For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वर्कआउट करने के ये 7 नियम कभी ना भूलें, वरना नहीं होगा कोई असर

|

आज कल लोग जिम में जा कर वर्कआउट करते हैं लेकिन उन्‍हें नहीं पता कि केवल वर्कआउट करने से ही फायदा नहीं मिलता बल्‍कि इसके लिये कुछ नियम भी फॉलो करने पड़ते हैं।

बॉडी बनाने की शुरूआत करने वालों के लिए 20 टिप्‍सबॉडी बनाने की शुरूआत करने वालों के लिए 20 टिप्‍स

अगर आप अच्‍छा वर्कआउट करते हैं लेकिन रूल्‍स को फॉलो नहीं करते तो आपका किया गया वर्कआउट बेकार जाएगा। हमारी मासपेशियों को किन किन पोषण की जरुरत है या फिर उन्‍हें कितना आराम चाहिये, यह जानना काफी जरुरी है।

Muscle Building Tips: 8 Things You Should Do Before Every Workout

साथ ही क्‍या आप व्‍हे प्रोटीन का सेवन करते हैं भी या नहीं, ये जानना भी काफी जरुरी है। यदि आप भारी वर्कआउट करने के बाद जिम से निकल कर सीधे तला-भुना खा लेते हैं तो भी यह ठीक नहीं।

मसल्‍स बनाने के 15 आसान तरीकेमसल्‍स बनाने के 15 आसान तरीके

ये असावधानियां आपके शरीर को नुकसान पहुंचाती हैं। आगे हमने कुछ ऐसी ही बातो का जिक्र किया है, जिसको आप दिमाग में रख कर अपने वर्कआउट का फायदा उठा सकते हैं।

Warm up - stretching exercises before workout | क्यों ज़रूरी है वार्मअप और स्ट्रेचिंग | Boldsky
 स्‍ट्रेचिंग करना ना भूलें

स्‍ट्रेचिंग करना ना भूलें

वर्कआउट करने के बाद मसल्‍स को स्‍ट्रेच करना ना भूलें। इससे मसल्स को रिकवर करने और लचीला बनाने में मदद मिलती है।

 वर्कआउट करने से पहले कुछ खाएं

वर्कआउट करने से पहले कुछ खाएं

खाली पेट वर्कआउट नहीं करना चाहिये। वर्कआउट करने के दौरान शरीर में स्‍टैमिना बना रहे इसके लिये प्रोटीन बार या फिर ब्‍लैक कॉफी पी कर जाएं।

कार्डियो ज्यादा न करें

कार्डियो ज्यादा न करें

बॉडी वेट एक्सरसाइज के बाद अगर आप 20 से 30 मिनट तक कार्डियो एक्सरसाइज कर रहे हैं तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन यदि इससे ज्यादा देर तक कार्डियो करते हैं तो आपको शारीरिक और हार्मोनल समस्या हो सकती है।

वर्कआाउट के बाद खाली पेट न रहें

वर्कआाउट के बाद खाली पेट न रहें

वर्कआउट के बाद ज्‍यादा देर खाली पेट ना रहें। बल्‍कि 15-20 मिनट के बाद पेट में जरुर कुछ डालें, जिससे आपकी मसल्‍स को ताकत मिले और आप दूसरे दिन के लिये तैयार हो सके।

 व्हे प्रोटीन का प्रयोग करें

व्हे प्रोटीन का प्रयोग करें

वर्कआउट के बाद व्हे प्रोटीन पिएं। यह आपके मसल सेल्स को जरूरी अमीनों एसिड अन्य प्रोटीन पदार्थों की तुलना में तेजी से देता है।

फैट का सेवन ना करें

फैट का सेवन ना करें

अगर आप वजन कम करने के लिये वर्कआउट कर रहे हैं तो फैट युक्‍त पदार्थ का सेवन करने से बचें। यह बहुत ही धीमी गति से पचता है।

सप्‍लीमेंट्स खाना ना भूलें

सप्‍लीमेंट्स खाना ना भूलें

हमेशा डाइट में आपको हर पोषण मिल जाए यह जरुरी नहीं है। सप्‍पलीमेंट लेने से आपको सभी पोषक तत्व एक साथ मिल जाते हैं। बाजार में उपलब्ध सप्लीमेंट का सेवन उचित मात्रा में वर्कआउट के पहले या बाद में करें।

English summary

Muscle Building Tips: 7 Things You Should Do Before Every Workout

Get the most out of your training efforts by incorporating these practices into your pre-workout regimen.
Desktop Bottom Promotion