For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आलसी और सुस्‍त लोग भी आराम से वजन कम कर सकते हैं, बस इन चीज़ों को मिला कर खाएं

|

अगर आप हर वक्‍त डाइट पर रहती हैं तो आप समझ सकती होंगी कि वजन कम करने के लिये कितनी कड़ी डाइट की जरुरत होती है। जहां सही आहार खाने से वजन कम हेाता है वहीं सही तरह के फूड कॉम्‍बिनेशन को खाने से वजन और तेजी से कम होना शुरु हो जाता है। इनसे आपको भूख कम लगेगी और आपका वजन भी नहीं बढ़ेगा।

10 Weirdest Food Combos That Actually Help In Weight Loss

कुछ ऐसे आहार होते हैं जिन्हे खाने से आप ज्यादा मोटे, पेट में गैस, पानी की कमी और थकान होने लगती है। आपका पेट कितना ठीक है यह आपके पाचन तंत्र से पता चलेगा साथ ही इससे आपको वजन कम करने में भी मदद मिलेगी।

आपके अच्छे पाचन तंत्र से आपके अच्छे स्वास्थ का पता चलता है। इसीलिए आज हम इस आर्टिकल में यह बातएंगे कि कुछ खाद्य पदार्थीं को साथ में मिला कर खाने से कैसे आसानी से वजन कम होता है।

#1. सेब + अखरोट

#1. सेब + अखरोट

आपने इन दोंनो चीजों को एक साथ कभी ट्राई नहीं की होगी, है ना? खैर अब समय आ चकुा है कि आप इन दोंनो का सलाद बनाएं और फटा फट खा जाएं। इससे आपकी कमर कम होगी और क्‍योंकि इसमें बहुत ही कम फैट होता है और ढेर सारे मिनरल्‍स होते हैं। सेब से अच्‍छा फाइबर आपको किसी आहार में नहीं मिल सकता। तो अगर आपको पेट की बढती चर्बी कम करनी हो तो इन दोंनो चीजों को एक साथ खाएं।

 #2. रसभरी + दही

#2. रसभरी + दही

क्‍या आप बहुत ज्‍यादा ओवरवेट हैं और क्‍या शरीर में सबसे ज्‍यादा पेट ही उभरा हुआ है? अगर आप बिना जिम जाए हुए वजन कम करना चाहते हैं तो रसभरी और दही को कुछ दिनों के लिये खाइये। रसभरी में मौजूद ढेर सारा फाइबर आपको मोटापे से छुटकारा दिलाएगा।

#3. अंडे + काली मिर्च

#3. अंडे + काली मिर्च

हमें पता है कि अंडे में ढेर सारा प्रोटीन होता है जो कि मसल मास बनाने में काफी मदद करता है। वे लोग जो बॉडी बनाना चाहते हैं उन्‍हें तो रोज 4 अंडे अपनी डाइट में शामिल करना चाहिये। लेकिन अगर आप अंडे को काली मिर्च के साथ खाएंगे तो आपका वजन काफी जल्‍दी कम होगा। काली मिर्च में विटामिन सी होता है और अंडे में प्रोटीन मौजूद होता है। इन दोंनो को मिला कर खाइये।

#4. केला + पालक

#4. केला + पालक

केला खा कर पेट आराम से भर जाता है। अगर आप इस भारी भोाजन के साथ लो फैट फूड खाएंगे तो आपको शरीर में फाइबर मिलेगा और शरीर से फैट बर्न होने लगेगा। इन दोंनो को साथ में लेने से फैट बर्न होता है।

#5. दही + दालचीनी

#5. दही + दालचीनी

जब बात वेट लॉस की आती है तो हमने सुना है कि दही बहुत ही अच्‍छी होती है। लेकिन जब इसे दालचीनी के साथ मिला कर खाया जाए तो यह और भी ज्‍यादा हेल्‍प करती है। यह शरीर में जमा हुआ फैट को पिघलाने का काम करती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट इंसुलिन के लेवल को बैलेंस करने में मदद करता है और मोटापे को कम करता है।

#6. कॉफी + दालचीनी

#6. कॉफी + दालचीनी

हो सकता है कि आपको यह कॉम्‍बिनेशन काफी अजीब लग रहा हो। अब जब आप कभी भी अपनी कॉफी बनाएं तब उसमें दालचीनी डालना न भूलें। दालचीनी में ढेर सारा एंटीऑक्‍सीडेंट हेाता है जो कि इंसुलिन को बैलेंस करता है। शरीर में अलग अलग भागो में जमा फैट को यह काफी हद तक दूर करता है।

#7. सेब + डार्क चॉकलेट

#7. सेब + डार्क चॉकलेट

डार्क चॉकलेट किसे पसंद नहीं है भला? क्‍या आप जानते हैं कि सेब की स्‍लाइस को डार्क चॉकलेट में डिप कर के खाने से शरीर को एंटीऑक्‍सीडेंट मिलता है और वेट लॉस जल्‍दी होता है। सेब के अच्‍छे फाइबर होते हैं जो कि वेट लॉस के प्रोसेस को कम करते हैं।

#8. बींस + कॉर्न

#8. बींस + कॉर्न

अध्ययन से पता चला है कि बींस युक्त आहार से वजन आसानी से कम होता है। वहीँ कॉर्न में स्टार्च होता है, जो कार्बोहाइड्रेट भरपूर है और यह आंतों और प्रतिरक्षा प्रणाली के लिए अच्छा होता है। इसे खाने से फिगर मेन्टेन रहता है।

 #9. ग्रीन टी + नींबू का रस

#9. ग्रीन टी + नींबू का रस

ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जिन्हें कैटिंस कहा जाता है। नींबू जैसे खट्टे फल का रस ग्रीन टी में डाल कर पीने से कैटिंस कम हो जाता हैजिससे पचाने में आसानी होती है।

 #10. हल्दी + काली मिर्च

#10. हल्दी + काली मिर्च

हल्दी का प्रयोग बहुत सारी करी को बनाने में किया जाता है और इसमें जब काली मिर्च मिला दी जाती है तो इससे शरीर में बायोअवेलबिलिटी यानी इन दोनों को साथ में खाने से शरीर में फुर्ती आती है।

English summary

10 Weirdest Food Combos That Actually Help In Weight Loss

Did you know that if you combine some random from those, it might help you in losing weight? Don’t believe us, do you? We will enlist such weirdest food combinations that might help in your weight loss.
Story first published: Wednesday, March 7, 2018, 18:54 [IST]
Desktop Bottom Promotion