For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानें, कौन से नट्स खाने चाहिये किस टाइम?

|

नट और बीजों को स्‍नैक्‍स के रूप में करने के लिये सबसे अच्‍छा माना जाता है। दुनिया भर के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने हमारे शरीर के लिये मेवों के बारे में बड़े बड़े शोध किये हैं।

हेल्‍दी फूड की बात करें तो मेवों का कोई जवाब नहीं है। अगर आप सोंचते है कि मवों में फैट होता है तो आप बिल्‍कुल सही हैं, लेकिन ये फैट हमारे शरीर के लिये काफी उपयोगी माना जाता है।

इसमें मौजूद कैलोरीज़ हमारे शरीर दृारा उपयोग कर ली जाती है। इसमें मौजूद प्राकृतिक शुगर हमारे शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाती। नट्स में लोहा, कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम जैसे विभिन्न मिनरल्‍स पाए जाते हैं। इसके अलावा इसमें विटामिन्‍स, फाइबर और फैट होते हैं, जो कि ओमेगा 3 फैटी एसिड और अनसैचुरेटेड फैट के रूप में पाए जाते हैं।

nuts

ये फैट्स हमारे शरीर को तुरंत एनर्जी देते हैं। इनमें मौजूद मिनल और विटामिन हमारे शरीर को अलग अलग काम करने के लिये शक्‍ति देते हैं।

इसमें कोई शक नहीं है कि मेवे हमारे शरीर के लिये कितने अच्‍छे होते हैं, लेकिन सीमा से ज्‍यादा खाने पर यह नुकसान भी पहुंचा सकते हैं।

ऐसे मेवे जिनमें ढेर सारा मिनरल और विटामिन पाया जाता है, उन्‍हें आप सुबह खाइये और वे मेवे जो पाचन में मिदद करते हैं, उन्‍हें रात मे खाइये। आइये अब जानते हैं कि कौन से मेवे हमें किस समय खाने चाहिये।

almond

1) सुबह:
बादाम
दिन का समय हमारे लिये काफी बिजी होता है क्‍योंकि उस दौरान हमारे सिर पर काफी काम रहता है। इस दौरान बहुत से लोग बादाम को नियमित रूप से खाना पसंद भी करते हैं। बादाम में विटामिन ई, राइबोफ्लेविन और मैगनीज़ होता है जो इम्‍यून सिस्‍टम को काम करने में मदद करते हैं और शरीर को इंफेक्‍शन से लड़ने में मदद करते हैं।

इससे हमारी बॉडी की कंडीशन अच्‍छी बनी रहती है इसलिये बादाम को हमेशा दिन में खाने की सलाह दी जाती है। आपको इसे खाने से पहले रात में कुछ बादाम को भिगो देना चाहिये और फिर उसे छील कर दिन में खाना चाहिये। एक्‍सपर्ट बताते हैं कि हमें रोज़ 10 भिगोए हुए बादाम खाने चाहिये।

pista

2) शाम
काजू और पिस्ता
काजू वसा में समृद्ध हैं जो आपको तत्काल ऊर्जा प्रदान करेगा। वे मुंह में बैक्टीरिया को भी नष्ट कर देते हैं और दाँत की सड़न को रोक देते हैं। इसमें मैंगनीज होता है जो रक्तचाप और मांसपेशियों की थकान दूर करने में मदद करता है।

दूसरी तरफ पिस्टा हार्ट के लिये बेहद स्वस्थ होता है। इन दोनों मेवों को शाम को ही खाना चाहिये क्योंकि इसमें मौजूद वसा आपके ऊर्जा को बढ़ावा देगी और आपकी सहनशक्ति में बढाएगी, जो आपको निश्चित रूप से एक कठिन दिन के बाद आवश्यकता होगी।

wlnut

3) रात
अखरोट, मुनक्‍का और खजूर
अखरोट में ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है। मुन्‍नके में डाइट्री फाइबर होता है। ये तीन मेवे पाचन क्रिया को ठीक रखने में मदद करते हैं। बहुत से लोंगो को पता नहीं होता है कि अखरोट कब खाने चाहिये? शाम को या फिर सुबह। लेनिक इसको खाने का बेस्‍ट टाइम होता है रात में।

ये मेवे आपको कब्‍ज से राहत दिलाएंगे। इनमें विटामिन और मिनरल्‍स होते हैं, जिससे रात भर आपकी स्‍किन और बॉडी की टिशू रिपेयर होंगी। इसलिये इसे रात में खाना सबसे बेहतर होगा।

दो मुनक्‍के के साथ 1 खजूर और 3-4 अखरोट को रात में खाने से आपको बेस्‍ट रिजल्‍ट दिख सकता है।

English summary

Know The Best Time To Consume Nuts

Nuts when consumed at the right time can be beneficial for your health. Know about the right time to consume nuts here on Boldsky.
Story first published: Tuesday, October 31, 2017, 10:24 [IST]
Desktop Bottom Promotion