For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रोज़ 1 कप प्याज़ की चाय पीने से होंगी ये 6 बीमारियां दूर

|
Onion Tea, प्याज़ की चाय | Health Benefits | कैंसर का बेजोड़ इलाज प्याज की चाय | BoldSky

प्‍याज हमारी सेहत के लिहाज़ से काफी अच्‍छा माना जाता है। आप इसे खाने में सलाद के रूप में खाइये या फिर इसे सब्‍जी के मसाले में पका कर खाइये, यह हर रूप से आपकी सेहत को सुधारने में मदद करता है। प्‍याज खाने से कब्‍ज की समस्‍या, कोलेस्‍ट्रॉल, एनीमिया या फिर चाहे जो बीमारी हो, वह सब ठीक हो जाती है।

अगर आप अपने स्‍वास्‍थ्‍य को और ज्‍यादा निखारने की सोंच रहे हैं तो प्‍याज़ की चाय पीना शुरु कर दीजिये। हमें आशा है कि आप इस तरह की चाय को कापी पसंद करेंगे। वैसे तो हर तरह की चाय के अपने अलग-अलग तरह के स्वास्थ्यवर्धक गुण होते ही हैं पर प्‍याज की चाय कुछ ज्‍यादा ही हेल्‍दी मानी जाती है। अगर डॉक्टर की सलाह के बाद इसे पिया जाए तो कई हेल्थ प्रॉब्लम्स में फायदा हो सकता है। आपकी

जानकारी के लिये बता दें कि प्‍याज़ बैंगनी रंग की होनी चाहिये, सफेद रंग की प्‍याज असर नहीं करती। आज हम आपको प्याज की चाय के कई गुणों के बारे में विस्तार से बाताएंगे जिसे पढ़ कर आप जरुर सोंच में पड़ जाएंगे। साथ ही इसे बनाने का तरीका भी सफझाएंगे।

 प्याज की चाय बनाने की विधि

प्याज की चाय बनाने की विधि

  • एक प्याज को अच्छी तरह से धो कर महीन काट लें और फिर इसे ऐसे की 10 मिनट तक कटा छोड़ दें।
  • अब पानी को ज्‍यादा गरम कर लें, पानी को उबालना नहीं है।
  • फिर गरम पानी में कटी प्‍याज डालें और 15 मिनट के लिये ऐसे ही रखें।
  • अब प्याज की चाय को छानकर पी लें।
  • नोट- ये चाय प्रेगनेंट महिला और दूध पिलानेवाली मां को न दें।

    1. य‍ह कैसे काम करता है

    1. य‍ह कैसे काम करता है

    प्‍याज को काट कर गरम पानी में भिगोने से उसके छिलके के अंदर का कम्‍पाउंड निकल जाता है। वैसे कच्‍ची प्‍याज खाने से भी आपको यही सेम फायदा मिलता है। लेकिन कुछ लोंगो को कच्‍ची प्‍याज हजम नहीं होती और या तो उनका पेट खराब हो जाता है और या फिर पेट में गैस बनने लगती है। वहीं प्‍याज की चाय पीने से आपके शरीर के पेट की सारी बीमारियां ठीक हो जाएंगी।

    2. हाइपरटेंशन के खतरे को कम करती है

    2. हाइपरटेंशन के खतरे को कम करती है

    प्याज़ की चाय प्याज़ के छिलके से बनाई जाती है। इसके बाहरी स्तर में उच्च मात्रा में क्वेरसेटिन नाम का पिग्मेंट होता है जिसके कई तरह के औषधीय गुण होते हैं। ये धमनी में रक्त का थक्का बनने से रोककर हाइपरटेंशन के खतरे को कम करने के साथ अनिद्रा की बीमारी से भी कुछ हद तक राहत दिलाता है।

    3. कैंसर से बचाए

    3. कैंसर से बचाए

    प्‍याज की चाय कैंसर के सेल्‍स को बढ़ने से रोकती है और कोलोन कैंसर को ठीक करने में सहायक होती है। क्वेरसेटिन में एन्टी कैंसरकारी गुण होने के कारण ये फ्री रैडिकल्स को नष्ट करने में मदद करती है।

    4. पाचन क्रिया को ठीक करती है

    4. पाचन क्रिया को ठीक करती है

    प्‍याज में काफी ज्‍यादा फाइबर होता है जो कि कोलोन को साफ करने में मदद करता है। ये फाइबर्स आंत से टॉक्‍सिन को बाहर निकालने में मदद करता है।

     5. टाइप-2 डायबिटीज

    5. टाइप-2 डायबिटीज

    एक अध्ययन के अनुसार प्याज में ग्लूकोज प्रतिक्रिया को बेहतर करके इन्सुलिन रेजिटेंट को बढ़ाकर टाइप-2 डायबिटीज में राहत दिलाने में मदद करता है। प्‍याज की चाय फ्री रेडिकल्स को नष्ट करने में मदद करती है।

    6. Insomnia दूर करे

    6. Insomnia दूर करे

    इसके अलावा अगर नींद ना आने की समस्या से परेशान हैं तो प्याज की चाय बहुत फायदा करती है। इसे दिन में एक बार पिएं, फर्क दिखेगा।

     7. सर्दी-जुकाम से बचाए

    7. सर्दी-जुकाम से बचाए

    इन दिनों मौसम बदलने की वजह से लोंगो को सर्दी जुखाम काफी हो रहा है। प्याज में विटामिन सी के अलावा ऐसे कई औषधिय गुण पाए जाते जो बाहरी सक्रंमण को दूर करके हमें सर्दी-जुकाम से बचाता है।

English summary

What is Onion Tea? Health Benefits of Onion Tea

Never heard about onion tea? Here is why you need to try it for good health.
Story first published: Wednesday, November 22, 2017, 14:46 [IST]
Desktop Bottom Promotion