For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

किसी जादुई दवाई से कम नहीं ये प्‍याज के छिलके

|

हर सब्‍जी के छिलके को फेकना सही नहीं होता, खासकर के प्‍याज के छिलके को। अधिकतर लोग प्‍याज के छिलकों को छील कर फेक देते हैं क्‍योंकि उन्‍हें इसके स्‍वास्‍थ्‍य लाभ के बारे में नहीं पता होता।

हालांकि यह सच है कि प्याज के छिलकों को सीधे खाना भी नहीं चाहिए लेकिन आप इसका कई अन्य तरीकों से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद है। तो चलिए आपको बताते हैं कि प्याज के छिलकों का इस्तेमाल सेहत के लिए कैसे फायदेमंद होता है।

 हेयर कंडीशनर की तरह इस्तेमाल:

हेयर कंडीशनर की तरह इस्तेमाल:

नहाते समय बालों को अच्छे से धो लेने के बाद उसे प्याज के छिलकों वाले पानी से कुछ देर साफ़ करें। इससे बाल एकदम मुलायम और चमकदार हो जाते हैं।

कोलेस्ट्रॉल कम करने में मददगार :

कोलेस्ट्रॉल कम करने में मददगार :

जी हां, प्याज के छिलके बॉडी के कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी कम करने में मदद करते हैं। इसके लिए भी रात भर उन छिलकों को पानी में भियोयें रखें और फिर रोजाना उस पानी को पियें। अगर आपको प्याज वाले पानी का स्वाद एकदम अच्छा नहीं लग रहा है तो उसमें शहद या चीनी मिलाकर पियें।

पेट के इन्फेक्शन से बचाव :

पेट के इन्फेक्शन से बचाव :

प्याज के छिलकों में एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं जो कि पेट में होने वाले इन्फेक्शन में आराम दिलाते हैं। इसके लिए भी प्याज के छिलकों को पानी में भिगोएं और रोजाना उस पानी का सेवन करें।

कैंसर से बचाव :

कैंसर से बचाव :

प्याज के छिलकों में एंटी-ऑक्सीडेंट की मात्रा अधिक होती है और इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं। इसके अलावा इसमें पाये जाने वाला ‘क्वेरसेटिन' नामक एंजाइम कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोकता है। आप इन प्याज के छिलकों की चाय भी बना सकते हैं और रोजाना सोने से पहले इस चाय का सेवन करें।

गला खराब:

गला खराब:

पानी में प्याज के छिलके उबाले और फिर उसे छाने। इस पानी से गरारे करने पर गले को अराम मिलेगा और खराश जल्दी दूर हो जाएगी।

ब्लड प्रेशर कम करता है

ब्लड प्रेशर कम करता है

प्याज के छिलके में क्वैरसेटीन नाम के फ्लेनोवोल की भारी मात्रा होती है जो ब्लड प्रेशर को कम करने में सहायक होता है।

English summary

Surprising health Benefits Of Onion Skin

While onions are a good source for antioxidants, the skin actually has more antioxidants than the onion itself. Lets know the health benefits of Onion skin...
Story first published: Thursday, September 21, 2017, 12:48 [IST]
Desktop Bottom Promotion