For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पपीता खाने के है बहुत से नुकसान, खाने के पहले जान ले ये बातें

पपीता खाने वाले हो जाए सावधान, हो सकती है ये गंभीर समस्याएं

By Salman khan
|

फल हमारे शरीर के लिए बहुत ज्यादा जरूरी होते है। कई लोग हर तरह के फलों का रोजाना सेवन करते है। यदि आपसे कहा जाए कि पपीता एक ऐसा फल जिसको खाने से आपको कई तरह के नुकसान हो सकते है।

तो आपको यकीन नही होगा पर ये सच है। आइए जानते हैं पपीता खाने से शरीर को क्या-क्या नुकसान हो सकते है.....

गर्भपात होने के चांस बढ़ जाते है

गर्भपात होने के चांस बढ़ जाते है

आपने घर के बड़े बुजर्गों के मुंह से ये बात जरूर सुनी होगी कि गर्भधारण के समय गर्भवती महिलाओं को पपीते का सेवन नहीं करना चाहिए।

क्यूंकि पपीता गर्भाशय को संकुचित कर देता है जिससे गर्भपात का खतरा बढ़ जाता है।

गले को नुकसान हो सकता है

गले को नुकसान हो सकता है

अगर आपने एक दिन में कई बार पपीता खाया तो आपके गले में कई तरह की समस्या हो सकती है।

 ब्रेस्टफीडिंग कराती है तो रहें सावधान

ब्रेस्टफीडिंग कराती है तो रहें सावधान

जब आप मां बनती है तो उसके शुरुआती समय में पपीते को बिल्कुल हाथ नहीं लागाना चाहिए।

पपीते में पपेन नाम का एक पदार्थ होता है जो आपके शिशु के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।

एलर्जी होने की संभावना

एलर्जी होने की संभावना

पपीता खाने से आपके शरीर में एलर्जी हो सकती है। पपीते में लेटेक्स नाम का एक पदार्थ होता है जो आपके शरीर के एलर्जी से ग्रसित कर सकता है।

ब्लडप्रेशर के मरीज ना खाएं पपीता

ब्लडप्रेशर के मरीज ना खाएं पपीता

आपको बीपी की शिकायत है और आप दवा का सेवन करते है, तो आपको सावधान हो जाना चाहिए क्यूंकि ये बीपी की दवाइयों के लिए खतरनाक है।

हालांकि शुगर के मरीज को पपीता फायदा करता है।

English summary

Papaya is harmful to your health

If you are told that papaya is such a fruit that you can cause many types of harm. Let's know what can damage the body by eating papaya
Desktop Bottom Promotion