For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शराब पीने से क्‍यूं हो जाता है पेट खराब?

|

रात को आपने काफी ज्‍यादा शराब पी ली और जब आप सुबह उठते हैं तो देखते हैं कि आपको बार-बार वॉशरूम जाना पड़ रहा है। इसका साफ मतलब है कि आपको डायरिया हो चुका है, लेकिन यह काफी आम सी बात है, जो हर दूसरे शराब पीने वाले को हो जाती है।

डॉक्‍टर्स हमेशा सलाह देते हैं कि जिन लोंगो का पेट सेंसिटिव है या कोलाइटिस है, उन्‍हें शराब बड़ी सोच समझ कर पीनी चाहिये। क्‍योंकि ऐसे लोंगो को डायरिया और आंत में सूजन आ सकती है। अगर आपको ड्रिंक करने के बाद कुछ ऐसी तकलीफ होती है तो तुरंत ही डॉक्‍टर से अपने पेट की जांच करवाएं।

 शराब आपके आंत की परत को खराब करता है

शराब आपके आंत की परत को खराब करता है

शराब आपके आंतों के अस्तर को परेशान कर सकता है जो न केवल मांसपेशियों के संकुचन को तेजी से पैदा करता है बल्‍कि बल्कि आपके आंतों को लीक भी करवाता है। अगर संकुचन काफी ज्‍यादा है, तो आंत मल को तेजी से ढकेलने लग जाती हैं, जिससे आपको पानी नुमा मल होता है।

शराब पेट में अच्छे बैक्टीरिया को मारता है

शराब पेट में अच्छे बैक्टीरिया को मारता है

इसके अलावा, शराब आपके पेट में अच्छे जीवाणुओं को मार सकता है जो अच्छे बैक्टीरिया के संतुलन को बदल सकता है और खराब बैक्टीरिया को बढा सकता है। खराब बैक्टीरिया आपके आंत्र की क्षमता को कम कर सकता है, जिससे पानी को कम सोखने लगेगा। इसके अलावा, बहुत अधिक शराब पीने से आपके पेट में एसिड का उत्पादन उत्तेजित हो सकता है जो आपके मल के साथ मिल सकता है।

शराब में पाए जाने वाले कंपोनेंट्स पेट में गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं

शराब में पाए जाने वाले कंपोनेंट्स पेट में गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं

आपकी ड्रिंक में जो घटक है वह आपके पूपिंग पैटर्न पर भी असर डाल सकता है। उदाहरण के लिए, यदि आप ग्‍लूटन सेंसिटिव हैं, तो बीयर या अन्य मीठा कॉकटेल आपके पेट में जलन पैदा कर सकता है और लक्षणों को और भी खराब कर सकता है। कभी-कभी आपके पेय में शामिल कृत्रिम मिठास आपके पेट में परेशानी भी पैदा कर सकते हैं।

रोकथाम

रोकथाम

यदि आप दस्त को रोकना चाहते हैं तो सबसे अच्छा होगा कि आप केवल दो ड्रिंक्‍स ही लें। इसके साथ ही बीच बीच में पानी भी पीते रहें, जिससे पानी आपके शराब को घोल ले। अगर हाई कार्ब ड्रिंक पेट खराब करता है तो लो शुगर वाली ड्रिंक पिएं, जैसे कि सिंगल माल्‍ट।

 शराब के साथ क्‍या खा रहे हैं इस पर भी ध्‍यान दें

शराब के साथ क्‍या खा रहे हैं इस पर भी ध्‍यान दें

बहुत से लोग शराब के साथ-साथ हाई फैट, चिपचिपी, नमक और कार्ब वाली चीज़ें खाना पसंद करते हैं। लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि इन्‍हें भारी मात्रा में खाने से पेट खराब हो सकता है और वे चीज़ें आपके पाचन क्रिया पर बुरा असर डाल सकती हैं?

यदि कोलाइटिस या सेंसिटिव पेट है तो ना पिएं शराब

यदि कोलाइटिस या सेंसिटिव पेट है तो ना पिएं शराब

डॉक्‍टर्स हमेशा सलाह देते हैं कि जिन लोंगो का पेट सेंसिटिव है या कोलाइटिस है, उन्‍हें शराब बड़ी सोच समझ कर पीना चाहिये। क्‍योंकि ऐसे लोंगो को डायरिया और आंत में सूजन आ सकती है। अगर आपको ड्रिंक करने के बाद कुछ ऐसी तकलीफ होती है तो तुरंत ही डॉक्‍टर से अपने पेट की जांच करवाएं।

शराब का होता है कुछ उल्‍टा असर भी

शराब का होता है कुछ उल्‍टा असर भी

शराब पीने से शरीर में पानी की कमी भी हो सकती है। यह बॉडी को पानी सोखने के लिये मना कर देता है और वहीं दूसरी ओर शराब पीने के बाद काफी ज्‍यादा पेशाब भी लगती है जिससे बॉडी और भी ज्‍यादा डीहाइड्रेट हो जाती है। तो अगर आप ढेर सारा पानी नहीं पिएंगे तो आपका शरीर डीहाइड्रेट हो जाएगा जिससे आपका मल सख्‍त हो जाएगा।

निर्भर करता है कि आप कितनी ज्‍यादा शराब पीते हैं

निर्भर करता है कि आप कितनी ज्‍यादा शराब पीते हैं

उच्च मात्रा में शराब पीने से हमेशा अधिक डायरिया में नहीं होता है। अध्ययनों से पता चला है कि कम मात्रा में अल्कोहल पेट को खाली कर सकता है। लेकिन उच्‍च मात्रा में शराब वास्‍तव में पेट के काम को धीमा कर देता है। इससे बाद में ब्‍लोटिंग और कब्‍ज हो जाती है।

English summary

Here’s why drinking alcohol gives you diarrhoea

Alcohol can irritate the lining of your intestines and give you diarrhoea.
Story first published: Wednesday, November 15, 2017, 12:09 [IST]
Desktop Bottom Promotion