For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Navratri Fasting: क्‍या नवरात्रि में पी सकते हैं कॉफी, जाने यहां सही जवाब

|

कई लोग अक्सर सुबह-सुबह उठ कर कॉफी पीते हैं। ऐसे में वे अक्‍सर खुद से दूसरों से यह सवाल करते हैं कि क्‍या नवरात्रि व्रत के भी दौरान वे कॉफी का सेवन कर सकते हैं या नहीं?

नवरात्रि के दौरान अनाज, नमक, मांसहारी भोजन, शराब, प्याज, लहसुन के साथ अन्य कई चीजों के सेवन को वर्जित माना जाता है, जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। जिसके कारण लोग व्रत के दौरान क्या खाएं और क्या न खाएं इसे लेकर कंफ्यूज रहते हैं।

Drink Coffee During Fast

बहुत से लोंगो के अपने अपने तर्क हैं। कई लोगों का मानना हैं कि नवरात्रि में केवल चाय का ही सेवन करना चाहिए, जबकि कॉफी प्रेमी नवरात्रि में भी इसका सेवन करने से परहेज नहीं करते। हैं ऐसे में आइए जानते है कि नवरात्रि में कॉफी का सेवन सही है या नहीं।

जिन्‍हे नवरात्री के व्रत में होती है एसिडिटी, वे जरुर पढ़ें...जिन्‍हे नवरात्री के व्रत में होती है एसिडिटी, वे जरुर पढ़ें...

Navratri: व्रत में खाली पेट न खाएें ये चीज़ें | Food should not eat empty stomach during vrat Boldsky

नवरात्रि वह समय है जिसमें मांसहारी भोजन और अनाज का सेवन न करके व्यक्ति अपने शरीर को शुद्ध करता है। तो इस दौरान चाय और कॉफी जैसे पेय पदार्थो का सेवन किया जा सकता है।

Navratri 2017: Can We Drink Coffee During Navratri Fast2

यदि आपको व्रत मे कॉफी पीनी है तो कोशिश करें कि पैक्‍ड और प्रोसेस्ड पेय पदार्थ का सेवन ना करें क्‍योकि उसमें कई कृत्रिम एजेंट होते हैं। नवरात्रि उपवास में बदलते मौसम को ध्यान में रखकर पालन किया जाता है।

इस मौसम में शरीर को कई संक्रमण से बचाने के लिए, कुछ चुनिंदा खाद्य पदार्थो को अपनी डाइट में शामिल करें, जिसमें से कॉफी भी है।

English summary

Navratri : Can We Drink Coffee During Navratri Fast

The answer is not that simple. While some people believe that only tea is allowed to be consumed during the fasting period, coffee lovers stand against the claim.
Desktop Bottom Promotion