For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अल्कोहल में एनर्जी ड्रिंक्स मिलाकर पीने से आपको हो हैं ये बड़े नुकसान

शराब और भी खतरनाक हो जाता है जब लोग इसका कॉकटेल बनाकर पीते हैं। एनर्जी ड्रिंक भले ही आपको एक्टिव रखता हो लेकिन अगर इसे अल्कोहल के साथ मिलाकर पिया जाये तो आपको नुकसान ही होता है।

By Super Admin
|

शराब सेहत के लिए हानिकारक होती है यह जानते हुए भी कई लोग शराब पीते हैं। शराब के सेवन से हर साल पूरी दुनिया में लाखों लोगों की मौत होती है। शराब पीने के बाद इसका सीधा असर दिमाग पर पड़ता है। और शराब का अधिक सेवन करने से लीवर कमजोर हो जाता है।

शराब और भी खतरनाक हो जाता है जब लोग इसका कॉकटेल बनाकर पीते हैं। एनर्जी ड्रिंक भले ही आपको एक्टिव रखता हो लेकिन अगर इसे अल्कोहल के साथ मिलाकर पिया जाये तो आपको नुकसान ही होता है।

 Stupidity alert! If you have been mixing your alcohol with energy drinks, please don't

कनाडा की यूनिवर्सिटी ऑफ विक्टोरिया ने एडिक्शन रिसर्च ऑफ बीसी के लिए अल्कोहल और एनर्जी ड्रिंक्स को लेकर 12 शोध किये, जो 1981 से 2016 तक प्रकाशित हुए थे। इनमें से 10 शोध में पता चला कि शराब में एनर्जी ड्रिंक्स डालकर पीने से केवल शराब पीने की तुलना में अधिक इंजरी का खतरा होता है। इसमें कार एक्सीडेंट, एक दूसरे से लड़ाई करना आदि शामिल हैं।

अध्ययन के मुख्य लेखक ऑड्रा रोमर के अनुसार, अक्सर जब आप शराब पीते हैं, तो आप थक जाते हैं और घर जाना पसंद करते हैं। लेकिन जब आप एनर्जी ड्रिंक के साथ शराब पीते हैं, तो आपको पता नहीं होता कि आप नशे में हैं और अधिक शराब का सेवन कर लेते हैं। इससे आपका व्यवहार अधिक खतरनाक हो जाता है।

energy drinks

उन्होंने यह भी कहा कि, बाकी तीन अध्ययनों में भी बताया गया है कि इससे आपके घायल हो जाने की संभावना बढ़ सकती है। उन्होंने कहा, 'शराब पीने से चोट लगने या घायल होने जैसे कारक जुड़े हुए हैं और कई शोध ने सुझाव दिया है कि जो लोग इन कारकों को जानते हैं, उन्हें शराब, खासकर शराब में एनर्जी डालकर पीने से बचना चाहिए।'

हालांकि, रोमेर ने बताया कि इस क्षेत्र में अनुसंधान की कमी है और अध्ययन में व्यापक परिवर्तनशीलता का विश्लेषण किया गया है। टीम के निष्कर्षों की पुष्टि के लिए अब और अधिक शोध की आवश्यकता है। परिणामों को जर्नल ऑफ़ स्टडीज ऑन अल्कोहल एंड ड्रग्स में प्रकाशित किया जा सकता है।

English summary

If you have been mixing your alcohol with energy drinks, please don't

According to a new research, mixing alcohol with highly caffeinated energy drinks could increase the risk of falls and injury.
Story first published: Saturday, June 10, 2017, 12:14 [IST]
Desktop Bottom Promotion