For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कुछ ही हफ़्तों में वजन कम करना चाहते हैं तो फॉलो करें इस वाटर डाइट चार्ट को

इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि वाटर डाइट का कैसे इस्तेमाल करें और इसके लिए किन किन चीजों को शामिल करें।

By Lekhaka
|

वजन कम करने के लिए लोग रोजाना नए नये तरीके और ट्रीटमेंट अपनाते हैं लेकिन फिर भी कुछ लोगों को यह शिकायत रहती है कि लाख कोशिशों के बावजूद भी उनका मोटापा कम नहीं हो रहा है। अगर आप भी ऐसी किसी समस्या से गुज़र रहें हैं तो परेशान ना हों। हम आपको एक ख़ास डाइट टिप्स बता रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से अपना वजन कम कर सकते हैं।

हम बात कर रहे हैं वाटर डाइट की, इसकी मदद से बहुत तेजी से वजन कम होता है। आपको बता दें कि हमारे शरीर में लगभग 70% पानी ही होता है इसलिए जब आप पानी पीते हैं तो इससे शरीर का पाचन और बेहतर होता है साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ता है।

इस बात का ध्यान रखें कि आप वाटर डाइट को लम्बे समय तक लगातार ना अपनाएं बल्कि हफ्ते में सिर्फ एक दिन इस डाइट को फॉलो करना पर्याप्त है।

इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कि वाटर डाइट का कैसे इस्तेमाल करें और इसके लिए किन किन चीजों को शामिल करें।

नाश्ता :

नाश्ता :

नाश्ते में एक गिलास पानी और साथ में चाय या जूस पियें। इसके अलावा आप जितना फल खा सकते हैं और जितनी अधिक मात्रा में फलों का जूस पी सकते हैं पी लें। इसके लिए नाश्ते में अलग अलग तरह के फल और ड्रिंक को शामिल करें जिससे स्वाद भी बना रहे।

लंच :

लंच :

दोपहर में खाना खाने से कुछ देर पहले एक गिलास पानी पियें। इसके बाद लंच में कच्ची सब्जियां खाएं। सब्जियों का स्वाद बढ़ाने के लिए उसमें सिरका, ऑयल, नींबू और कुछ मसालें डालें। आप इसमें ऑलिव ऑयल भी डाल सकते हैं। लंच में सेलेरी, लेटस, गाजर, शिमला मिर्च, खीरा, प्याज और टमाटर जैसी संब्जियों को शामिल करें।

स्नैक :

स्नैक :

शाम को स्नैक में एक गिलास पानी और ग्रीन टी या जूस पियें। इसके अलावा एक गिलास दूध, या दही या फिर 30 ग्राम पनीर खाएं और साथ में एक कटोरी फल भी खाएं।

डिनर:

डिनर:

डिनर में लगभग 100 ग्राम मीट या 150 ग्राम फिश या एक उबला हुआ अंडा खाएं और उसके साथ में कुछ हरी सब्जियां और फल भी खाएं। खाने के कुछ देर बाद फिर भरपूर मात्रा में पानी पियें।

यकीन मानिए इन डाइट को फॉलो करने से आपकी पूरी बॉडी डीटॉक्स हो जाती है और वजन तेजी से कम होने लगता है। हफ्ते में सिर्फ एक दिन इस डाइट चार्ट को अपनाना बहुत ही फायदेमंद है।

English summary

Water Diet To Lose Weight Fast

Water diet is considered as the best diets to lose weight. Read to know how to make use of water diet to lose weight.
Story first published: Thursday, July 13, 2017, 11:25 [IST]
Desktop Bottom Promotion