For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नाश्ता नहीं करने से आपके पेट में हो सकती है पथरी

By Lekhaka
|

नाश्ता नहीं करने से कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, जिनमें ऊर्जा की कमी भी एक है। लोगों को आमतौर पर किन्हीं वजहों से पथरी की समस्या हो जाती है।

लेकिन चीन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। चीन में डॉक्टरों ने 45 साल की चेन नाम की महिला के पेट से करीब 200 पथरियां निकाली हैं।

इस महिला का कहना है कि उन्हें पिछले 10 सालों से पेट दर्द की समस्या थी लेकिन वह ऑपरेशन से इतना डरती थीं कि उन्होंने इसे नजरअंदाज किया।

 Skipping Breakfast Can Lead To Gallstones Formation

चेन ने गुआंजी अस्पताल में डॉक्टरों की मदद ली जहां जांच में पता चला कि उनके गॉल ब्लैडर में कई पथरियां हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ये सालों से बढती आई हैं। डॉक्टरों ने आखिरकार ऑपरेशन करके इन्हें निकाल दिया। इनमें से कुछ पथरियां अंडे के आकार जितनी बड़ी थीं।

जनरल सर्जन डॉक्टर कुआन वेई का कहना है कि चेन के नाश्ता न करने की आदत की वजह से ही उनको पथरी की समस्या शुरू हुई होगी।

चेन ने बताया कि पिछले 8 सालों में उन्होंने कभी नाश्ता नहीं किया। डॉक्टरों ने बताया कि चेन के बाइल डक्ट और गॉल ब्लैडर में ढंग से खाना न खाने की वजह से ही ये पथरियां बन गई होंगी।

English summary

Skipping Breakfast Can Lead To Gallstones Formation

Skipping breakfast is not healthy. Know what happens when you skip breakfast.
Story first published: Monday, July 24, 2017, 22:21 [IST]
Desktop Bottom Promotion