग को तुलसी आसानी से ठीक करता है। दाद, खुजली और त्वचा की अन्य समस्याओं में तुलसी के अर्क को प्रभावित जगह पर लगाने से कुछ ही दिनों में रोग दूर हो जाता है। चेहरे के मुँहासों में तुलसी के पत्तों का रस रात में चहरे पर अच्छे से लगाने से मुँहासे जल्दी ठीक होजाते है।

12. गले की खराश ठीक करे

12. गले की खराश ठीक करे

अपने गले को ठीक करने के लिए आप तुलसी के पत्तों का भी प्रयोग कर सकते हैं. इसके लिए कुछ तुलसी के पत्ते लें और इन्हें पानी में डालकर अच्छी तरह से उबाल लें। इसके बाद इस पानी का सेवन करें आपको जल्द ही गले की खराश से मुक्ति मिल जायेगी।

13. इम्‍यूनिटी बढाने के लिये तुलसी को कैसे खाएं

13. इम्‍यूनिटी बढाने के लिये तुलसी को कैसे खाएं

तुलसी की पत्‍तियों को धो लें और चबाते हुए गुनगुना पानी पीजिये। फिर 30 मिनट तक कुछ भी ना खाएं। अगर ऐसा 1 महीने तक करेंगे तो आपकी इम्‍यूनिटी बढ़ जाएगी।

English summary

Health Benefits of Eating Tulsi Leaves in Early Morning

Basil or Tulsi leaves provides immune-modulator that is useful in maintaining and improving immune system or you can read health benefits of basil leaves. Due to that, the other benefits you can get if you consume Tulsi leaves in early morning.
Story first published: Wednesday, December 20, 2017, 17:31 [IST]
Desktop Bottom Promotion